कानपुर: शहर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में बुधवार से आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुई यूपी टी-20 लीग के पहले मुकाबले में नोएडा सुपर किंग्स की टीम ने कानपुर सुपर स्टार की टीम को 16 रनों से हरा दिया. नोएडा की टीम ने कानपुर की टीम को 170 रनों का लक्ष्य दिया था. हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर की टीम के खिलाड़ी 20 ओवर में आठ विकेट पर 153 रन ही बना सके.
नोएडा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 169 रनों का लक्ष्य दिया. सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए समर्थ सिंह ने 58 गेंदों पर पहला अर्धशतक लगाते हुए 91 रनों की धुआंधार पारी खेली. समर्थ ने स्टेडियम के चारों ओर शॉट्स लगाए. उनका साथ अल्मास शौकत ने दिया.
वहीं, जब कानपुर की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो कानपुर की टीम में एस रिजवी ने 22 गेंदों में 41 रन बनाए. एक समय कानपुर की टीम ने 10 ओवरों में तीन विकेट पर 76 रन बना लिए थे, तब तक लग रहा था, कि कानपुर की टीम मैच में वापस आएगी. हालांकि, उसके बाद कानपुर की टीम के विकेट गिरते गए और टीम पहले मुकाबले में हार गई.
समर्थ सिंह मैन ऑफ मैच: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में जैसा कहा जा रहा था, कि पिच बल्लेबाजों का साथ देगी, ठीक वैसा हुआ भी. समर्थ सिंह ने आतिशी बल्लेबाजी की मगर, उसके बाद काफी हद तक नोएडा की टीम को मैच जिताने में भारतीय टीम के स्विंग मास्टर कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने अपनी अहम भूमिका निभाई. भुवी ने चार ओवरों में महज 16 रन देकर दो विकेट झटके. हालांकि मैन ऑफ द मैच का खिताब समर्थ सिंह के नाम रहा.
ये भी पढ़ेंः कानपुर में हुआ यूपी टी- 20 लीग के मैच का धमाकेदार आगाज, देखे तस्वीरें...