ETV Bharat / sports

Sachin Tendulkar : इस दिग्गज ने की कैमरून ग्रीन की तारीफ, कहा- अपने ईगो को रास्ते का रोड़ा नहीं बनने दिया - IPL 2023

Sachin Tendulkar On Cameron Green : दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कैमरून ग्रीन की सराहना की है. उन्होंने कहा कि कैमरून ने अपने ईगो को अपने करियर में रुकावट नहीं बनने दिया.

Sachin Tendulkar Cameron Green
सचिन तेंदुलकर कैमरून ग्रीन
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 1:14 AM IST

Updated : Apr 20, 2023, 1:22 AM IST

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2023 के 25वें मैच में कैमरून ग्रीन की शानदार बल्लेबाजी की खूब तारीफ की है. इस मुकाबले में कैमरून ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 64 रन की पारी खेली. उनकी बैटिंग देखकर सचिन ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कैमरून ने अपने ईगो को अपने रास्ते में नहीं आने दिया. उनके अभियान की मुश्किल शुरुआत हुई थी.

सचिन तेंदुलकर ने बताया कि कैमरून ग्रीन की आईपीएल में अच्छी शुरूआत नहीं हुई थी. उन्होंने पहले चार मैचों में 5, 12, नाबाद 17 और 1 रन ही बनाया था. लेकिन उन्होंने मंगलवार 18 अप्रैल को खेले गए मैच में 40 गेंदों में 64 रन की नाबाद पारी खेली. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं, अपने टारगेट को पूरा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद 19.5 ओवर में 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

सचिन तेंदुलकर ने ईगो के बारे में बात करते हुए कहा कि ईगो ऐसी चीज है जो आपको हमेशा गलत चीजें करने के लिए प्रेरित करती है. लेकिन कैमरून ग्रीन ने अपने ऊपर इसको हावी नहीं होने दिया. ग्रीन ने मुंबई इंडियंस के हित में सही दिशा का चयन किया. वह एक खराब शॉट भी खेल सकते थे और अगर कैमरून आउट हो जाते तो हम 192 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच पाते. उनके प्रयास के लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए. इस ऑस्ट्रेलियन आलराउंडर ग्रीन ने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए एडन मार्करम का विकेट झटका, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2023 के 25वें मैच में कैमरून ग्रीन की शानदार बल्लेबाजी की खूब तारीफ की है. इस मुकाबले में कैमरून ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 64 रन की पारी खेली. उनकी बैटिंग देखकर सचिन ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कैमरून ने अपने ईगो को अपने रास्ते में नहीं आने दिया. उनके अभियान की मुश्किल शुरुआत हुई थी.

सचिन तेंदुलकर ने बताया कि कैमरून ग्रीन की आईपीएल में अच्छी शुरूआत नहीं हुई थी. उन्होंने पहले चार मैचों में 5, 12, नाबाद 17 और 1 रन ही बनाया था. लेकिन उन्होंने मंगलवार 18 अप्रैल को खेले गए मैच में 40 गेंदों में 64 रन की नाबाद पारी खेली. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं, अपने टारगेट को पूरा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद 19.5 ओवर में 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

सचिन तेंदुलकर ने ईगो के बारे में बात करते हुए कहा कि ईगो ऐसी चीज है जो आपको हमेशा गलत चीजें करने के लिए प्रेरित करती है. लेकिन कैमरून ग्रीन ने अपने ऊपर इसको हावी नहीं होने दिया. ग्रीन ने मुंबई इंडियंस के हित में सही दिशा का चयन किया. वह एक खराब शॉट भी खेल सकते थे और अगर कैमरून आउट हो जाते तो हम 192 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच पाते. उनके प्रयास के लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए. इस ऑस्ट्रेलियन आलराउंडर ग्रीन ने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए एडन मार्करम का विकेट झटका, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.

पढ़ें- Cameron Green Maiden IPL Fifty : पिछले 4 मैचों में फेल रहे इस खिलाड़ी की फॉर्म में वापसी, मेडन IPL फिफ्टी जड़कर चमके

(आईएएनएस)

Last Updated : Apr 20, 2023, 1:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.