ETV Bharat / sports

KKR vs RCB IPL 2023 : केकेआर स्पिनर्स के आगे नहीं टिक पाए आरसीबी के बल्लेबाज, 81 रन से दी मात - faf du plessis

KKR vs RCB
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 7:23 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 8:30 AM IST

23:13 April 06

KKR vs RCB IPL 2023 LIVE : केकेआर ने इस सीजन में दर्ज की पहली जीत, आरसीबी को 81 रन से हराया

आईपीएल का 9वां मैच ईडन गार्डंस में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले को 81 रन से जीतकर केकेआर ने इस सीजन में अपनी पहली जीत हासिल की है. केकेआर के स्पिनर्स गेंदबाजों के आगे आरसीबी ने घुटने टेक दिए. KKR के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट वरुण चक्रवर्ती ने लिए. सुयश शर्मा ने 3, सुनील नरेन ने 2 और शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट झटका. RCB के सभी बल्लेबाज इस मैच फ्लॉप साबित हुए. कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 12 गेंद में 23 और विराट कोहली ने 18 गेंद में 21 रन जोड़े. आरसीबी के कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. नीतीश राणा की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने RCB को 205 रन का लक्ष्य दिया. अपने टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने 17.4 ओवर में 123 रन स्कोर किए. केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन शार्दुल ठाकुर, रहमानुल्लाह गुरबाज और रिंकू सिंह ने बनाए. शार्दुल ने 29 गेंद में तूफानी पारी खेलते हुए 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 68 रन जोड़े. दूसरे नंबर पर रहे गुरबाज ने 44 गेंद खेलते हुए 6 चौके और 3 छक्के जड़कर 57 रन स्कोर किए. वहीं, तीसरे नंबर पर रिंकू ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए. रिंकू की इस पारी में उनके 2 चौके और तीन छक्के शामिल हैं. शार्दुल और रिंकू ने 102 रनों की शानदार साझेदारी की. इस साझेदारी पारी के चलते केकेआर ने 204 रनों का स्कोर खड़ा किया. इन तीनों के अलावा केकेआर का कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया. आरसीबी के डेविड विली और कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट झटके.

23:11 April 06

KKR vs RCB IPL 2023 LIVE : केकेआर ने आरसीबी को 81 रन से हराया

22:56 April 06

KKR vs RCB LIVE : 15वें ओवर आरसीबी का नौंवा विकेट गिरा

केकेआर के युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने कर्ण शर्मा को 1 रन के निजी स्कोर पर किया आउट.

22:38 April 06

KKR vs RCB LIVE : डैब्यू आईपीएल मैच खेल रहे सुयश शर्मा ने 13वें ओवर में झटके दो विकेट

13वें ओवर में गेंदबाजी करने आए केकेआर के युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने दो विकेट झटके हैं. सुयश ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद आरसीबी के इंपैक्ट प्लेयर अनुज रावत को 1 रन के निजी स्कोर आउट कर आईपीएल का अपना पहला विकेट झटका. फिर पांचवी गेंद पर सुयश ने दिनेश कार्तिक (9) को वरूण के हाथों कैच आउट कराया. सुयश के लिए आईपीएल का ड्रीम डैब्यू हुआ है. 13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (84/6)

22:35 April 06

KKR vs RCB LIVE : आरसीबी के अनुज रावत इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से बाएं हाथ के बल्लेबाज अनुज रावत इंपैक्ट प्लेयर बनकर मोहम्मद सिराज की जगह मैदान पर उतरे.

22:33 April 06

KKR vs RCB LIVE : 12वें ओवर में आरसीबी को लगा छठा झटका

केकेआर के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर माइकल ब्रेसवेल (19) को नितीश राणा के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (84/6)

22:24 April 06

KKR vs RCB LIVE : 10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (69/5)

केकेआर के स्पिन गेंदबाजों के सामने आरसीबी के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए है. 10 ओवर की समाप्ति तक आरसीबी ने अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं. माइकल ब्रेसवेल (12) और दिनेश कार्तिक (2) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इन दोनों के ऊपर ही आरसीबी को जीताने का दारोमदार है. आरसीबी को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए 60 बॉल में 136 रन चाहिए.

