ETV Bharat / sports

Shubman Gill : शुभमन गिल के लिए लकी है 2023, 4 महीनों में 6 शतक लगाकर चमके, अब वर्ल्डकप में मचाएंगे धमाल - आईपीएल 2023

Shubman Gill Century In 2023 : 2023 साल शुभमन गिल के लिए काफी लकी साबित हो रहा है. इस साल के अभी केवल चाह महीने ही गुजरे हैं. इन चार महीनों में शुभमन गिल ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स के खिलाफ भी सेंचुरी लगाई.

Shubman Gill
शुभमन गिल
author img

By

Published : May 16, 2023, 5:14 PM IST

Updated : May 16, 2023, 6:03 PM IST

नई दिल्ली : शुभमन गिल के लिए 2023 साल बहुत भाग्यशाली साबित हो रहा है. इस साल के इन चार महीनों में शुभमन ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं. आईपीएल के 62वें मैच में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक लगाकर गुजरात टाइटंस को मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफलता दिलाई. इससे पहले भी इस शुभमन गिल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं. शुभमन इस साल फॉर्म में हैं. अब दिग्गजों और क्रिकेटर्स का मानना है कि शुभमन वनडे वर्ल्डकप 2023 में भी अपने बल्ले से तबाही मचाएंगे.

सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर गुजरात टाइटन्स इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई. इस मैच में शुभमन गिल ने 58 गेंद में 13 चौके और 1 छक्का जड़कर 101 रन बनाए. शुभमन का यह आईपीएल में पहला शतक है. इस साल 2023 में शुभमन गिल अपने बल्ले से तबाही मचा रहे हैं. 2023 की शुरुआत से ही शुभमन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पांच सेंचुरी लगाई हैं. इसके साथ ही उन्होंने जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर वनडे क्रिकेट में एक दोहरा शतक भी लगाया है. कुल मिलाकर शुभमन 2023 में वनडे फॉर्मेट में 3 शतक लगा चुके हैं. वहीं, उन्होंने क्रिकेट के टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट में एक-एक शतक जड़ा है. 2023 में शुभमन ने अपना पहला शतक 15 जनवरी को घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ लगाया था. आईपीएल में गिल का चार महीने बाद 15 मई को सनराइजर्स के खिलाफ 6वां शतक है.

  • Shubman Gill since December 2022:

    Test hundred vs BAN.
    ODI hundred vs SL.
    ODI Double Hundred vs NZ.
    ODI hundred vs NZ.
    T20I hundred vs NZ.
    Test hundred vs AUS.
    IPL hundred vs SRH. pic.twitter.com/t2cugWffyB

    — Johns. (@CricCrazyJohns) May 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शुभमन गिल का करियर
शुभमन गिल ने इस साल अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए 6 सेंचुरी लगाई हैं. ऐसे अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शुभमन इस साल के लास्ट में होने वाले विश्वकप 2023 में भी कमाल का प्रदर्शन करेंगे. वर्ल्डकप में शुभमन गिल के द्वारा लगाए गए यह 6 शतक दूसरी टीम के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होंगे. इस साल की बात करें तो शुभमन ने करीब 17 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. इन मैचों में टी20, टेस्ट और वनडे क्रिकेट शामिल है. इन मैचों की पारियों में गिल ने 61.25 के एवरेज से 980 रन बनाए हैं. वनडे में गिल का सर्वाधिक स्कोर 208 रन का रहा है. IPL के इस सीजन में उन्होंने अबतक 13 मैचे खेले हैं. इन मैचों की पारियों में उन्होंने 576 रन अपने नाम दर्ज किए. इन पारियों में गिल ने एक सेंचुरी और 4 फिफ्टी जड़ी हैं.

  • T20I hundred in February.

    Test hundred in March.

    IPL hundred in May.

    Shubman Gill & his love story with Narendra Modi Stadium. pic.twitter.com/2s7p0jDids

    — Johns. (@CricCrazyJohns) May 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- Virat Kohli : मोहम्मद सिराज के न्यू होम में लगा खिलाड़ियों का मेला, कोहली ने दी बधाई

नई दिल्ली : शुभमन गिल के लिए 2023 साल बहुत भाग्यशाली साबित हो रहा है. इस साल के इन चार महीनों में शुभमन ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं. आईपीएल के 62वें मैच में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक लगाकर गुजरात टाइटंस को मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफलता दिलाई. इससे पहले भी इस शुभमन गिल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं. शुभमन इस साल फॉर्म में हैं. अब दिग्गजों और क्रिकेटर्स का मानना है कि शुभमन वनडे वर्ल्डकप 2023 में भी अपने बल्ले से तबाही मचाएंगे.

सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर गुजरात टाइटन्स इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई. इस मैच में शुभमन गिल ने 58 गेंद में 13 चौके और 1 छक्का जड़कर 101 रन बनाए. शुभमन का यह आईपीएल में पहला शतक है. इस साल 2023 में शुभमन गिल अपने बल्ले से तबाही मचा रहे हैं. 2023 की शुरुआत से ही शुभमन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पांच सेंचुरी लगाई हैं. इसके साथ ही उन्होंने जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर वनडे क्रिकेट में एक दोहरा शतक भी लगाया है. कुल मिलाकर शुभमन 2023 में वनडे फॉर्मेट में 3 शतक लगा चुके हैं. वहीं, उन्होंने क्रिकेट के टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट में एक-एक शतक जड़ा है. 2023 में शुभमन ने अपना पहला शतक 15 जनवरी को घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ लगाया था. आईपीएल में गिल का चार महीने बाद 15 मई को सनराइजर्स के खिलाफ 6वां शतक है.

  • Shubman Gill since December 2022:

    Test hundred vs BAN.
    ODI hundred vs SL.
    ODI Double Hundred vs NZ.
    ODI hundred vs NZ.
    T20I hundred vs NZ.
    Test hundred vs AUS.
    IPL hundred vs SRH. pic.twitter.com/t2cugWffyB

    — Johns. (@CricCrazyJohns) May 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शुभमन गिल का करियर
शुभमन गिल ने इस साल अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए 6 सेंचुरी लगाई हैं. ऐसे अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शुभमन इस साल के लास्ट में होने वाले विश्वकप 2023 में भी कमाल का प्रदर्शन करेंगे. वर्ल्डकप में शुभमन गिल के द्वारा लगाए गए यह 6 शतक दूसरी टीम के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होंगे. इस साल की बात करें तो शुभमन ने करीब 17 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. इन मैचों में टी20, टेस्ट और वनडे क्रिकेट शामिल है. इन मैचों की पारियों में गिल ने 61.25 के एवरेज से 980 रन बनाए हैं. वनडे में गिल का सर्वाधिक स्कोर 208 रन का रहा है. IPL के इस सीजन में उन्होंने अबतक 13 मैचे खेले हैं. इन मैचों की पारियों में उन्होंने 576 रन अपने नाम दर्ज किए. इन पारियों में गिल ने एक सेंचुरी और 4 फिफ्टी जड़ी हैं.

  • T20I hundred in February.

    Test hundred in March.

    IPL hundred in May.

    Shubman Gill & his love story with Narendra Modi Stadium. pic.twitter.com/2s7p0jDids

    — Johns. (@CricCrazyJohns) May 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- Virat Kohli : मोहम्मद सिराज के न्यू होम में लगा खिलाड़ियों का मेला, कोहली ने दी बधाई

Last Updated : May 16, 2023, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.