ETV Bharat / sports

IPL 2022 Playoff: रोमांचक हुई जंग, जानें अब किसके पास कितने चांस - क्रिकेट न्यूज

आईपीएल 2022 में प्लेऑफ की रेस जारी है. पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की जीत ने इस जंग को और रोमांचक बना दिया है. जहां 13 मैचों में 20 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में अपना स्थान सुनिश्चित करने वाली इकलौती टीम है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. मुंबई भले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन उसके हाथों में आरसीबी समेत चार टीमों की किस्मत टिकी हुई हैं. अगर मुंबई 21 मई को अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हरा देती है तो आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच सकती है. लेकिन इसके लिए आरसीबी को अपने आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस को हराना होगा.

IPL 2022 Playoff Scenarios  IPL 2022 Playoffs  DC Vs PBKS  Hindi Cricket News Updates  Cricket News In Hindi  Cricket News  Sports News  आईपीएल 2022 प्लेऑफ  आईपीएल प्लेऑफ  प्लेऑफ का समीकरण  खेल समाचार  क्रिकेट न्यूज  आईपीएल की खबरें
IPL 2022 Playoff Scenarios
author img

By

Published : May 17, 2022, 6:06 PM IST

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 15वें सीजन में अब तक 64 मैच खेले जा चुके हैं. अभी भी प्लेऑफ की तस्वीर साफ नहीं हुई है. सिर्फ गुजरात टाइटंस ही आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाई है. बाकी तीन स्थानों के लिए अभी भी सात टीमों के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है.

बताते चलें, सोमवार (16 मई) को पजांब किंग्स को 17 रन से हराकर दिल्ली अब टॉप-4 में पहुंच गई है. इससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. क्योंकि टीम अब पांचवें नंबर पर खिसक गई है. इसके बाद भी बैंगलोर की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. आइए अब आपको सात टीमों और उनको प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Point Table: दिल्ली की दमदार जीत से प्रीति जिंटा की टीम प्लेऑफ से बाहर

लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स को पिछले दो मुकाबले में हार मिली है. इससे टीम प्लेऑफ में जाने से रुकी हुई है. एलएसजी के अभी 16 अंक हैं, टीम अच्छी पोजिशन पर है, लेकिन उसकी प्लेऑफ की टिकट पक्की नहीं हुई है. टीम को अब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अब हर हाल में अगला मैच जीतना ही होगा. हालांकि, अच्छी बात ये है कि टीम का नेट रन रेट प्लस में है.

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने 13 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक हासिल कर लिए हैं. दिल्ली को अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले अगले मैच में भी दर्ज करनी है, जिससे वह 16 अंकों पर पहुंच जाएगी और प्लेऑफ के लिए अच्छी पोजिशन पर जा जाएगी. दिल्ली का नेट रन रेट प्लस 0.255 का हो गया है. अब नेट रन रेट के हिसाब से टीम का आंकलन हो सकता है, लेकिन टीम को अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए अगले मैच में भी जीत दर्ज करनी है, जो टीम का ग्रुप स्टेज में आखिरी मैच होगा.

यह भी पढ़ें: SA Tour of Ind: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का एलान

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स ने 13 मैच खेलने के बाद 16 अंक कर लिए हैं, लेकिन टीम को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए एक मैच जीतना जरूरी है. अगर वह अगला मैच हार जाते हैं तो टीम की नेट रन रेट प्लेऑफ के लिए अहम रोल निभाएगी. अभी तो टीम की नेट रन रेट प्लस में है. टीम का नेट रन रेट अभी +0.304 का है. राजस्थान को अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अगले मैच में जीत दर्ज करनी होगी, तब वह अपनी जगह प्लेऑफ में पक्की कर पाएगी.

पंजाब किंग्स

दिल्ली के हाथों हारने के बाद पंजाब किंग्स के पास सिर्फ एक मैच बचा है. टीम के नाम 6 जीत के साथ 12 अंक हैं. टीम को अगले मैच में जीतना तो है ही लेकिन उससे पहले अन्य टीमों के होने वाले मुकाबले के आधार पर उसके चांस को लेकर उम्मीदें जगेगी या बुझेगी. पंजाब को कम से कम अगले मैच को जीतना होगा और साथ ही उसे अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

पिछले कुछ मुकाबलों में हार के चलते बैंगलोर के लिए प्लेऑफ की राह जरूर मुश्किल हुई है, लेकिन नामुमकिन नहीं. आरसीबी के अभी 13 मैचों के बाद 14 अंक हैं. 14 अंकों पर अभी टीम बाहर तो नहीं होगी, लेकिन यहां नेट रन रेट काफी महत्वपूर्ण रोल निभाएगा और आरसीबी का नेट रन रेट माइनस में है. बैंगलोर को अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ अगले मैच में जीत दर्ज कर 16 अंक लेने होंगे. आरसीबी का नेट रन रेट अभी -0.323 है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल की कई बड़ी खबरें...

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स को अब ग्रुप स्टेज में सिर्फ एक मैच खेलना है और प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकार रखने के लिए उसे ये मैच जीतना जरूरी है. केकेआर के 12 अंक हैं और अगले मैच को जीतती है तो 14 अंक कर लेगी. केकेआर के लिए अच्छी बात ये है कि टीम कि नेट रन रेट प्लस में है. टीम को अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेलना है. जो कि आसान नहीं होने वाला है. हालांकि, जीतने के बाद भी केकेआर को अन्य टीमों की हार जीत पर निर्भर रहना होगा. टीम का नेट रन रेट +0.160 का है.

