दुबई: वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर मार्लोन सैमुअल्स भ्रष्टाचार के मामले में फंस गए हैं. आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने उन्हें चार मामलों का आरोपी पाते हुए नोटिस थमाया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सैमुअल्स ने टी 10 लीग के दौरान भ्रष्टाचार रोधी नियम तोड़े. सैमुअल्स को आईसीसी की ओर से जारी हुए नोटिस का 14 दिनों के अंदर जवाब देना होगा. सैमुअल्स उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के साथ दो टी-20 विश्व कप जीते हैं.
यह भी पढ़ें: भाला उस्ताद नीरज चोपड़ा को अभिनव ने 'टोक्यो' नाम का पिल्ला भेंट किया
बता दें, वेस्टइंडीज ने साल 2012 और 2016 में विश्व कप जीता था. साल 2012 में भी वह टीम का हिस्सा थे और फिर साल 2016 में भी टीम में थे. उन्होंने दोनों विश्व कप में टीम को जीत दिलाने में बड़ा रोल निभाया था.
उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए कुल 67 मैच खेले हैं और 1 हजार 611 रन बनाए हैं. साथ ही 22 विकेट लिए हैं. वहीं टेस्ट में उन्होंने अपन देश के लिए 71 मैच खेले हैं और 41 विकेट लिए हैं और 3 हजार 917 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 207 मैच खेले हैं और 5 हजार 606 रन बनाने के साथ-साथ 89 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें: MCC Big Change: 'Batsmen' नहीं अब 'Batters' शब्द का होगा इस्तेमाल
ये हैं आरोप
2.4.2 के तहत एंटी करप्शन आधिकारी को ऐसे किसी काम के एवज में गिफ्ट, पैसे, आदि फायदों की जानकारी न देना शामिल है, जिससे खेल की बदनामी हो. वहीं 2.4.3 में ऐसी किसी मेजबानी की जानकारी न देना शामिल है, जिसकी कीमत 750 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा हो.
2.4.6 के तहत एंटी करप्शन अधिकारी का जांच में सहयोग न करना शामिल है. 2.4.7 में एंटी करप्शन अधिकारी की जांच के लिए ऐसी जानकारी को कैंसिल करना शामिल है जो जांच के लिए जरूरी हो.
(एएनआई)