हैदराबाद: आईपीएल 2022 सीजन अब प्लेऑफ में एंट्री करने जा रहा है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है. जबकि मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें बाहर हो गई हैं.
बता दें, बीते दिन गुरुवार को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई टीम को पांच विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. आईपीएल इतिहास में अब तक मुंबई ने सबसे ज्यादा पांच बार और उसके बाद चेन्नई ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है.
यह भी पढ़ें: आने वाले समय में भारत के लिए खेलेगा मेरा बेटा : उमरान मलिक के पिता
वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी धमाकेदार आगाज किया है. वह गुजरात के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन सकती है. फिलहाल, केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ टीम अभी 16 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है. लखनऊ टीम ने 12 में से आठ मैच जीते हैं. अब यदि यह टीम बाकी बचे दो में से एक भी मैच जीतती है, तो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी. यदि दोनों हारती हैं, तब भी 16 पॉइंट्स और सबसे बेहतर नेटरन रेट होने के चलते उसके पहुंचने की उम्मीद काफी ज्यादा है.
बताते चलें, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सबसे तगड़ा मुकाबला तीसरे और चौथे नंबर के लिए पांच टीमों के बीच जारी है. फिलहाल, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14-14 अंक के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर काबिज हैं. वहीं, पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स है. इस टीम ने अब तक 12 में से छह मैच जीते हैं और उसके 12 अंक हैं. राजस्थान, बेंगलुरु और दिल्ली तीनों ही टीम के पास अब 2-2 मैच बाकी हैं. इसमें दिल्ली को थोड़ी समस्या हो सकती है, क्योंकि यहां से उसे दोनों मैच जीतने होंगे. एक भी हारी तो बाहर हो सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए पैट कमिंस
इनके लिए 'करो या मरो' का मुकाबला
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ की रेस में तीसरे-चौथे नंबर की मजबूत दावेदार हैं. दोनों ही टीम के अभी 10-10 अंक हैं, लेकिन इनके साथ अच्छी बात यह है कि इन्हें अभी तीन-तीन मैच और खेलना है. ऐसे में इनके पास अपने बाकी बचे सभी मैच जीतकर प्लेऑफ में एंट्री का मौका है. यदि दोनों में से कोई भी टीम एक भी मैच हारती है, तो वह लगभग बाहर होने की कगार पर पहुंच जाएगी, क्योंकि दो मैच जीतकर उस टीम के सिर्फ 14 अंक होंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: कोच संग फुटबॉल खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस समय प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. टीम ने अब तक 12 में से सिर्फ पांच मैच जीते और उसके 10 अंक हैं. केकेआर को अब दो मुकाबले खेलने हैं. यदि कोलकाता टीम अपने बाकी बचे दोनों मैच जीत भी लेती है, तब भी उसके सिर्फ 14 पॉइंट्स होंगे. ऐसे में केकेआर को बाकी टीमों के सभी मैच हारने और नेटरन रेट में पिछड़ने की दुआ करनी होगी. फिलहाल, ऐसा होना नामुमकिन सा है.