हैदराबाद: आईपीएल 2022 में आज यानी 30 मार्च को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RCB) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. आरसीबी का इस सीजन में यह दूसरा मुकाबला है.
आरसीबी, विराट कोहली और नए कप्तान फाफ डुप्लेसी के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण होगा. पहले मुकाबले में आरसीबी को पंजाब किंग्स ने जबरदस्त तरीके से मात दी थी. आरसीबी इस सीजन में अपने खिताब के सूखे को खत्म करने के लिए उतरेगी. वहीं, विराट कोहली बतौर खिलाड़ी उतरेंगे. उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ दी है. उनकी जगह डुप्लेसी को आरसीबी फ्रेंचाइजी ने कप्तान बनाया है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स को 61 रन से हराया
ये हैं जरूरी बातें...
KKR vs RCB के बीच आईपीएल 2022 का छठा मुकाबला बुधवार (30 मार्च) को खेला जाएगा.
KKR vs RCB के बीच आईपीएल 2022 का छठा मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
KKR vs RCB के बीच मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
टॉस 7:00 बजे होगा.
KKR vs RCB के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: तस्वीरों में....ये हैं स्टाइलिश Female bikers, अपनी ड्राइव से तोड़ रहीं कई Stereotype
यहां हम मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करेंगे. आरसीबी की कमान फाफ डुप्लेसिस संभालेंगे. वह टीम के लिए पारी की शुरुआत करेंगे. दाएं हाथ के बल्लेबाज डुप्लेसिस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 88 रनों की शानदार पारी खेली थी. वह केकेआर के खिलाफ भी ऐसी ही पारी खेलने की कोशिश करेंगे. इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं.
ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और कर्ण शर्मा.
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), शिवम मावी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.