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 12 मैचों 5 जीते हैं और सात हारे हैं. शुरुआत में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम ने पिछले पांच मैच लगातार हारे हैं, नहीं तो टीम आज इस स्थिति में नहीं होती कि प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है. हैदराबाद के अभी 10 अंक हैं और दो मुकाबले बाकी हैं. टीम कुल 14 अंक तक पहुंच सकती है. ऐसा होने पर भी प्लेऑफ में जाना या नहीं जाना, अच्छी नेट रन रेट और अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. हैदराबाद को अब अगले दोनों मैच जीतने होंगे. टीम अगर एक भी मैच हारी तो बाहर हो जाएगी, क्योंकि उसका नेट रन रेट -0.270 का है.

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 15वें सीजन में अब तक 64 मैच खेले जा चुके हैं. अभी भी प्लेऑफ की तस्वीर साफ नहीं हुई है. सिर्फ गुजरात टाइटंस ही आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाई है. बाकी तीन स्थानों के लिए अभी भी सात टीमों के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है.

बताते चलें, सोमवार (16 मई) को पजांब किंग्स को 17 रन से हराकर दिल्ली अब टॉप-4 में पहुंच गई है. इससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. क्योंकि टीम अब पांचवें नंबर पर खिसक गई है. इसके बाद भी बैंगलोर की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. आइए अब आपको सात टीमों और उनको प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Point Table: दिल्ली की दमदार जीत से प्रीति जिंटा की टीम प्लेऑफ से बाहर

लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स को पिछले दो मुकाबले में हार मिली है. इससे टीम प्लेऑफ में जाने से रुकी हुई है. एलएसजी के अभी 16 अंक हैं, टीम अच्छी पोजिशन पर है, लेकिन उसकी प्लेऑफ की टिकट पक्की नहीं हुई है. टीम को अब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अब हर हाल में अगला मैच जीतना ही होगा. हालांकि, अच्छी बात ये है कि टीम का नेट रन रेट प्लस में है.

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने 13 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक हासिल कर लिए हैं. दिल्ली को अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले अगले मैच में भी दर्ज करनी है, जिससे वह 16 अंकों पर पहुंच जाएगी और प्लेऑफ के लिए अच्छी पोजिशन पर जा जाएगी. दिल्ली का नेट रन रेट प्लस 0.255 का हो गया है. अब नेट रन रेट के हिसाब से टीम का आंकलन हो सकता है, लेकिन टीम को अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए अगले मैच में भी जीत दर्ज करनी है, जो टीम का ग्रुप स्टेज में आखिरी मैच होगा.

यह भी पढ़ें: SA Tour of Ind: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का एलान

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स ने 13 मैच खेलने के बाद 16 अंक कर लिए हैं, लेकिन टीम को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए एक मैच जीतना जरूरी है. अगर वह अगला मैच हार जाते हैं तो टीम की नेट रन रेट प्लेऑफ के लिए अहम रोल निभाएगी. अभी तो टीम की नेट रन रेट प्लस में है. टीम का नेट रन रेट अभी +0.304 का है. राजस्थान को अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अगले मैच में जीत दर्ज करनी होगी, तब वह अपनी जगह प्लेऑफ में पक्की कर पाएगी.

पंजाब किंग्स

दिल्ली के हाथों हारने के बाद पंजाब किंग्स के पास सिर्फ एक मैच बचा है. टीम के नाम 6 जीत के साथ 12 अंक हैं. टीम को अगले मैच में जीतना तो है ही लेकिन उससे पहले अन्य टीमों के होने वाले मुकाबले के आधार पर उसके चांस को लेकर उम्मीदें जगेगी या बुझेगी. पंजाब को कम से कम अगले मैच को जीतना होगा और साथ ही उसे अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

पिछले कुछ मुकाबलों में हार के चलते बैंगलोर के लिए प्लेऑफ की राह जरूर मुश्किल हुई है, लेकिन नामुमकिन नहीं. आरसीबी के अभी 13 मैचों के बाद 14 अंक हैं. 14 अंकों पर अभी टीम बाहर तो नहीं होगी, लेकिन यहां नेट रन रेट काफी महत्वपूर्ण रोल निभाएगा और आरसीबी का नेट रन रेट माइनस में है. बैंगलोर को अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ अगले मैच में जीत दर्ज कर 16 अंक लेने होंगे. आरसीबी का नेट रन रेट अभी -0.323 है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल की कई बड़ी खबरें...

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स को अब ग्रुप स्टेज में सिर्फ एक मैच खेलना है और प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकार रखने के लिए उसे ये मैच जीतना जरूरी है. केकेआर के 12 अंक हैं और अगले मैच को जीतती है तो 14 अंक कर लेगी. केकेआर के लिए अच्छी बात ये है कि टीम कि नेट रन रेट प्लस में है. टीम को अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेलना है. जो कि आसान नहीं होने वाला है. हालांकि, जीतने के बाद भी केकेआर को अन्य टीमों की हार जीत पर निर्भर रहना होगा. टीम का नेट रन रेट +0.160 का है.

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 12 मैचों 5 जीते हैं और सात हारे हैं. शुरुआत में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम ने पिछले पांच मैच लगातार हारे हैं, नहीं तो टीम आज इस स्थिति में नहीं होती कि प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है. हैदराबाद के अभी 10 अंक हैं और दो मुकाबले बाकी हैं. टीम कुल 14 अंक तक पहुंच सकती है. ऐसा होने पर भी प्लेऑफ में जाना या नहीं जाना, अच्छी नेट रन रेट और अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. हैदराबाद को अब अगले दोनों मैच जीतने होंगे. टीम अगर एक भी मैच हारी तो बाहर हो जाएगी, क्योंकि उसका नेट रन रेट -0.270 का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.