ETV Bharat / sports

आईपीएल : केकेआर की शानदार गेंदबाजी, 86 रन से हारी राजस्थान रॉयल्स

इंडियन प्रीमियर लीग में अपना अंतिम लीग मैच खेल रहीं राजस्थान और कोलकाता की टीमों के बीच मुकाबला शारजाह में हो रहा है. शुभमन गिल के अर्धशतक की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट पर 171 रन बनाए. इसके बाद कोलकाता ने शानदार गेंदबाजी का भी प्रदर्शन किया. राजस्थान की आधी टीम (पांच खिलाड़ी) 8 ओवर पूरा होने के पहले ही पवेलियन लौट गए. ताश के पत्तों की तरह बिखरी राजस्थान की बल्लेबाजी 16.1 ओवर में ऑल आउट हो गई.

कोलकाता बनाम राजस्थान
कोलकाता बनाम राजस्थान
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 10:27 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 11:01 PM IST

शारजाह : कोलकाता के 171 रनों के जवाब में आज राजस्थान की बल्लेबाजी बेहद ही औसत दर्जे की रही. आठ ओवर में राजस्थान ने महज 34 रन बनाए. 11 ओवरों में राजस्थान के सात बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. राजस्थान की बल्लेबाजी पारी की शुरुआत से ही कोलकाता के गेंदबाज हावी रहे. पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर शाकिब उल हसन ने जायसवाल को अपना शिकार बनाया. राजस्थान की पूरी टीम 16.1 ओवर में ऑल आउट हो गई और कोलकाता ने यह मैच 86 रन से जीत लिया.

जायसवाल अपना खाता भी नहीं खोल सके. इसके बाद दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर शिवम मावी ने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को अपना शिकार बनाया. सैमसन शिवम की गेंद सीधे कोलकाता के कप्तान इयॉन मॉर्गन के हाथों में खेल बैठे और चार गेंदों में केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

दो शुरुआती झटकों के बाद चौथे ओवर में फिरकी गेंदबाज फर्ग्युसन राजस्थान के लिए कहर बनकर टूटे. फर्ग्युसन ने अपने पहले ही ओवर में पहले लिविंगस्टोन को चलता किया. इसके बाद उन्होंने चौथी गेंद पर अनुज रावत को शून्य पर पगबाधा आउट किया.

फर्ग्युसन ने अपने पहले ही ओवर में झटके दो महत्वपूर्ण विकेट
फर्ग्युसन ने अपने पहले ही ओवर में झटके दो महत्वपूर्ण विकेट

आठवें ओवर में शिवम मावी एक बार फिर राजस्थान के लिए कहर बनकर टूटे. शिवम मावी ने पहले जी फिलिप्स को 8 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद ओवर की अंतिम गेंद पर राजस्थान के बल्लेबाज शिवम दुबे भी शिवम मावी के शिकार बने. दुबे ने 20 गेंदों में एक छक्के की मदद से 18 रनों की पारी खेली.

इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने क्रिस मॉरिस को अपना शिकार बनाया. वरुण चक्रवर्ती ने क्रिस मॉरिस को शून्य के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. इस प्रकार बड़े स्कोर का पीछा कर रही राजस्थान की टीम ने 50 रन से भी कम स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए.

इसके बाद 12वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर फर्ग्युसन ने जयदेव उनादकट को अपना शिकार बनाया. उनादकट ने एक चौके की मदद से मात्र 6 रनों की पारी खेली.

16वें ओवर में फिरकी गेंदबाज सुनील नरेन की गेंदबाजी के दौरान रन चुराने के प्रयास में चेतन साकरिया रन आउट हो गए. राहुल तेवतिया अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. तेवतिया को शिवम मावी ने अपना शिकार बनाया. एक छोर से अकेले संघर्ष कर रहे तेवतिया ने दो छक्कों और पांच चौकों की मदद से 44 रन बनाए. शिवम मावी ने तेवतिया को क्लीन बोल्ड किया.

इससे पहले कोलकाता की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. शुभमन गिल ने 44 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेलने के अलावा वेंकटेश अय्यर (38) के साथ पहले विकेट के लिए 79 रन भी जोड़े जिससे केकेआर की टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही.

