हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला अब से कुछ देर में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी, क्योंकि पहला टेस्ट मैच बारिश में धुल गया था और ड्रॉ के रूप में मैच का नतीजा निकला था.
इतना ही नहीं, स्लो ओवर रेट की वजह से दोनों टीमों के खाते से आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका से दो-दो अंक काट लिए हैं. ऐसे में दोनों टीमें जीतना चाहेंगी.
यह भी पढ़ें: ICC टेस्ट रैंकिंग : कोहली पांचवें स्थान पर फिसले, बुमराह को टॉप-10 में मिली जगह
भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमें इसे जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी. लॉर्ड्स में भारत का रिकॉर्ड कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. यहां खेले 18 टेस्ट में उसे सिर्फ 2 में ही जीत मिली है. जबकि 12 टेस्ट उसने गंवाए हैं. वहीं चार टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. इंग्लैंड में भारतीय टीम अपना 64वां टेस्ट खेलने उतरेगी. इससे पहले खेले 63 टेस्ट में उसे सिर्फ 7 में जीत मिली है.
यह भी पढ़ें: पंजाब पहुंचे हॉकी टीम के खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था
दूसरे टेस्ट से पहले मेजबान इंग्लैंड की टीम चोट से जूझ रही है. उसके अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पिंडली की चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं एंडरसन के भी चोटिल होने की खबर है. भारतीय खेमें में भी तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को हैमस्ट्रिंग इंजरी है, जिस वजह से वो दूसरे टेस्ट में नहीं खेलते दिख सकते हैं. शार्दुल की जगह अश्विन को मौका मिल सकता है.
टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, लोकेश राहुल, रिद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव.
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, मोइन अली, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, मार्क वुड.