ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा अगले मैच में शामिल होंगे : जयवर्धने - Coach Mahela Jayawardene

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच माहेला जयवर्धने को भरोसा है कि टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के अगले मैच में शामिल होंगे. रोहित रविवार को हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में शामिल नहीं थे. मुंबई का सामना 23 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा. ऐसे में कोच को उम्मीद है कि रोहित इस मुकाबले में टीम का नेतृत्व करेंगे.

Mahela Jayawardene  Rohit Sharma  मुंबई इंडियंस  मुंबई इंडियंस कोच  कोच माहेला जयवर्धने  कप्तान रोहित शर्मा  आईपीएल 2021  Mumbai Indians  Mumbai Indians Coach  Coach Mahela Jayawardene  IPL 2021
कप्तान रोहित शर्मा
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 3:18 PM IST

दुबई: मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच माहेला जयवर्धन ने मैच के बाद वर्चुल प्रेस वार्ता में कहा, रोहित अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. लेकिन इंग्लैंड से वापस लौटने के कारण हमें लगा कि उन्हें कुछ और दिन की जरूरत है. वह अगला मुकाबला खेलने के लिए ठीक हैं.

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के अगले मैच में भी खेलने पर संशय है. क्योंकि उन्हें कुछ दिक्कतें हैं. कोच ने कहा, हार्दिक ट्रेनिंग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कुछ दिक्कत है. एहतियात बरतते हुए हम उन्हें कुछ अतिरिक्त दिन आराम देने के बारे में सोच रहे हैं. देखना चाहते हैं कि चीजें कैसी है, लेकिन गंभीर नहीं है.

यह भी पढ़ें: Women Cricket: भारत और ऑस्ट्रेलिया मल्टी फॉर्मेट सीरीज के लिए तैयार

जयवर्धने ने साथ ही कहा कि मुंबई की टीम में किसी ने ऐसे बल्लेबाजी नहीं की, जैसे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रुतुराज गायवाड़ ने की. उन्होंने कहा, दूसरी पारी में विकेट अच्छा था और हमारे बल्लेबाजों को लगा कि वे बल्लेबाजी कर सकते हैं. मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि हमने कुछ विकेट आसानी से गंवाए. ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी जो जिम्मेदारी से खेले और अंत तक पारी को बढ़ाए जो हम नहीं कर पाए. चेन्नई के लिए ऐसा गायकवाड़ ने किया.

यह भी पढ़ें: IPL टीम का नेतृत्व करने में दबाव होता है : स्टेन

जयवर्धने ने कहा, जब चेन्नई के विकेट गिर रहे थे तो एक सेट बल्लेबाज अंत तक टिका रहा. मेरे ख्याल से हम निराश हैं, जिस तरह से हमने स्थिति को देखा. कोच ने कहा, ब्रेक हमारे नियंत्रण में नहीं है. हमने भारत में कुछ अच्छे मुकाबले खेले, लेकिन दुर्भाग्य से टूर्नामेंट को रोकना पड़ा और सभी लोगों को दुनिया भर के अलग-अलग हिस्सों में खेलना पड़ा. इसके बाद हम लोग फिर साथ आए हैं और लय बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

जयवर्धने ने कहा, हमने इस बारे में चर्चा की और हमें पता था कि टीम को अनुभवी चेन्नई के खिलाफ बेहतर करना होगा. हमने कुछ गलतियां की और यह ऐसा है, जिस पर हमें जल्द काम करने की जरूरत है.

दुबई: मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच माहेला जयवर्धन ने मैच के बाद वर्चुल प्रेस वार्ता में कहा, रोहित अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. लेकिन इंग्लैंड से वापस लौटने के कारण हमें लगा कि उन्हें कुछ और दिन की जरूरत है. वह अगला मुकाबला खेलने के लिए ठीक हैं.

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के अगले मैच में भी खेलने पर संशय है. क्योंकि उन्हें कुछ दिक्कतें हैं. कोच ने कहा, हार्दिक ट्रेनिंग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कुछ दिक्कत है. एहतियात बरतते हुए हम उन्हें कुछ अतिरिक्त दिन आराम देने के बारे में सोच रहे हैं. देखना चाहते हैं कि चीजें कैसी है, लेकिन गंभीर नहीं है.

यह भी पढ़ें: Women Cricket: भारत और ऑस्ट्रेलिया मल्टी फॉर्मेट सीरीज के लिए तैयार

जयवर्धने ने साथ ही कहा कि मुंबई की टीम में किसी ने ऐसे बल्लेबाजी नहीं की, जैसे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रुतुराज गायवाड़ ने की. उन्होंने कहा, दूसरी पारी में विकेट अच्छा था और हमारे बल्लेबाजों को लगा कि वे बल्लेबाजी कर सकते हैं. मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि हमने कुछ विकेट आसानी से गंवाए. ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी जो जिम्मेदारी से खेले और अंत तक पारी को बढ़ाए जो हम नहीं कर पाए. चेन्नई के लिए ऐसा गायकवाड़ ने किया.

यह भी पढ़ें: IPL टीम का नेतृत्व करने में दबाव होता है : स्टेन

जयवर्धने ने कहा, जब चेन्नई के विकेट गिर रहे थे तो एक सेट बल्लेबाज अंत तक टिका रहा. मेरे ख्याल से हम निराश हैं, जिस तरह से हमने स्थिति को देखा. कोच ने कहा, ब्रेक हमारे नियंत्रण में नहीं है. हमने भारत में कुछ अच्छे मुकाबले खेले, लेकिन दुर्भाग्य से टूर्नामेंट को रोकना पड़ा और सभी लोगों को दुनिया भर के अलग-अलग हिस्सों में खेलना पड़ा. इसके बाद हम लोग फिर साथ आए हैं और लय बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

जयवर्धने ने कहा, हमने इस बारे में चर्चा की और हमें पता था कि टीम को अनुभवी चेन्नई के खिलाफ बेहतर करना होगा. हमने कुछ गलतियां की और यह ऐसा है, जिस पर हमें जल्द काम करने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.