चेतन सकारिया (23 रन पर एक विकेट) और क्रिस मौरिस (28 रन पर एक विकेट) ने अंतिम ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए केकेआर को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका.

रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद गिल और वेंकटेश ने नाइट राइडर्स को अच्छी शुरुआत दिलाई.

गिल ने जयदेव उनादकट के पहले ओवर में चौका जड़ा जबकि वेंकटेश ने क्रिस मौरिस की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए. गिल ने चेतन सकारिया का पारी का पहला छक्का जड़ा.

गिल और वेंकटेश ने पावर प्ले में अधिक जोखिम नहीं उठाया जिससे शुरुआती छह ओवर में सिर्फ 34 रन बने.

वेंकटेश ने इसके बाद मोर्चा संभाला. उन्होंने उनादकट पर चौका जड़ने के बाद 10वें ओवर में इस तेज गेंदबाज पर दो छक्के जड़े. गिल ने भी राहुल तेवतिया की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया. तेवतिया ने हालांकि इसी ओवर में वेंकटेश को बोल्ड करके गिल के साथ उनकी 79 रन की साझेदारी का अंत किया.

यह भी पढ़ें- Deepak Chahar ने प्रेमिका को स्टेडियम में ही किया प्रपोज, देखिए स्पेशल मोमेंट

नितीश राणा (12) ने आते ही ग्लेन फिलिप्स पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में लियाम लिविंगस्टोन को कैच दे बैठे.

राहुल त्रिपाठी ने फिलिप्स पर चौके से खाता खोला. गिल ने मुस्ताफिजुर रहमान पर चौके के साथ 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन इसी ओवर में त्रिपाठी भाग्यशाली रहे जब संजू सैमसन ने उनका कैच टपका दिया. त्रिपाठी ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए शिवम दुबे पर लगातार दो चौके मारे.

गिल ने सकारिया पर चौके के साथ 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने मौरिस पर भी चौका मारा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर यशस्वी जायसवाल को कैच दे बैठे. सकारिया ने इसके बाद त्रिपाठी (21) को भी बोल्ड किया.

यह भी पढ़ें- राहुल की तूफानी पारी, पंजाब ने चेन्नई को छह विकट से हराया, प्लेऑफ की दौड़ बरकरार

सकारिया के 18वें ओवर में तीन जबकि मुस्ताफिजुर के 19वें ओवर में सात रन बने. कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 13) ने अंतिम ओवर में मौरिस पर छक्का जड़कर टीम का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाया. दिनेश कार्तिक 14 रन बनाकर नाबाद रहे.

शारजाह : कोलकाता के 171 रनों के जवाब में आज राजस्थान की बल्लेबाजी बेहद ही औसत दर्जे की रही. आठ ओवर में राजस्थान ने महज 34 रन बनाए. 11 ओवरों में राजस्थान के सात बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. राजस्थान की बल्लेबाजी पारी की शुरुआत से ही कोलकाता के गेंदबाज हावी रहे. पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर शाकिब उल हसन ने जायसवाल को अपना शिकार बनाया. राजस्थान की पूरी टीम 16.1 ओवर में ऑल आउट हो गई और कोलकाता ने यह मैच 86 रन से जीत लिया.

जायसवाल अपना खाता भी नहीं खोल सके. इसके बाद दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर शिवम मावी ने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को अपना शिकार बनाया. सैमसन शिवम की गेंद सीधे कोलकाता के कप्तान इयॉन मॉर्गन के हाथों में खेल बैठे और चार गेंदों में केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

दो शुरुआती झटकों के बाद चौथे ओवर में फिरकी गेंदबाज फर्ग्युसन राजस्थान के लिए कहर बनकर टूटे. फर्ग्युसन ने अपने पहले ही ओवर में पहले लिविंगस्टोन को चलता किया. इसके बाद उन्होंने चौथी गेंद पर अनुज रावत को शून्य पर पगबाधा आउट किया.