22:18 April 06

KKR vs RCB LIVE : 9वें ओवर में आरसीबी की आधी टीम लौटी पवैलियन

9वें ओवर की पांचवी गेंद पर केकेआर के स्पिन गेंदबाज सुनील नारायण ने शाहबाज अहमद (1) को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट कराया. 9 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (61/5)

22:10 April 06

KKR vs RCB LIVE : 8वें ओवर में वरूण चक्रवर्ती ने झटके दो विकेट

8वें ओवर में वरूण चक्रवर्ती ने आरसीबी को दो झटके दिए हैं. वरूण ने ओवर की दूसरी गेंद पर ग्लैन मैक्सवेल को 5 रन के निजी स्कोर पर किया बोल्ड, फिर चौथी गेंद पर हर्शल पटेल को शून्य के स्कोर पर किया बोल्ड. 8 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (54/4)

22:02 April 06

KKR vs RCB LIVE : छठे ओवर में डुप्लेसिस आउट

केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने छठे ओवर की दूसरी गेंद पर आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस को 23 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 6 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (50/2)

21:57 April 06

KKR vs RCB LIVE : 5वें ओवर में विराट कोहली आउट

केकेआर के स्टार स्पिनर सुनील नारायण ने 5वें ओवर की पांचवी गेंद पर विराट कोहली (21) को किया बोल्ड. 5 ओवर की समाप्ति पर फाफ डू प्लेसिस (23) और माइकल ब्रेसवेल (1) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. 5 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (45/1)

21:41 April 06

KKR vs RCB LIVE : आरसीबी की बल्लेबाजी हुई शुरू

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने ओपनिंग की. केकेआर की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज उमेश यादव ने फेंका. 1 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (10/0)

21:39 April 06

KKR vs RCB LIVE : सुयश शर्मा इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे.

केकेआर की ओर से लेग स्पिनर सुयश शर्मा वेंकटेश अय्यर की जगह इंपैक्ट प्लेयर बन मैदान पर उतरे.

21:16 April 06

KKR vs RCB LIVE : 20 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (204/7)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने शार्दुल ठाकुर के ताबड़तोड़ अर्धशतक और रिंकू सिंह की 46 रनों की जुझारू पारी की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंद में 68 रनों की पारी खेली. अपनी इस शानदार पारी में शार्दुल ने 9 चौके और 3 छक्के जड़े. आरसीबी की ओर से डेविड विली और कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए.

21:13 April 06

KKR vs RCB LIVE : 19वें ओवर में रिंकू सिंह हुए आउट

19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने रिंकू सिंह को 46 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. रिंकू ने 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 33 गेंद में 46 रनों की पारी खेली.

20:57 April 06

KKR vs RCB LIVE : शार्दुल ठाकुर ने 20 गेंद में जड़ा अर्धशतक

केकेआर के हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 बॉल में जड़ा अर्धशतक. यह संयुक्त रूप से आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक है. जोस बटलर ने भी इस सीजन में 20 गेंद में अर्धशतक जड़ा था.

20:47 April 06

KKR vs RCB LIVE : 15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (140/5)

केकेआर के लिए शार्दुल ठाकुर ताड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. 15 ओवर की समाप्ति पर शार्दुल ठाकुर 15 गेंद में 42 रन और रिंकू सिंह 19 गेंद में 20 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

20:29 April 06

KKR vs RCB LIVE : 12वें ओवर में केकेआर को लगे लगातार दो झटके

12वां ओवर करने आए आरसीबी के स्टार लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने लगातार दो बॉल में दो बड़े विकेट लिए. कर्ण ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर अर्धशतक बनाकर खेल रहे रहमानुल्लाह गुरबाज को 57 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने आंद्रे रसेल को गोल्डन डक पर किया आउट. 12 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (94/5)

20:21 April 06

KKR vs RCB LIVE : 10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (79/3)

केकेआर को लगे शुरुआती झटकों से गुरबाज और रिंकू ने टिक कर बल्लेबाजी करते हुए उभारा है. 10 ओवर की समाप्ति पर गुरबाज (54) और रिंकू (5) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

20:21 April 06

KKR vs RCB LIVE : रहमानुल्लाह गुरबाज ने जड़ा अर्धशतक

केकेआर के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 40 गेंद का सामना करते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की. इस पारी में गुरबाज ने 6 चौके और 3 शानदार छक्के जड़े.

20:06 April 06

KKR vs RCB LIVE : 7वें ओवर में केकेआर का तीसरा विकेट गिरा, कप्तान राणा आउट

आरसीबी के तेज गेंदबाज माइकल ब्रेसवेल ने 7वें ओवर की पहली गेंद केकेआर के कप्तान नितीश राणा को 1 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 7 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (51/3)

20:04 April 06

KKR vs RCB LIVE : केकेआर को सपोर्ट करने स्टेडियम में मौजूद हैं किंग खान

कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करने के लिए शाहरूख खान स्टेडियम पहुंचे हैं.

