ETV Bharat / sports

CSK vs GT : गुजरात टाइटंस ने सात विकेट से जीत दर्ज की

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 134 रन का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने पांच गेंद शेष रहते ही तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया.

gujarat-titans
गुजरात टाइटंस
author img

By

Published : May 15, 2022, 7:12 PM IST

Updated : May 15, 2022, 7:47 PM IST

मुंबई : रिद्धिमान साहा (67 नाबाद) और मोहम्मद शमी (2/19) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 62वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सात विकेट से मात दी. यह गुजरात की टूर्नामेंट में 10वीं जीत है. चेन्नई के 133 रनों के जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवरों में तीन विकेट पर 137 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. चेन्नई की ओर से मथीशा पथिराना ने दो विकेट झटके. वहीं, मोईन अली ने एक विकेट लिया.

लक्ष्य पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत शानदार रही और उन्होंने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 53 रन जोड़े, लेकिन 8वें ओवर में पथिराना ने ड्रीम डेब्यू करते हुए आईपीएल की पहली ही गेंद पर शुभमन गिल (18) को एलबीडब्ल्यू कर दिया. इससे पहले, रिद्धिमान साहा ने कुछ शानदार शॉट लगाए और मैदान पर मैथ्यू वेड ने भी उनका साथ दिया. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 10 ओवरों में 81 रन तक पहुंचा दिया. जीतने के लिए टीम को 53 रनों की आवश्यकता थी. इस बीच, 12वें ओवर में मोईन ने वेड (20) को कैच आउट करा दिया.

वहीं, साहा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. कप्तान हार्दिक पांड्या (7) को भी पथिराना ने पवेलियन भेज दिया, जिससे 13.1 ओवर में चेन्नई ने तीन विकेट खोकर 100 रन बनाए. पांचवें नंबर पर आए डेविड मिलर ने साहा के साथ लक्ष्य का पीछा करने का प्रयास किया और दोनों ने मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाए. अंत में साहा ने पथिराना की गेंद पर चौका लगाकर 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 137 रन बना दिए, जिससे गुजरात को सात विकेट से जीत मिली. साहा (67) और मिलर (15) नाबाद रहे.

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 47 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (5) को शमी ने चलता किया. इसके बाद, ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली ने तेज गति से टीम के लिए रन बनाए. लेकिन 9वें ओवर में साईकिशोर की गेंद पर मोईन (21) कैच आउट हो गए. इसके साथ ही उनके और गायकवाड़ के बीच 39 गेंदों में 57 रनों की साझेदारी का अंत हो गया.

चौथे नंबर पर आए एन जगदीसन ने गायकवाड़ का साथ दिया और दोनों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. इस बीच, गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि वह अपनी पारी को विस्तार नहीं दे सके और 53 रन बनाकर राशिद के शिकार बन गए. इसके अगले ओवर में शिवम दुबे भी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, जिससे 16.3 ओवर में चेन्नई ने चार विकेट खोकर 116 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- पृथ्वी शॉ को अस्पताल से मिली छुट्टी

इसके बाद, एमएस धोनी ने जगदीसन के साथ मिलकर आखिरी के कुछ ओवरों में तेजी से रन जोड़े. लेकिन 20वें ओवर में शमी ने धोनी (7) को आउट कर सिर्फ 6 रन दिए, जिससे चेन्नई ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 133 रन बनाए. वहीं, जगदीसन (39) और मिचेल सेंटनर (1) नाबाद रहे. गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने दो विकेट झटके. वहीं, रविश्रीनिवासन साई किशोर, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने एक-एक विकेट लिया. गुजरात इस 10वीं जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर काबिज है.

(एजेंसी इनपुट)

मुंबई : रिद्धिमान साहा (67 नाबाद) और मोहम्मद शमी (2/19) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 62वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सात विकेट से मात दी. यह गुजरात की टूर्नामेंट में 10वीं जीत है. चेन्नई के 133 रनों के जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवरों में तीन विकेट पर 137 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. चेन्नई की ओर से मथीशा पथिराना ने दो विकेट झटके. वहीं, मोईन अली ने एक विकेट लिया.

लक्ष्य पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत शानदार रही और उन्होंने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 53 रन जोड़े, लेकिन 8वें ओवर में पथिराना ने ड्रीम डेब्यू करते हुए आईपीएल की पहली ही गेंद पर शुभमन गिल (18) को एलबीडब्ल्यू कर दिया. इससे पहले, रिद्धिमान साहा ने कुछ शानदार शॉट लगाए और मैदान पर मैथ्यू वेड ने भी उनका साथ दिया. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 10 ओवरों में 81 रन तक पहुंचा दिया. जीतने के लिए टीम को 53 रनों की आवश्यकता थी. इस बीच, 12वें ओवर में मोईन ने वेड (20) को कैच आउट करा दिया.

वहीं, साहा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. कप्तान हार्दिक पांड्या (7) को भी पथिराना ने पवेलियन भेज दिया, जिससे 13.1 ओवर में चेन्नई ने तीन विकेट खोकर 100 रन बनाए. पांचवें नंबर पर आए डेविड मिलर ने साहा के साथ लक्ष्य का पीछा करने का प्रयास किया और दोनों ने मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाए. अंत में साहा ने पथिराना की गेंद पर चौका लगाकर 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 137 रन बना दिए, जिससे गुजरात को सात विकेट से जीत मिली. साहा (67) और मिलर (15) नाबाद रहे.

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 47 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (5) को शमी ने चलता किया. इसके बाद, ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली ने तेज गति से टीम के लिए रन बनाए. लेकिन 9वें ओवर में साईकिशोर की गेंद पर मोईन (21) कैच आउट हो गए. इसके साथ ही उनके और गायकवाड़ के बीच 39 गेंदों में 57 रनों की साझेदारी का अंत हो गया.

चौथे नंबर पर आए एन जगदीसन ने गायकवाड़ का साथ दिया और दोनों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. इस बीच, गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि वह अपनी पारी को विस्तार नहीं दे सके और 53 रन बनाकर राशिद के शिकार बन गए. इसके अगले ओवर में शिवम दुबे भी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, जिससे 16.3 ओवर में चेन्नई ने चार विकेट खोकर 116 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- पृथ्वी शॉ को अस्पताल से मिली छुट्टी

इसके बाद, एमएस धोनी ने जगदीसन के साथ मिलकर आखिरी के कुछ ओवरों में तेजी से रन जोड़े. लेकिन 20वें ओवर में शमी ने धोनी (7) को आउट कर सिर्फ 6 रन दिए, जिससे चेन्नई ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 133 रन बनाए. वहीं, जगदीसन (39) और मिचेल सेंटनर (1) नाबाद रहे. गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने दो विकेट झटके. वहीं, रविश्रीनिवासन साई किशोर, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने एक-एक विकेट लिया. गुजरात इस 10वीं जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर काबिज है.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : May 15, 2022, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.