फर्ग्युसन ने अपने पहले ही ओवर में झटके दो महत्वपूर्ण विकेट
फर्ग्युसन ने अपने पहले ही ओवर में झटके दो महत्वपूर्ण विकेट

आठवें ओवर में शिवम मावी एक बार फिर राजस्थान के लिए कहर बनकर टूटे. शिवम मावी ने पहले जी फिलिप्स को 8 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद ओवर की अंतिम गेंद पर राजस्थान के बल्लेबाज शिवम दुबे भी शिवम मावी के शिकार बने. दुबे ने 20 गेंदों में एक छक्के की मदद से 18 रनों की पारी खेली.

इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने क्रिस मॉरिस को अपना शिकार बनाया. वरुण चक्रवर्ती ने क्रिस मॉरिस को शून्य के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. इस प्रकार बड़े स्कोर का पीछा कर रही राजस्थान की टीम ने 50 रन से भी कम स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए.

इसके बाद 12वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर फर्ग्युसन ने जयदेव उनादकट को अपना शिकार बनाया. उनादकट ने एक चौके की मदद से मात्र 6 रनों की पारी खेली.

16वें ओवर में फिरकी गेंदबाज सुनील नरेन की गेंदबाजी के दौरान रन चुराने के प्रयास में चेतन साकरिया रन आउट हो गए. राहुल तेवतिया अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. तेवतिया को शिवम मावी ने अपना शिकार बनाया. एक छोर से अकेले संघर्ष कर रहे तेवतिया ने दो छक्कों और पांच चौकों की मदद से 44 रन बनाए. शिवम मावी ने तेवतिया को क्लीन बोल्ड किया.

इससे पहले कोलकाता की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. शुभमन गिल ने 44 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेलने के अलावा वेंकटेश अय्यर (38) के साथ पहले विकेट के लिए 79 रन भी जोड़े जिससे केकेआर की टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही.

चेतन सकारिया (23 रन पर एक विकेट) और क्रिस मौरिस (28 रन पर एक विकेट) ने अंतिम ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए केकेआर को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका.

रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद गिल और वेंकटेश ने नाइट राइडर्स को अच्छी शुरुआत दिलाई.

गिल ने जयदेव उनादकट के पहले ओवर में चौका जड़ा जबकि वेंकटेश ने क्रिस मौरिस की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए. गिल ने चेतन सकारिया का पारी का पहला छक्का जड़ा.

गिल और वेंकटेश ने पावर प्ले में अधिक जोखिम नहीं उठाया जिससे शुरुआती छह ओवर में सिर्फ 34 रन बने.

वेंकटेश ने इसके बाद मोर्चा संभाला. उन्होंने उनादकट पर चौका जड़ने के बाद 10वें ओवर में इस तेज गेंदबाज पर दो छक्के जड़े. गिल ने भी राहुल तेवतिया की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया. तेवतिया ने हालांकि इसी ओवर में वेंकटेश को बोल्ड करके गिल के साथ उनकी 79 रन की साझेदारी का अंत किया.

यह भी पढ़ें- Deepak Chahar ने प्रेमिका को स्टेडियम में ही किया प्रपोज, देखिए स्पेशल मोमेंट

नितीश राणा (12) ने आते ही ग्लेन फिलिप्स पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में लियाम लिविंगस्टोन को कैच दे बैठे.

राहुल त्रिपाठी ने फिलिप्स पर चौके से खाता खोला. गिल ने मुस्ताफिजुर रहमान पर चौके के साथ 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन इसी ओवर में त्रिपाठी भाग्यशाली रहे जब संजू सैमसन ने उनका कैच टपका दिया. त्रिपाठी ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए शिवम दुबे पर लगातार दो चौके मारे.

गिल ने सकारिया पर चौके के साथ 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने मौरिस पर भी चौका मारा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर यशस्वी जायसवाल को कैच दे बैठे. सकारिया ने इसके बाद त्रिपाठी (21) को भी बोल्ड किया.

यह भी पढ़ें- राहुल की तूफानी पारी, पंजाब ने चेन्नई को छह विकट से हराया, प्लेऑफ की दौड़ बरकरार

सकारिया के 18वें ओवर में तीन जबकि मुस्ताफिजुर के 19वें ओवर में सात रन बने. कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 13) ने अंतिम ओवर में मौरिस पर छक्का जड़कर टीम का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाया. दिनेश कार्तिक 14 रन बनाकर नाबाद रहे.

Last Updated : Oct 7, 2021, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.