19:57 April 06

KKR vs RCB LIVE : 5 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (41/2)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद ही खराब रही है और उसने जल्दी ही अपने दो विकेट गंवा दिए हैं. 5 ओवर के पूरे होने तक केकेआर के रहमानुल्लाह गुरबाज (22) और नितीश राणा (0) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

19:47 April 06

KKR vs RCB LIVE : चौथे ओवर में केकेआर को लगे लगातार दो झटके

आरसीबी के तेज गेंदबाज डेविड विली ने केकेआर को दो शुरुआती झटके दिए है. विली ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर वेंकटेश अय्यर (3) को किया बोल्ड फिर अगली ही गेंद पर मनदीप सिंह को गोल्डन डक पर किया आउट. 4 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (26/2)

19:30 April 06

KKR vs RCB LIVE : कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी हुई शुरू

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वेंकटेश अय्यर और रहमानुल्लाह गुरबाज ने ओपनिंग की. आरसीबी की ओर से पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका. 1 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (9/0)

19:09 April 06

KKR vs RCB LIVE : लेग स्पिनर सुयश शर्मा कर रहे आईपीएल डैब्यू

कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आज अपना डैब्यू मैच खेल रहे हैं.

19:03 April 06

KKR vs RCB LIVE : केकेआर की प्लेइंग-11 में एक बदलाव

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाब किया है. अनुकुल की जगह लेग स्पिनर सुयश शर्मा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.

19:02 April 06

KKR vs RCB LIVE : आरसीबी की प्लेइंग-11 में एक बदलाव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. रीस टॉपले की जगह डेविड विली को शामिल किया गया है.

19:01 April 06

KKR vs RCB LIVE : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला.

18:48 April 06

KKR vs RCB

आईपीएल का 9वां मैच ईडन गार्डंस में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले को 81 रन से जीतकर केकेआर ने इस सीजन में अपनी पहली जीत हासिल की है. केकेआर के स्पिनर्स गेंदबाजों के आगे आरसीबी ने घुटने टेक दिए. KKR के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट वरुण चक्रवर्ती ने लिए. सुयश शर्मा ने 3, सुनील नरेन ने 2 और शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट झटका. RCB के सभी बल्लेबाज इस मैच फ्लॉप साबित हुए. कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 12 गेंद में 23 और विराट कोहली ने 18 गेंद में 21 रन जोड़े.

23:13 April 06

KKR vs RCB IPL 2023 LIVE : केकेआर ने इस सीजन में दर्ज की पहली जीत, आरसीबी को 81 रन से हराया

आईपीएल का 9वां मैच ईडन गार्डंस में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले को 81 रन से जीतकर केकेआर ने इस सीजन में अपनी पहली जीत हासिल की है. केकेआर के स्पिनर्स गेंदबाजों के आगे आरसीबी ने घुटने टेक दिए. KKR के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट वरुण चक्रवर्ती ने लिए. सुयश शर्मा ने 3, सुनील नरेन ने 2 और शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट झटका. RCB के सभी बल्लेबाज इस मैच फ्लॉप साबित हुए. कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 12 गेंद में 23 और विराट कोहली ने 18 गेंद में 21 रन जोड़े. आरसीबी के कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. नीतीश राणा की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने RCB को 205 रन का लक्ष्य दिया. अपने टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने 17.4 ओवर में 123 रन स्कोर किए. केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन शार्दुल ठाकुर, रहमानुल्लाह गुरबाज और रिंकू सिंह ने बनाए. शार्दुल ने 29 गेंद में तूफानी पारी खेलते हुए 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 68 रन जोड़े. दूसरे नंबर पर रहे गुरबाज ने 44 गेंद खेलते हुए 6 चौके और 3 छक्के जड़कर 57 रन स्कोर किए. वहीं, तीसरे नंबर पर रिंकू ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए. रिंकू की इस पारी में उनके 2 चौके और तीन छक्के शामिल हैं. शार्दुल और रिंकू ने 102 रनों की शानदार साझेदारी की. इस साझेदारी पारी के चलते केकेआर ने 204 रनों का स्कोर खड़ा किया. इन तीनों के अलावा केकेआर का कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया. आरसीबी के डेविड विली और कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट झटके.

23:11 April 06

KKR vs RCB IPL 2023 LIVE : केकेआर ने आरसीबी को 81 रन से हराया

22:56 April 06

KKR vs RCB LIVE : 15वें ओवर आरसीबी का नौंवा विकेट गिरा

केकेआर के युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने कर्ण शर्मा को 1 रन के निजी स्कोर पर किया आउट.

