ETV Bharat / sports

IPL 2022: MS धोनी अपना बल्ला क्यों चबाते हैं, राज से उठा पर्दा - आईपीएल की खबरें

सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे से पहले अपना बल्ला चबाते हुए नजर आए और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह पहली बार नहीं है, जब धोनी बैट को चबाते देखे गए. वह कई बार ऐसा कर चुके हैं. धोनी आखिर बैट क्यों चबाते हैं, इस पर कई लोगों ने अपने-अपने कयास लगाए. हालांकि, भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने धोनी की इस आदत के पीछे की असल वजह बताई है.

Amit Mishra  Chennai Super Kings  IPL 2022  MS Dhoni  viral photo  MS Dhoni eats his bat  Sports News  Cricket News  आईपीएल 2022  एमएस धोनी  अमित मिश्रा  खेल समाचार  आईपीएल की खबरें  धोनी बल्ला चबाते हुए
MS Dhoni eats his bat
author img

By

Published : May 9, 2022, 8:01 PM IST

मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और दुनिया के सबसे बेस्ट फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चर्चा में हैं. धोनी 41 साल के होने वाले हैं, लेकिन उन्हें देखकर लगता है कि उनके लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है. टीम की कमान दोबारा संभालने के बाद धोनी फिर से फॉर्म में लौट आए हैं. उनकी शानदार बैटिंग का नमूना आईपीएल 2022 के 55वें मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ देखने को मिला. इस मैच में उन्होंने सिर्फ 8 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 21 रनों की नाबाद पारी खेली.

लेकिन दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान बल्लेबाजी करने आने से पहले धोनी की एक फोटो सोशल मिडिया में वायरल हो रही है. इस फोटो में धोनी अपना बल्ला चबाते हुए नजर आ रहे हैं. बैटिंग से पहले धोनी ऐसा क्यों करते हैं, इसका खुलासा एक भारतीय खिलाड़ी ने किया है.

यह भी पढ़ें: Danish-Afridi Controversy: पाकिस्तान के 2 क्रिकेटरों के बीच जुबानी जंग, मामला भारत का है

अमित मिश्रा ने बताया क्यों करते हैं ऐसा

बल्लेबाजी से पहले धोनी ऐसा क्यों करते हैं, इसका खुलासा भारत के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने किया है. मिश्रा ने बताया कि धोनी अपने बल्ले को साफ रखने के लिए ऐसा करते हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, अगर आप सोच रहे हैं कि धोनी अक्सर अपना बल्ला क्यों चबाते हैं. वे बल्ले से टेप को हटाने के लिए ऐसा करता है, क्योंकि उन्हें पसंद है कि उसका बल्ला साफ हो. आपने एमएस के बल्ले से एक भी टेप या धागा निकलते हुए नहीं देखा होगा.

  • In case you’re wondering why Dhoni often ‘eats’ his bat. He does that to remove tape of the bat as he likes his bat to be clean. You won’t see a single piece of tape or thread coming out of MS’s bat. #CSKvDC #TATAIPL2022

    — Amit Mishra (@MishiAmit) May 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और दुनिया के सबसे बेस्ट फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चर्चा में हैं. धोनी 41 साल के होने वाले हैं, लेकिन उन्हें देखकर लगता है कि उनके लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है. टीम की कमान दोबारा संभालने के बाद धोनी फिर से फॉर्म में लौट आए हैं. उनकी शानदार बैटिंग का नमूना आईपीएल 2022 के 55वें मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ देखने को मिला. इस मैच में उन्होंने सिर्फ 8 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 21 रनों की नाबाद पारी खेली.

लेकिन दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान बल्लेबाजी करने आने से पहले धोनी की एक फोटो सोशल मिडिया में वायरल हो रही है. इस फोटो में धोनी अपना बल्ला चबाते हुए नजर आ रहे हैं. बैटिंग से पहले धोनी ऐसा क्यों करते हैं, इसका खुलासा एक भारतीय खिलाड़ी ने किया है.

यह भी पढ़ें: Danish-Afridi Controversy: पाकिस्तान के 2 क्रिकेटरों के बीच जुबानी जंग, मामला भारत का है

अमित मिश्रा ने बताया क्यों करते हैं ऐसा

बल्लेबाजी से पहले धोनी ऐसा क्यों करते हैं, इसका खुलासा भारत के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने किया है. मिश्रा ने बताया कि धोनी अपने बल्ले को साफ रखने के लिए ऐसा करते हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, अगर आप सोच रहे हैं कि धोनी अक्सर अपना बल्ला क्यों चबाते हैं. वे बल्ले से टेप को हटाने के लिए ऐसा करता है, क्योंकि उन्हें पसंद है कि उसका बल्ला साफ हो. आपने एमएस के बल्ले से एक भी टेप या धागा निकलते हुए नहीं देखा होगा.

  • In case you’re wondering why Dhoni often ‘eats’ his bat. He does that to remove tape of the bat as he likes his bat to be clean. You won’t see a single piece of tape or thread coming out of MS’s bat. #CSKvDC #TATAIPL2022

    — Amit Mishra (@MishiAmit) May 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.