ETV Bharat / sports

MI vs RR: आईपीएल 2022 का पहला शतक बटलर के नाम, MI के सामने 194 रन का लक्ष्य - MI vs RR

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज डबल हेडर है. पहला मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 193 रन बना पाई. अब मुंबई के सामने 194 रन का लक्ष्य है.

Mumbai vs Rajasthan  Match Report  ipl 2022  Sports News  Cricket News  ipl latest news  MI vs RR  MI vs RR IPL 2022
Mumbai vs Rajasthan
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 5:18 PM IST

Updated : Apr 2, 2022, 5:34 PM IST

मुंबई: जोस बटलर (100) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत डीवाई पाटिल खेल अकादमी में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के नौवें मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को 194 रनों का लक्ष्य दिया. आरआर ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 193 रन बनाए. टीम की ओर बटलर और कप्तान सैमसन के बीच 50 गेंदों में 82 रनों की साझेदारी हुई. एमआई की ओर से जसप्रीत बुमराह और टाइमल मिल्स तीन-तीन विकेट झटके. वहीं, कीरोन पोलार्ड ने एक विकेट लिया.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आए राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. क्योंकि तीसरे ओवर में बुमराह ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (1) टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद, चौथा ओवर डालने आए बेसिल थंपी की गेंदों में पर जोस बटलर ने चौथे और छक्कों की बारिश कर दी और 26 रन बटोर लिए. लेकिन देवदत्त पडिक्कल (7) को मिल्स ने कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया, जिससे पावरप्ले में आरआर ने दो विकेट खोकर 48 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: IPL 2022, 9th Match: मुंबई ने जीता टॉस, राजस्थान की टीम करेगी बल्लेबाजी

मैदान पर बटलर और कप्तान संजू सैमसन संभलकर रन बनाते रहे. इसके बाद बटलर ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसी बीच दोनों बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 11वें ओवर में 21 रन बटोर लिए, जिससे आरआर का स्कोर 100 के पार हो गया. इसके बाद भी दोनों नहीं रुके और तेज गति से रन बटोरते चले गए. लेकिन 15वां ओवर करने आए पोलार्ड की गेंद पर कप्तान सैमसन एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 21 गेंदों में 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसी के साथ उनकी और बटलर के बीच 50 गेंदों में 82 रनों की साझेदारी का अंत हो गया.

पांचवें नंबर पर आए शिमरोन हेटमायर ने बटलर के साथ मिलकर रन की गति को बनाए रखा. बटलर ने 66 गेंदों में आईपीएल 2022 सीजन का पहला शतक लगाया. लेकिन 19वें ओवर में हेटमायर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 14 गेंदों में 35 रन बनाकर बुमराह के शिकार बन गए. बटलर और उनके बीच 24 गेंदों में 53 रनों की साझेदारी का अंत हो गया.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आंद्रे रसेल के तूफान में उड़ी पंजाब, KKR की 6 विकेट से धमाकेदार जीत

बुमराह के इसी ओवर में बटलर 11 चौके और पांच छक्कों की मदद से 68 गेंदों में 100 रन बनाकर बोल्ड हो गए, इस बीच आर अश्विन भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए, जिससे आरआर का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 185 रन बन गए. आखिरी ओवर फेंकने मिल्स की गेंद पर नवदीप सैनी बिना खाता खोले ही ईशान को कैच थमा बैठे. पराग (5) को भी मिल्स ने चलता किया, जिससे आरआर ने 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए. अब एमआई को पहला जीत के लिए 194 रन बनाने होंगे.

मुंबई: जोस बटलर (100) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत डीवाई पाटिल खेल अकादमी में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के नौवें मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को 194 रनों का लक्ष्य दिया. आरआर ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 193 रन बनाए. टीम की ओर बटलर और कप्तान सैमसन के बीच 50 गेंदों में 82 रनों की साझेदारी हुई. एमआई की ओर से जसप्रीत बुमराह और टाइमल मिल्स तीन-तीन विकेट झटके. वहीं, कीरोन पोलार्ड ने एक विकेट लिया.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आए राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. क्योंकि तीसरे ओवर में बुमराह ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (1) टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद, चौथा ओवर डालने आए बेसिल थंपी की गेंदों में पर जोस बटलर ने चौथे और छक्कों की बारिश कर दी और 26 रन बटोर लिए. लेकिन देवदत्त पडिक्कल (7) को मिल्स ने कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया, जिससे पावरप्ले में आरआर ने दो विकेट खोकर 48 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: IPL 2022, 9th Match: मुंबई ने जीता टॉस, राजस्थान की टीम करेगी बल्लेबाजी

मैदान पर बटलर और कप्तान संजू सैमसन संभलकर रन बनाते रहे. इसके बाद बटलर ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसी बीच दोनों बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 11वें ओवर में 21 रन बटोर लिए, जिससे आरआर का स्कोर 100 के पार हो गया. इसके बाद भी दोनों नहीं रुके और तेज गति से रन बटोरते चले गए. लेकिन 15वां ओवर करने आए पोलार्ड की गेंद पर कप्तान सैमसन एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 21 गेंदों में 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसी के साथ उनकी और बटलर के बीच 50 गेंदों में 82 रनों की साझेदारी का अंत हो गया.

पांचवें नंबर पर आए शिमरोन हेटमायर ने बटलर के साथ मिलकर रन की गति को बनाए रखा. बटलर ने 66 गेंदों में आईपीएल 2022 सीजन का पहला शतक लगाया. लेकिन 19वें ओवर में हेटमायर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 14 गेंदों में 35 रन बनाकर बुमराह के शिकार बन गए. बटलर और उनके बीच 24 गेंदों में 53 रनों की साझेदारी का अंत हो गया.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आंद्रे रसेल के तूफान में उड़ी पंजाब, KKR की 6 विकेट से धमाकेदार जीत

बुमराह के इसी ओवर में बटलर 11 चौके और पांच छक्कों की मदद से 68 गेंदों में 100 रन बनाकर बोल्ड हो गए, इस बीच आर अश्विन भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए, जिससे आरआर का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 185 रन बन गए. आखिरी ओवर फेंकने मिल्स की गेंद पर नवदीप सैनी बिना खाता खोले ही ईशान को कैच थमा बैठे. पराग (5) को भी मिल्स ने चलता किया, जिससे आरआर ने 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए. अब एमआई को पहला जीत के लिए 194 रन बनाने होंगे.

Last Updated : Apr 2, 2022, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.