22:38 April 06

KKR vs RCB LIVE : डैब्यू आईपीएल मैच खेल रहे सुयश शर्मा ने 13वें ओवर में झटके दो विकेट

13वें ओवर में गेंदबाजी करने आए केकेआर के युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने दो विकेट झटके हैं. सुयश ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद आरसीबी के इंपैक्ट प्लेयर अनुज रावत को 1 रन के निजी स्कोर आउट कर आईपीएल का अपना पहला विकेट झटका. फिर पांचवी गेंद पर सुयश ने दिनेश कार्तिक (9) को वरूण के हाथों कैच आउट कराया. सुयश के लिए आईपीएल का ड्रीम डैब्यू हुआ है. 13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (84/6)

22:35 April 06

KKR vs RCB LIVE : आरसीबी के अनुज रावत इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से बाएं हाथ के बल्लेबाज अनुज रावत इंपैक्ट प्लेयर बनकर मोहम्मद सिराज की जगह मैदान पर उतरे.

22:33 April 06

KKR vs RCB LIVE : 12वें ओवर में आरसीबी को लगा छठा झटका

केकेआर के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर माइकल ब्रेसवेल (19) को नितीश राणा के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (84/6)

22:24 April 06

KKR vs RCB LIVE : 10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (69/5)

केकेआर के स्पिन गेंदबाजों के सामने आरसीबी के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए है. 10 ओवर की समाप्ति तक आरसीबी ने अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं. माइकल ब्रेसवेल (12) और दिनेश कार्तिक (2) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इन दोनों के ऊपर ही आरसीबी को जीताने का दारोमदार है. आरसीबी को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए 60 बॉल में 136 रन चाहिए.

22:18 April 06

KKR vs RCB LIVE : 9वें ओवर में आरसीबी की आधी टीम लौटी पवैलियन

9वें ओवर की पांचवी गेंद पर केकेआर के स्पिन गेंदबाज सुनील नारायण ने शाहबाज अहमद (1) को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट कराया. 9 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (61/5)

22:10 April 06

KKR vs RCB LIVE : 8वें ओवर में वरूण चक्रवर्ती ने झटके दो विकेट

8वें ओवर में वरूण चक्रवर्ती ने आरसीबी को दो झटके दिए हैं. वरूण ने ओवर की दूसरी गेंद पर ग्लैन मैक्सवेल को 5 रन के निजी स्कोर पर किया बोल्ड, फिर चौथी गेंद पर हर्शल पटेल को शून्य के स्कोर पर किया बोल्ड. 8 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (54/4)

22:02 April 06

KKR vs RCB LIVE : छठे ओवर में डुप्लेसिस आउट

केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने छठे ओवर की दूसरी गेंद पर आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस को 23 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 6 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (50/2)

21:57 April 06

KKR vs RCB LIVE : 5वें ओवर में विराट कोहली आउट

केकेआर के स्टार स्पिनर सुनील नारायण ने 5वें ओवर की पांचवी गेंद पर विराट कोहली (21) को किया बोल्ड. 5 ओवर की समाप्ति पर फाफ डू प्लेसिस (23) और माइकल ब्रेसवेल (1) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. 5 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (45/1)

21:41 April 06

KKR vs RCB LIVE : आरसीबी की बल्लेबाजी हुई शुरू

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने ओपनिंग की. केकेआर की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज उमेश यादव ने फेंका. 1 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (10/0)

21:39 April 06

KKR vs RCB LIVE : सुयश शर्मा इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे.

केकेआर की ओर से लेग स्पिनर सुयश शर्मा वेंकटेश अय्यर की जगह इंपैक्ट प्लेयर बन मैदान पर उतरे.

21:16 April 06

KKR vs RCB LIVE : 20 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (204/7)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने शार्दुल ठाकुर के ताबड़तोड़ अर्धशतक और रिंकू सिंह की 46 रनों की जुझारू पारी की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंद में 68 रनों की पारी खेली. अपनी इस शानदार पारी में शार्दुल ने 9 चौके और 3 छक्के जड़े. आरसीबी की ओर से डेविड विली और कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए.

21:13 April 06

KKR vs RCB LIVE : 19वें ओवर में रिंकू सिंह हुए आउट

19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने रिंकू सिंह को 46 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. रिंकू ने 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 33 गेंद में 46 रनों की पारी खेली.

