हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को सोमवार को हुए मैच में हराकर आईपीएल 2022 प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को बरकरार रखा है. दिल्ली ने इस मैच में 17 रनों से जीत दर्ज की और अंक तालिका में टॉप-4 में जगह बनाई.
बता दें, दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 159 का स्कोर बनाया था, लो स्कोर को बचाना मुश्किल था. लेकिन दिल्ली के बॉलर्स ने धमाल मचा दिया. पंजाब किंग्स 20 ओवर में सिर्फ 142 रन ही बना पाई. 17 रनों की इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स के 14 अंक हो गए हैं.
बताते चलें, अगर प्वाइंट टेबल और प्लेऑफ की बात करें तो गुजरात टाइटंस पहले ही क्वॉलीफाई कर चुकी है. लड़ाई बाकी तीन स्थानों के लिए है, राजस्थान और लखनऊ के 16-16 अंक हैं. ऐसे में इन दो टीमों का पहुंचना पक्का माना जा रहा है. जबकि चौथे स्थान के लिए आरसीबी-दिल्ली में मुख्य लड़ाई है, जिनके 14-14 अंक हैं. वहीं, पंजाब किंग्स को इस मैच में तेज शुरुआत मिली थी, लेकिन टीम उसका फायदा नहीं उठा पाई. जॉनी बेयरस्टो ने 28 रनों की शानदार पारी खेली. साथ ही शिखर धवन ने भी 19 रन बनाए. लेकिन 38 के स्कोर पर जैसे ही पहला विकेट गिरा, उसके बाद तो विकेटों की झड़ी लग गई.
वहीं, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. पंजाब के लिए अगर किसी प्लेयर ने उम्मीद जगाई तो वो युवा जितेश शर्मा थे, जिन्होंने 44 रनों की पारी खेली. लेकिन अंत में डेविड वॉर्नर की शानदार कैच ने उन्हें भी वापस भेज दिया. आखिर में राहुल चाहर ने कुछ शॉट उड़ाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद पंजाब किंग्स सिर्फ 142 रन ही बना पाई.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल की कई बड़ी खबरें...
पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस
शिखर और कुलदीप अब क्रमश: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में टॉप-4 में पहुंच गए हैं. शिखर के इस सीजन में 13 मैचों से अब 421 रन हो गए हैं, जबकि कुलदीप ने भी इतने ही मैचों में 20 विकेट चटकाए दिए हैं और वो भी चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. ऑरेंज कैप की रेस में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर का दबदबा बरकरार है.
वहीं पर्पल कैप पर भी आरआर के ही लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का कब्जा कायम है. बटलर 13 मैचों में 627 रनों के साथ टॉप पर बने हुए हैं. उनके अलावा केएल राहुल 13 मैचों के बाद 469 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 11 मैचों में 427 रनों के साथ तीसरे नंबर हैं.