ETV Bharat / sports

Ind vs Eng: बुमराह का कोहराम, लारा का वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ 1 ओवर में ठोके 35 रन - स्टुअर्ट ब्राड

भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ओवर में 35 रन लुटा दिए. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे महंगा ओवर है.

Jasprit Bumrah World Record  Jasprit Bumrah  Ind Vs Eng  Stuart Broad  history of Test Cricket  Stuart Broad most expensive over  India vs England  India vs England test  Brain lara  Sports and Recreation  Sports News  Cricket News  कप्तान जसप्रीत बुमराह  स्टुअर्ट ब्राड  जसप्रीत बुमराह विश्व रिकॉर्ड
Jasprit Bumrah World Record
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 7:53 PM IST

बर्मिंघम: भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शनिवार को स्टुअर्ट ब्राड पर 29 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में एक ही ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया. साथ ही महान क्रिकेटर ब्रायन लारा की उपलब्धि को एक रन से पीछे छोड़ दिया.

यह विश्व रिकॉर्ड 18 साल तक लारा के नाम रहा, जो उन्होंने साल 2003-04 में टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर रॉबिन पीटरसन पर 28 रन बनाकर हासिल किया था, जिसमें छह वैध गेंदों में चार चौके और दो छक्के शामिल थे. आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी जॉर्ज बेली ने भी एक ओवर में 28 रन बनाए थे, लेकिन वह बाउंड्री की गिनती में लारा से पीछे रहे.

ब्राड पर साल 2007 में शुरूआती विश्व टी-20 में भारतीय स्टार युवराज सिंह ने एक ओवर में छह छक्के जड़े थे. ब्राड ने शनिवार को पांचवें टेस्ट में भारत की पहली पारी के 84वें ओवर में 35 रन लुटा दिए, जिसमें छह अतिरिक्त रन (पांच वाइड और एक नो बॉल) भी शामिल थे. भारतीय कप्तान बुमराह 16 गेंद में चार चौके और दो छक्कों से 31 रन बनाकर नाबाद रहे.

इस ओवर की शुरूआत हालांकि हुक शॉट से हुई, जिसे बुमराह टाइम नहीं कर सके जो चौके के लिए चला गया, जिसके बाद हताशा में ब्राड ने एक बाउंसर लगाया जो वाइड था और मैदान से बाहर निकल गया, इससे पांच रन मिले. अगली गेंद नो बॉल रही, जिस पर बुमराह ने छक्का जड़ा. अगली तीन गेंद पर बुमराह ने अलग-अलग दिशा में मिड ऑन, फाइनल लेग और मिड विकेट पर तीन चौके लगाए.

फिर बुमराह ने डीप मिड विकेट पर एक छक्का जड़ा और अंतिम गेंद पर एक रन लिया, जिससे इस ओवर में कुल 35 रन बने. भारत ने इस तरह ऋषभ पंत (146 रन) और रविंद्र जडेजा (104 रन) के शतकों से पहली पारी में 416 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: CAB से एनओसी मिलने के बाद रिद्धिमान साहा ने छोड़ी बंगाल टीम

स्टुअर्ट ब्रॉड का 35 रन का वो ओवर...

  • 83.1 ओवर- 4 रन
  • 83.2 ओवर- 5 वाइड
  • 83.2 ओवर- 6 रन+ नो बॉल
  • 83.2 ओवर- 4 रन
  • 83.3 ओवर- 4 रन
  • 83.4 ओवर- 4 रन
  • 83.5 ओवर- 6 रन
  • 83.6 ओवर- 1 रन

यह भी पढ़ें: पंत को सलाम, लेकिन हम डरे नहीं हैं : कोलिंगवुड

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (एक ओवर)

  • 35 रन, जसप्रीत बुमराह vs स्टुअर्ट ब्रॉड बर्मिंघम 2022
  • 28 रन, ब्रायन लारा vs आर पीटरसन जोहान्सबर्ग 2003
  • 28 रन, जॉर्ज बेली vs जेम्स एंडरसन पर्थ 2013
  • 28 रन, केशव महाराज vs जो रूट पोर्ट एलिजाबेथ 2020

बर्मिंघम: भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शनिवार को स्टुअर्ट ब्राड पर 29 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में एक ही ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया. साथ ही महान क्रिकेटर ब्रायन लारा की उपलब्धि को एक रन से पीछे छोड़ दिया.

यह विश्व रिकॉर्ड 18 साल तक लारा के नाम रहा, जो उन्होंने साल 2003-04 में टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर रॉबिन पीटरसन पर 28 रन बनाकर हासिल किया था, जिसमें छह वैध गेंदों में चार चौके और दो छक्के शामिल थे. आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी जॉर्ज बेली ने भी एक ओवर में 28 रन बनाए थे, लेकिन वह बाउंड्री की गिनती में लारा से पीछे रहे.

ब्राड पर साल 2007 में शुरूआती विश्व टी-20 में भारतीय स्टार युवराज सिंह ने एक ओवर में छह छक्के जड़े थे. ब्राड ने शनिवार को पांचवें टेस्ट में भारत की पहली पारी के 84वें ओवर में 35 रन लुटा दिए, जिसमें छह अतिरिक्त रन (पांच वाइड और एक नो बॉल) भी शामिल थे. भारतीय कप्तान बुमराह 16 गेंद में चार चौके और दो छक्कों से 31 रन बनाकर नाबाद रहे.

इस ओवर की शुरूआत हालांकि हुक शॉट से हुई, जिसे बुमराह टाइम नहीं कर सके जो चौके के लिए चला गया, जिसके बाद हताशा में ब्राड ने एक बाउंसर लगाया जो वाइड था और मैदान से बाहर निकल गया, इससे पांच रन मिले. अगली गेंद नो बॉल रही, जिस पर बुमराह ने छक्का जड़ा. अगली तीन गेंद पर बुमराह ने अलग-अलग दिशा में मिड ऑन, फाइनल लेग और मिड विकेट पर तीन चौके लगाए.

फिर बुमराह ने डीप मिड विकेट पर एक छक्का जड़ा और अंतिम गेंद पर एक रन लिया, जिससे इस ओवर में कुल 35 रन बने. भारत ने इस तरह ऋषभ पंत (146 रन) और रविंद्र जडेजा (104 रन) के शतकों से पहली पारी में 416 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: CAB से एनओसी मिलने के बाद रिद्धिमान साहा ने छोड़ी बंगाल टीम

स्टुअर्ट ब्रॉड का 35 रन का वो ओवर...

  • 83.1 ओवर- 4 रन
  • 83.2 ओवर- 5 वाइड
  • 83.2 ओवर- 6 रन+ नो बॉल
  • 83.2 ओवर- 4 रन
  • 83.3 ओवर- 4 रन
  • 83.4 ओवर- 4 रन
  • 83.5 ओवर- 6 रन
  • 83.6 ओवर- 1 रन

यह भी पढ़ें: पंत को सलाम, लेकिन हम डरे नहीं हैं : कोलिंगवुड

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (एक ओवर)

  • 35 रन, जसप्रीत बुमराह vs स्टुअर्ट ब्रॉड बर्मिंघम 2022
  • 28 रन, ब्रायन लारा vs आर पीटरसन जोहान्सबर्ग 2003
  • 28 रन, जॉर्ज बेली vs जेम्स एंडरसन पर्थ 2013
  • 28 रन, केशव महाराज vs जो रूट पोर्ट एलिजाबेथ 2020
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.