ETV Bharat / sports

Acc President: जय शाह साल 2024 तक बने रहेंगे ACC के प्रेसिडेंट - Sports News

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को लेकर शनिवार को एक बड़ा अपडेट सामने आया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि साल 2024 तक जय शाह ही ACC अध्यक्ष बने रहेंगे.

Jay Shah  Acc President  Who is Jay Shah  President Of Asian Cricket Council  Jay Shah Acc President  एशियन क्रिकेट काउंसिल  जय शाह  खेल समाचार  Sports News  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
Jay Shah Acc President
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 3:58 PM IST

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह का एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल शनिवार को सर्वसम्मति से 2024 एजीएम तक एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. कोलंबो में एसीसी एजीएम में यह निर्णय लिया गया.

शाह ने पिछले साल जनवरी में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन से एसीसी की बागडोर संभाली थी, जिससे वह एसीसी अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त होने वाले सबसे कम उम्र के प्रशासक बन गए.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: हेटमायर ने कहा- कीमत मेरे लिए मायने नहीं रखती

एजीएम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, मैं एसीसी में अपने सभी सम्मानित सहयोगियों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे अपने द्वारा शुरू किए गए सभी कार्यों को करने के योग्य माना. मैं विनम्रतापूर्वक इस सम्मान को स्वीकार करता हूं और प्रतिबद्ध हूं. उन्होंने आगे कहा, इस क्षेत्र में क्रिकेट के हमारे प्रिय खेल को व्यवस्थित, विकसित और बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए, एसीसी को बढ़ाने में सहायता करना है.

उन्होंने कहा, हम इस क्षेत्र में क्रिकेट के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से महिला क्रिकेट में अग्रणी काम और एसीसी द्वारा वर्ष भर में आयोजित होने वाले कई जमीनी स्तर के टूर्नामेंटों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. एसीसी अध्यक्ष के रूप में शाह के विस्तार का प्रस्ताव श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने किया था और एसीसी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से नामांकन का समर्थन किया था.

यह भी पढ़ें: Pak vs Aus: पाक में सुलगती सियासत की आंच क्रिकेट के पिच तक आई, मामला जान लीजिए

बता दें कि एजीएम में दो फैसले और लिए गए हैं. कतर क्रिकेट संघ को काउंसिल में पूर्ण सदस्य का दर्जा दिया जाएगा. कतर क्रिकेट को पहले सिर्फ एसोसिएट का दर्जा हासिल था. इसके अलावा इस साल होने वाले एशिया कप की तारीखों पर भी मुहर लग गई है. एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. इसकी मेजबानी इस बार श्रीलंका करेगा.

एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. अब तक 14 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा चुका है. श्रीलंका ने चार बार इसकी मेजबानी की है. वह साल 2010 के बाद पहली बार अपने यहां इस टूर्नामेंट का आयोजन करेगा. भारतीय टीम सबसे ज्यादा छह बार चैंपियन बनी है. वहीं, श्रीलंका पांच बार खिताब जीतने में कामयाब हुआ है. पाकिस्तान दो बार चैंपियन बना है और बांग्लादेश को दो बार फाइनल में हार मिली है.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजा मिताली का बल्ला, अर्धशतक जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पिछली बार साल 2018 में भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था. तब टीम इंडिया तीन विकेट से जीती थी. रोहित शर्मा उस टूर्नामेंट में टीम के कप्तान थे. विराट कोहली की अनुपस्थिति में उन्होंने कमान संभाली थी. इस बार रोहित पूर्णकालिक कप्तान के रूप में उतरेंगे.

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह का एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल शनिवार को सर्वसम्मति से 2024 एजीएम तक एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. कोलंबो में एसीसी एजीएम में यह निर्णय लिया गया.

शाह ने पिछले साल जनवरी में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन से एसीसी की बागडोर संभाली थी, जिससे वह एसीसी अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त होने वाले सबसे कम उम्र के प्रशासक बन गए.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: हेटमायर ने कहा- कीमत मेरे लिए मायने नहीं रखती

एजीएम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, मैं एसीसी में अपने सभी सम्मानित सहयोगियों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे अपने द्वारा शुरू किए गए सभी कार्यों को करने के योग्य माना. मैं विनम्रतापूर्वक इस सम्मान को स्वीकार करता हूं और प्रतिबद्ध हूं. उन्होंने आगे कहा, इस क्षेत्र में क्रिकेट के हमारे प्रिय खेल को व्यवस्थित, विकसित और बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए, एसीसी को बढ़ाने में सहायता करना है.

उन्होंने कहा, हम इस क्षेत्र में क्रिकेट के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से महिला क्रिकेट में अग्रणी काम और एसीसी द्वारा वर्ष भर में आयोजित होने वाले कई जमीनी स्तर के टूर्नामेंटों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. एसीसी अध्यक्ष के रूप में शाह के विस्तार का प्रस्ताव श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने किया था और एसीसी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से नामांकन का समर्थन किया था.

यह भी पढ़ें: Pak vs Aus: पाक में सुलगती सियासत की आंच क्रिकेट के पिच तक आई, मामला जान लीजिए

बता दें कि एजीएम में दो फैसले और लिए गए हैं. कतर क्रिकेट संघ को काउंसिल में पूर्ण सदस्य का दर्जा दिया जाएगा. कतर क्रिकेट को पहले सिर्फ एसोसिएट का दर्जा हासिल था. इसके अलावा इस साल होने वाले एशिया कप की तारीखों पर भी मुहर लग गई है. एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. इसकी मेजबानी इस बार श्रीलंका करेगा.

एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. अब तक 14 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा चुका है. श्रीलंका ने चार बार इसकी मेजबानी की है. वह साल 2010 के बाद पहली बार अपने यहां इस टूर्नामेंट का आयोजन करेगा. भारतीय टीम सबसे ज्यादा छह बार चैंपियन बनी है. वहीं, श्रीलंका पांच बार खिताब जीतने में कामयाब हुआ है. पाकिस्तान दो बार चैंपियन बना है और बांग्लादेश को दो बार फाइनल में हार मिली है.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजा मिताली का बल्ला, अर्धशतक जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पिछली बार साल 2018 में भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था. तब टीम इंडिया तीन विकेट से जीती थी. रोहित शर्मा उस टूर्नामेंट में टीम के कप्तान थे. विराट कोहली की अनुपस्थिति में उन्होंने कमान संभाली थी. इस बार रोहित पूर्णकालिक कप्तान के रूप में उतरेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.