ETV Bharat / sports

अंडर-19 विश्व चैंपियन टीम के सदस्य ओस्तवाल और तांबे महाराष्ट्र की रणजी टीम में - all-rounder Kaushal Tambe

महाराष्ट्र की सीनियर चयन समिति ने स्पिनर विक्की ओस्तवाल और आलराउंडर कौशल तांबे पर भरोसा जताया है.

Maharashtra Ranji squad  Maharashtra Ranji Team  Sports News  अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम  रणजी ट्रॉफी टीम  U-19 world champion team  स्पिनर विक्की ओस्तवाल  आलराउंडर कौशल तांबे  खेल समाचार  Spinner Vicky Ostwal  all-rounder Kaushal Tambe  Sports News
Maharashtra Ranji squad
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 4:05 PM IST

पुणे: भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के दो सदस्यों बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल और आलराउंडर कौशल तांबे को महाराष्ट्र की रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया है. महाराष्ट्र की सीनियर चयन समिति ने ओस्तवाल और तांबे पर भरोसा जताया है.

बता दें, ओस्तवाल कैरेबिया में अंडर-19 विश्व कप के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल रहे, जबकि तांबे आफ स्पिनर और आक्रामक बल्लेबाज हैं, जिन्हें फिनिशर के रूप में जाना जाता है. महाराष्ट्र को इस शीर्ष घरेलू टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप जी में रखा गया है और टीम अपने लीग मैच 17 फरवरी से हरियाणा में खेलेगी.

यह भी पढ़ें: IPL Mega Auction: उभरते सितारों पर बड़ा दांव, कोलकाता से चेन्नई तक जानें टीमों की लेटेस्ट स्थिति

टीम की अगुआई अनुभवी अंकित बावने करेंगे, जबकि शीर्ष क्रम के आक्रामक बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को उप कप्तान बनाया गया है. महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमएसीए) ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने वाले रुतुराज गायकवाड़ रणजी ट्रॉफी के लीग चरण के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. एमएसीए ने बयान में कहा, राजवर्धन हांगरगेर का भी चयन हुआ था. लेकिन मां के बीमार होने के कारण वह लीग चरण में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

यह भी पढ़ें: Beijing Winter Olympics: आरिफ खान Giant Slalom में 45वें स्थान पर रहे

टीम: अंकित बावने (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, यश नाहर, पवन शाह, नौशाद शेख, आजिम काजी, विशांत मोरे, सत्यजीत बचाव, अवधूत दांडेकर, तरनजीत सिंह ढिल्लों, मुकेश चौधरी, अशाय पालकर, प्रदीप दाधे, दिव्यांग हिंगानेकर, यश शीरसागर, विशाल गिते, निकित धूमल, सिद्धेश वीर, मनोज इंगाले, विक्की ओस्तवाल और कौशल तांबे.

पुणे: भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के दो सदस्यों बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल और आलराउंडर कौशल तांबे को महाराष्ट्र की रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया है. महाराष्ट्र की सीनियर चयन समिति ने ओस्तवाल और तांबे पर भरोसा जताया है.

बता दें, ओस्तवाल कैरेबिया में अंडर-19 विश्व कप के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल रहे, जबकि तांबे आफ स्पिनर और आक्रामक बल्लेबाज हैं, जिन्हें फिनिशर के रूप में जाना जाता है. महाराष्ट्र को इस शीर्ष घरेलू टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप जी में रखा गया है और टीम अपने लीग मैच 17 फरवरी से हरियाणा में खेलेगी.

यह भी पढ़ें: IPL Mega Auction: उभरते सितारों पर बड़ा दांव, कोलकाता से चेन्नई तक जानें टीमों की लेटेस्ट स्थिति

टीम की अगुआई अनुभवी अंकित बावने करेंगे, जबकि शीर्ष क्रम के आक्रामक बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को उप कप्तान बनाया गया है. महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमएसीए) ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने वाले रुतुराज गायकवाड़ रणजी ट्रॉफी के लीग चरण के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. एमएसीए ने बयान में कहा, राजवर्धन हांगरगेर का भी चयन हुआ था. लेकिन मां के बीमार होने के कारण वह लीग चरण में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

यह भी पढ़ें: Beijing Winter Olympics: आरिफ खान Giant Slalom में 45वें स्थान पर रहे

टीम: अंकित बावने (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, यश नाहर, पवन शाह, नौशाद शेख, आजिम काजी, विशांत मोरे, सत्यजीत बचाव, अवधूत दांडेकर, तरनजीत सिंह ढिल्लों, मुकेश चौधरी, अशाय पालकर, प्रदीप दाधे, दिव्यांग हिंगानेकर, यश शीरसागर, विशाल गिते, निकित धूमल, सिद्धेश वीर, मनोज इंगाले, विक्की ओस्तवाल और कौशल तांबे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.