ETV Bharat / sports

IPL 2022: प्ले-ऑफ की होड़ में लौटा पंजाब, RCB को एकतरफा मुकाबले में 54 रन से हराया - खेल समाचार

पंजाब किंग्स ने IPL 2022 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 54 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की. इस नतीजे के साथ ही पंजाब की टीम प्ले-ऑफ की होड़ में वापस लौट गई है. PBKS के 12 मैचों से 12 अंक हो गए हैं. RCB के 13 मैचों से 14 अंक हैं. वह भी अंतिम चार की होड़ में बरकरार है.

RCB vs PBKS  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  आरसीबी  पंजाब किंग्स  खेल समाचार  Sports News
Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings, 60th Match
author img

By

Published : May 13, 2022, 11:33 PM IST

Updated : May 13, 2022, 11:49 PM IST

मुंबई: पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 54 रन से जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. पंजाब ने 209 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और बैंगलोर की टीम को 155 रन पर रोक दिया.

पंजाब किंग्स ने IPL 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 210 रन का टारगेट रखा. लियाम लिविंगस्टोन (70) और जॉनी बेयरस्टो (66) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 60वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 210 रनों का लक्ष्य दिया. पंजाब ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 209 रन बनाए. बैंगलोर की ओर से हर्षल पटेल ने चार विकेट झटके. वहीं वानिंदु हसरंगा ने दो विकेट चटकाए, जबकि ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज अहमद ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत धमाकेदार रही, क्योंकि उन्होंने पावर प्ले में एक विकेट खोकर 83 रन जोड़े. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (21) मैक्सवेल के शिकार बन गए. इसके बाद, भानुका राजपक्षे (1) भी जल्द ही चलते बने. इस बीच, सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल का सबसे तेज 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

चौथे नंबर पर आए लियाम लिविंगस्टोन रन बनाने में संघर्ष करते दिखाई दिए. इस बीच, 10वें ओवर में शाहबाज की गेंद पर बेयरस्टो चार चौके और सात छक्कों की मदद से 29 गेंदों में 66 रन बनाकर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट हो गए, जिससे पंजाब ने 101 रनों पर अपना तीसरा विकेट खो दिया.

पांचवें नंबर पर आए कप्तान मयंक अग्रवाल ने लिविंगस्टोन के साथ पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 14 ओवरों के बाद 150 के पार पहुंचा दिया.लेकिन 15वें ओवर में पटेल की गेंद पर कप्तान मयंक (19) कैच आउट हो गए. इसके साथ ही उनके और लिविंगस्टोन के बीच 35 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. लेकिन जितेश (9) को हसरंगा ने बोल्ड कर दिया. वहीं, दूसरे छोर पर लिविंगस्टोन अच्छी बल्लेबाजी करते दिखाई दिए.

इसके बाद, हरप्रीत बरार (7) ने पटेल की गेंद पर शानदार छक्का लगाकर अगली गेंद पर आउट हो गए,. पंजाब ने 17.3 ओवर में छह विकेट गंवाकर 173 रन बनाए. इस बीच, ऋषि धवन और लिविंगस्टोन तेज गति से रन बनाए. वहीं, लिविंगस्टोन ने भी चौका मारकर 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

20वां ओवर फेंकने आए हर्षल ने लिविंगस्टोन (पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 42 गेंदों में 70 रन) और ऋषि को आउट कर सिर्फ चार रन दिए. वहीं, राहुल चाहर (2) रन आउट हो गए, जिससे पंजाब ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 209 रन बनाए.

मुंबई: पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 54 रन से जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. पंजाब ने 209 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और बैंगलोर की टीम को 155 रन पर रोक दिया.

पंजाब किंग्स ने IPL 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 210 रन का टारगेट रखा. लियाम लिविंगस्टोन (70) और जॉनी बेयरस्टो (66) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 60वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 210 रनों का लक्ष्य दिया. पंजाब ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 209 रन बनाए. बैंगलोर की ओर से हर्षल पटेल ने चार विकेट झटके. वहीं वानिंदु हसरंगा ने दो विकेट चटकाए, जबकि ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज अहमद ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत धमाकेदार रही, क्योंकि उन्होंने पावर प्ले में एक विकेट खोकर 83 रन जोड़े. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (21) मैक्सवेल के शिकार बन गए. इसके बाद, भानुका राजपक्षे (1) भी जल्द ही चलते बने. इस बीच, सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल का सबसे तेज 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

चौथे नंबर पर आए लियाम लिविंगस्टोन रन बनाने में संघर्ष करते दिखाई दिए. इस बीच, 10वें ओवर में शाहबाज की गेंद पर बेयरस्टो चार चौके और सात छक्कों की मदद से 29 गेंदों में 66 रन बनाकर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट हो गए, जिससे पंजाब ने 101 रनों पर अपना तीसरा विकेट खो दिया.

पांचवें नंबर पर आए कप्तान मयंक अग्रवाल ने लिविंगस्टोन के साथ पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 14 ओवरों के बाद 150 के पार पहुंचा दिया.लेकिन 15वें ओवर में पटेल की गेंद पर कप्तान मयंक (19) कैच आउट हो गए. इसके साथ ही उनके और लिविंगस्टोन के बीच 35 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. लेकिन जितेश (9) को हसरंगा ने बोल्ड कर दिया. वहीं, दूसरे छोर पर लिविंगस्टोन अच्छी बल्लेबाजी करते दिखाई दिए.

इसके बाद, हरप्रीत बरार (7) ने पटेल की गेंद पर शानदार छक्का लगाकर अगली गेंद पर आउट हो गए,. पंजाब ने 17.3 ओवर में छह विकेट गंवाकर 173 रन बनाए. इस बीच, ऋषि धवन और लिविंगस्टोन तेज गति से रन बनाए. वहीं, लिविंगस्टोन ने भी चौका मारकर 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

20वां ओवर फेंकने आए हर्षल ने लिविंगस्टोन (पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 42 गेंदों में 70 रन) और ऋषि को आउट कर सिर्फ चार रन दिए. वहीं, राहुल चाहर (2) रन आउट हो गए, जिससे पंजाब ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 209 रन बनाए.

Last Updated : May 13, 2022, 11:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.