नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के साथ 2 दिन के प्रैक्टिस मैच के खत्म होने के दौरान वेस्टइंडीज के कई लोकल खिलाड़ियों की मदद की. इस दौरान मोहम्मद सिराज तो एक नए रूप में दिखे. उन्होंने वेस्टइंडीज के दो लोकल खिलाड़ियों को अलग अलग तरीके से मदद की. वहीं भारतीय टीम के बल्लेबाजों व गेंदबाजों ने खिलाड़ियों के साथ समय बिताते हुए उनके कई टिप्स भी दिए.
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ियों के साथ इंटरैक्शन का एक वीडियो बीसीसीआई में शेयर किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों की दरियादिली व युवा खिलाड़ियों की मदद करने की झलक दिख रही है.
-
Kind gestures 👌
— BCCI (@BCCI) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Autographs ✍️
Selfies 🤳
Dressing room meets 🤝#TeamIndia make it special for the local players and fans in Barbados 🤗 #WIvIND pic.twitter.com/TaWmeqrNS6
">Kind gestures 👌
— BCCI (@BCCI) July 7, 2023
Autographs ✍️
Selfies 🤳
Dressing room meets 🤝#TeamIndia make it special for the local players and fans in Barbados 🤗 #WIvIND pic.twitter.com/TaWmeqrNS6Kind gestures 👌
— BCCI (@BCCI) July 7, 2023
Autographs ✍️
Selfies 🤳
Dressing room meets 🤝#TeamIndia make it special for the local players and fans in Barbados 🤗 #WIvIND pic.twitter.com/TaWmeqrNS6
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक खिलाड़ी को अपना बैट, तो दूसरे खिलाड़ी को अपना जूता भी देकर उसका उत्साह बढ़ाने की कोशिश की और उसके साथ तस्वीर भी खिंचवाई. इतना ही नहीं प्रैक्टिस सेशन के बाद स्थानीय खिलाड़ियों को विराट कोहली और उनके अन्य साथी ऑटोग्राफ दे देते हुए नजर आए.
बीसीसीआई के द्वारा शेयर करेंगे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारतीय खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ियों को बैटिंग और बॉलिंग की जरूरत के हिसाब से किस तरह से टिप्स दे रहे हैं. ईशान किशन किसी बल्लेबाज को बैटिंग के बारे में बता रहे थे, तो वहीं भारत के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में शुमार रविचंद्रन अश्विन गेंदबाज को स्पिन गेंदबाजी के तौर-तरीके भी बता रहे थे.
वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की मदद करने के बाद शेयर किए गए वीडियो में मोहम्मद सिराज ने बताया कि स्थानीय खिलाड़ियों ने 2 दिन तक उनके साथ अच्छी मेहनत की, जिसके बदले में उन्होंने एक छोटा सा गिफ्ट देने का प्रयास किया है.