20:57 April 06

KKR vs RCB LIVE : शार्दुल ठाकुर ने 20 गेंद में जड़ा अर्धशतक

केकेआर के हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 बॉल में जड़ा अर्धशतक. यह संयुक्त रूप से आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक है. जोस बटलर ने भी इस सीजन में 20 गेंद में अर्धशतक जड़ा था.

20:47 April 06

KKR vs RCB LIVE : 15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (140/5)

केकेआर के लिए शार्दुल ठाकुर ताड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. 15 ओवर की समाप्ति पर शार्दुल ठाकुर 15 गेंद में 42 रन और रिंकू सिंह 19 गेंद में 20 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

20:29 April 06

KKR vs RCB LIVE : 12वें ओवर में केकेआर को लगे लगातार दो झटके

12वां ओवर करने आए आरसीबी के स्टार लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने लगातार दो बॉल में दो बड़े विकेट लिए. कर्ण ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर अर्धशतक बनाकर खेल रहे रहमानुल्लाह गुरबाज को 57 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने आंद्रे रसेल को गोल्डन डक पर किया आउट. 12 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (94/5)

20:21 April 06

KKR vs RCB LIVE : 10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (79/3)

केकेआर को लगे शुरुआती झटकों से गुरबाज और रिंकू ने टिक कर बल्लेबाजी करते हुए उभारा है. 10 ओवर की समाप्ति पर गुरबाज (54) और रिंकू (5) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

20:21 April 06

KKR vs RCB LIVE : रहमानुल्लाह गुरबाज ने जड़ा अर्धशतक

केकेआर के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 40 गेंद का सामना करते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की. इस पारी में गुरबाज ने 6 चौके और 3 शानदार छक्के जड़े.

20:06 April 06

KKR vs RCB LIVE : 7वें ओवर में केकेआर का तीसरा विकेट गिरा, कप्तान राणा आउट

आरसीबी के तेज गेंदबाज माइकल ब्रेसवेल ने 7वें ओवर की पहली गेंद केकेआर के कप्तान नितीश राणा को 1 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 7 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (51/3)

20:04 April 06

KKR vs RCB LIVE : केकेआर को सपोर्ट करने स्टेडियम में मौजूद हैं किंग खान

कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करने के लिए शाहरूख खान स्टेडियम पहुंचे हैं.

19:57 April 06

KKR vs RCB LIVE : 5 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (41/2)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद ही खराब रही है और उसने जल्दी ही अपने दो विकेट गंवा दिए हैं. 5 ओवर के पूरे होने तक केकेआर के रहमानुल्लाह गुरबाज (22) और नितीश राणा (0) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

19:47 April 06

KKR vs RCB LIVE : चौथे ओवर में केकेआर को लगे लगातार दो झटके

आरसीबी के तेज गेंदबाज डेविड विली ने केकेआर को दो शुरुआती झटके दिए है. विली ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर वेंकटेश अय्यर (3) को किया बोल्ड फिर अगली ही गेंद पर मनदीप सिंह को गोल्डन डक पर किया आउट. 4 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (26/2)

19:30 April 06

KKR vs RCB LIVE : कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी हुई शुरू

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वेंकटेश अय्यर और रहमानुल्लाह गुरबाज ने ओपनिंग की. आरसीबी की ओर से पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका. 1 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (9/0)

19:09 April 06

KKR vs RCB LIVE : लेग स्पिनर सुयश शर्मा कर रहे आईपीएल डैब्यू

कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आज अपना डैब्यू मैच खेल रहे हैं.

19:03 April 06

KKR vs RCB LIVE : केकेआर की प्लेइंग-11 में एक बदलाव

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाब किया है. अनुकुल की जगह लेग स्पिनर सुयश शर्मा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.

19:02 April 06

KKR vs RCB LIVE : आरसीबी की प्लेइंग-11 में एक बदलाव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. रीस टॉपले की जगह डेविड विली को शामिल किया गया है.

19:01 April 06

KKR vs RCB LIVE : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला.

18:48 April 06

KKR vs RCB

आईपीएल का 9वां मैच ईडन गार्डंस में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले को 81 रन से जीतकर केकेआर ने इस सीजन में अपनी पहली जीत हासिल की है. केकेआर के स्पिनर्स गेंदबाजों के आगे आरसीबी ने घुटने टेक दिए. KKR के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट वरुण चक्रवर्ती ने लिए. सुयश शर्मा ने 3, सुनील नरेन ने 2 और शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट झटका. RCB के सभी बल्लेबाज इस मैच फ्लॉप साबित हुए. कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 12 गेंद में 23 और विराट कोहली ने 18 गेंद में 21 रन जोड़े.
Last Updated : Apr 7, 2023, 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.