दुबई: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में क्वारंटीन के दौरान ट्रेनिंग शुरू कर दी है. आईपीएल 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होना है.
बता दें, रोहित इंग्लैंड से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के साथ शनिवार को यूएई पहुंचे थे. ये सभी खिलाड़ी छह दिनों के लिए क्वारंटीन में हैं. मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने कप्तान के होटल में बाई साइकिल के जरिए व्यायाम करने की फोटो ट्विटर पर साझा की.
यह भी पढ़ें: ICC ODI Rankings: मिताली के साथ शीर्ष पर पहुंची Lee
फ्रेंचाइजी ने साथ ही फील्डिंग कोच जेम्स पामेंट का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें यूएई पहुंचने वाले खिलाड़ियों के साथ वह ड्रिल कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस आईपीएल की गत विजेता है और वह आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
यह भी पढ़ें: 'मेरे पालन-पोषण में माता-पिता ने बड़ी भूमिका निभाई'
मुंबई का इसके बाद मकाबला अबु धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स से 23 सितंबर को होगा.