ETV Bharat / sports

IPL Match Preview: PBKS & DC के बीच मुकाबला आज, ऐसे हो सकती है प्लेइंग इलेवन - पंजाब किंग्स मैच न्यूज़

आईपीएल 2022 का 64वां मुकाबला सोमवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, मुंबई में शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

Delhi Capitals  IPL 2022  Mayank agarwal  Punjab Kings  Rishabh Pant  आईपीएल 2022  पंजाब किंग्स  दिल्ली कैपिटल्स  PBKS vs DC  खेल समाचार  Sports News  Cricket News
Punjab Kings vs Delhi Capitals, 64th Match
author img

By

Published : May 16, 2022, 2:47 PM IST

Updated : May 16, 2022, 3:25 PM IST

मुंबईः प्रदर्शन में निरंतरता लाने के लिए जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीम सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में एक-दूसरे को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखने के इरादे से उतरेंगी. दोनों ही टीम मौजूदा सत्र में अब तक लगातार दो मैच नहीं जीत पाई हैं और दोनों ही टीम एक और मुकाबला हारने की स्थिति में भी नहीं हैं.

पंजाब की टीम 12 अंक के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है और उसका नेट रन रेट प्लस 0.023 है. दिल्ली की टीम के भी 12 ही अंक हैं, लेकिन प्लस 0.210 के अच्छे नेट रन रेट के कारण टीम पांचवें स्थान पर है, जिससे उसे दो या अधिक टीम के समान अंक होने की स्थिति में फायदा मिल सकता है. पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आठ विकेट की जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ मुकाबले में उतरेगी. जबकि पंजाब किंग्स ने भी अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराया था.

अच्छी लय में दिल्ली के बल्लेबाज

दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर काफी अच्छी लय में हैं. लेकिन दूसरा सलामी बल्लेबाज टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. मनदीप सिंह और श्रीकर भरत ने पृथ्वी साव की गैरमौजूदगी में निराश किया है. टाइफाइड से उबर रहे पृथ्वी भी हालांकि मौजूदा सत्र में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. पृथ्वी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. लेकिन यह देखना होगा कि यह युवा खिलाड़ी सोमवार को इस अहम मुकाबले के लिए फिट हो पाता है या नहीं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022:राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 24 रन से हराया, बोल्ट बने 'मैन ऑफ द मैच'

दिल्ली के लिए हालांकि यह राहत की बात है कि मिशेल मार्श अंतत: लय में लौट गए हैं. इस आक्रामक आलराउंडर ने रॉयल्स के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम की सफलता के लिए उनकी और वॉर्नर की भूमिका अहम रहेगी. कप्तान ऋषभ पंत पर भी सभी की नजरें रहेंगी. पंत ने रॉयल्स के खिलाफ चार गेंद की पारी के दौरान दो छक्के मारे लेकिन अब तक मैच विजेता पारी नहीं खेल पाए हैं, जिसमें वह सक्षम हैं. रोवमैन पावेल ने चौके और छक्के जड़ने की अपनी क्षमता का परिचय दिया है और दिखाया है कि शीर्ष क्रम से मदद मिलने पर वह टीम को मैच जिता सकते हैं.

काफी महंगे साबित हो रहे हैं पंजाब के शार्दुल ठाकुर

पंजाब के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कागिसो रबादा कर रहे हैं, जो मौजूदा सत्र में सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन राहुल चाहर महंगे साबित हो रहे हैं. रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण ने काफी प्रभावित किया था. युवा चेतन सकारिया ने पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण बाहर हुए खलील अहमद की गैरमौजूदगी में शानदार गेंदबाजी की. जबकि तेज गेंदबाज एनरिच नोर्किया भी लय हासिल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: LSG vs RR : लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए मिला 178 रन का टारगेट

टीम की गेंदबाजी का सबसे कमजोर पहलू शार्दुल ठाकुर हैं, जो काफी महंगे साबित हो रहे हैं और उन्हें काफी विकेट भी नहीं मिल रहे. जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शिखर धवन और भानुका राजपक्षे के सामने हालांकि दिल्ली के गेंदबाजों की राह आसान नहीं होने वाली. बेयरस्टो और लिविंगस्टोन की इंग्लैंड की जोड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने में सक्षम है, जो उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ करके दिखाया.

उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए कप्तान मयंक अग्रवाल

धवन 400 से अधिक रन बनाकर पंजाब के शीर्ष स्कोरर हैं और करो या मरो के इस मुकाबले में टीम को उनसे काफी उम्मीद होगी. धवन के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिलने के बाद बेयरस्टो ने भी लय हासिल कर ली है और यह टीम के लिए बड़ा सकारात्मक पक्ष है. बड़े शॉट खेलने की अपनी क्षमता से प्रभावित करने वाले भानुका राजपक्षे को हालांकि अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने की जरूरत है. मध्य क्रम में खेल रहे कप्तान मयंक अग्रवाल बल्ले से अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और कप्तानी पारी खेलने का उनके पास इससे बेहतर समय नहीं होगा.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बार, डेविड वॉर्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी साव, रोवमैन पावेल, एनरिच नोर्किया, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी , ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्तवाल, यश ढुल, केएस भारत और टिम सीफर्ट.

