हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के चल रहे 15वें सीजन में मुंबई इंडियंस अब तक लगातार पांच मैच हार चुकी है. 23वें मैच में पंजाब किंग्स ने 12 रन से मुंबई इंडियंस को हराया. 199 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई नौ विकेट पर कुल 186 रन पर सिमट गई और 12 रन से मैच हार गई. पीबीकेएस की तरफ से शिखर धवन (70) और मयंक अग्रवाल (52) ने अर्धशतक बनाए, जबकि ओडियन स्मिथ ने 30 रन देकर चार विकेट लिए.
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) इस समय आईपीएल 2022 अंक तालिका में चार मैचों में छह अंकों के साथ शीर्ष पर है. उनके बाद दूसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) है. समान अंक के साथ पीबीकेएस तीसरे स्थान पर (छह अंक) है. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के भी छह अंक हैं और वह चौथे नंबर पर काबिज है. इतने ही अंक के साथ गुजरात टाइटंस (छह अंक) पांचवें नंबर पर है.
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर छठे स्थान पर काबिज है और उसके अब तक बैग में छह अंक हैं. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद चार-चार अंकों के साथ क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स दो अंकों के साथ नौवें स्थान पर है, जबकि मुंबई अंक तालिका में सबसे नीचे है. मुंबई इंडियंस ने अपने पांच में से सभी मुकाबले गंवा दिए हैं, जबकि चेन्नई को पांच में से एक में जीत मिली है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: लगातार 5वीं हार के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान सामने आया
छह अंक हासिल कर चुकी गुजरात टाइटंस का नेट रन रेट 0.097 है. वहीं, आरसीबी का नेट रन रेट 0.006 है. दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन रेट 0.476 है. लेकिन इसके चार ही अंक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद का नेट रन रेट -0.501 है. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स को नेट रन रेट -0745 है. प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे खड़ी मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट -1.072 है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: बाप रे बाप! रोहित शर्मा हारे तो हारे, अब 24 लाख रुपए जुर्माना भी भरेंगे