पंजाब किंग्स: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, कागिसो रबादा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व ताएदे, भानुका राजपक्षे और बेनी हॉवेल.

मुंबईः प्रदर्शन में निरंतरता लाने के लिए जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीम सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में एक-दूसरे को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखने के इरादे से उतरेंगी. दोनों ही टीम मौजूदा सत्र में अब तक लगातार दो मैच नहीं जीत पाई हैं और दोनों ही टीम एक और मुकाबला हारने की स्थिति में भी नहीं हैं.

पंजाब की टीम 12 अंक के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है और उसका नेट रन रेट प्लस 0.023 है. दिल्ली की टीम के भी 12 ही अंक हैं, लेकिन प्लस 0.210 के अच्छे नेट रन रेट के कारण टीम पांचवें स्थान पर है, जिससे उसे दो या अधिक टीम के समान अंक होने की स्थिति में फायदा मिल सकता है. पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आठ विकेट की जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ मुकाबले में उतरेगी. जबकि पंजाब किंग्स ने भी अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराया था.

अच्छी लय में दिल्ली के बल्लेबाज

दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर काफी अच्छी लय में हैं. लेकिन दूसरा सलामी बल्लेबाज टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. मनदीप सिंह और श्रीकर भरत ने पृथ्वी साव की गैरमौजूदगी में निराश किया है. टाइफाइड से उबर रहे पृथ्वी भी हालांकि मौजूदा सत्र में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. पृथ्वी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. लेकिन यह देखना होगा कि यह युवा खिलाड़ी सोमवार को इस अहम मुकाबले के लिए फिट हो पाता है या नहीं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022:राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 24 रन से हराया, बोल्ट बने 'मैन ऑफ द मैच'

दिल्ली के लिए हालांकि यह राहत की बात है कि मिशेल मार्श अंतत: लय में लौट गए हैं. इस आक्रामक आलराउंडर ने रॉयल्स के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम की सफलता के लिए उनकी और वॉर्नर की भूमिका अहम रहेगी. कप्तान ऋषभ पंत पर भी सभी की नजरें रहेंगी. पंत ने रॉयल्स के खिलाफ चार गेंद की पारी के दौरान दो छक्के मारे लेकिन अब तक मैच विजेता पारी नहीं खेल पाए हैं, जिसमें वह सक्षम हैं. रोवमैन पावेल ने चौके और छक्के जड़ने की अपनी क्षमता का परिचय दिया है और दिखाया है कि शीर्ष क्रम से मदद मिलने पर वह टीम को मैच जिता सकते हैं.

काफी महंगे साबित हो रहे हैं पंजाब के शार्दुल ठाकुर

पंजाब के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कागिसो रबादा कर रहे हैं, जो मौजूदा सत्र में सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन राहुल चाहर महंगे साबित हो रहे हैं. रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण ने काफी प्रभावित किया था. युवा चेतन सकारिया ने पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण बाहर हुए खलील अहमद की गैरमौजूदगी में शानदार गेंदबाजी की. जबकि तेज गेंदबाज एनरिच नोर्किया भी लय हासिल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: LSG vs RR : लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए मिला 178 रन का टारगेट

टीम की गेंदबाजी का सबसे कमजोर पहलू शार्दुल ठाकुर हैं, जो काफी महंगे साबित हो रहे हैं और उन्हें काफी विकेट भी नहीं मिल रहे. जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शिखर धवन और भानुका राजपक्षे के सामने हालांकि दिल्ली के गेंदबाजों की राह आसान नहीं होने वाली. बेयरस्टो और लिविंगस्टोन की इंग्लैंड की जोड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने में सक्षम है, जो उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ करके दिखाया.

उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए कप्तान मयंक अग्रवाल

धवन 400 से अधिक रन बनाकर पंजाब के शीर्ष स्कोरर हैं और करो या मरो के इस मुकाबले में टीम को उनसे काफी उम्मीद होगी. धवन के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिलने के बाद बेयरस्टो ने भी लय हासिल कर ली है और यह टीम के लिए बड़ा सकारात्मक पक्ष है. बड़े शॉट खेलने की अपनी क्षमता से प्रभावित करने वाले भानुका राजपक्षे को हालांकि अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने की जरूरत है. मध्य क्रम में खेल रहे कप्तान मयंक अग्रवाल बल्ले से अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और कप्तानी पारी खेलने का उनके पास इससे बेहतर समय नहीं होगा.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बार, डेविड वॉर्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी साव, रोवमैन पावेल, एनरिच नोर्किया, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी , ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्तवाल, यश ढुल, केएस भारत और टिम सीफर्ट.

पंजाब किंग्स: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, कागिसो रबादा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व ताएदे, भानुका राजपक्षे और बेनी हॉवेल.

Last Updated : May 16, 2022, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.