ETV Bharat / sports

WWC 2022: दिल छू लेने वाला पल...जब पाक कप्तान की नन्ही बेटी को दुलराने लगीं भारतीय क्रिकेटर

पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करीब दो साल से ज्यादा समय के बाद वापसी की. वह अपनी छह महीने की नन्ही बेटी फातिमा के साथ महिला विश्व कप में हिस्सा ले रही हैं. पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भारतीय खिलाड़यों ने उनकी बेटी के साथ खूब दुलार किया.

Cricket news  Icc world cup  IND vs PAK  India Vs Pakistan  Smriti mandhana  Womens World Cup 2022  माउंट माउंगानुई  महिला विश्व कप 2022  भारतीय महिला क्रिकेट टीम  पाक कप्तान मारूफ की बेटी  कप्तान बिस्माह मारूफ
Womens World Cup 2022
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 12:49 PM IST

माउंट माउंगानुई: भारत के 2022 महिला विश्व कप अभियान की रविवार को शानदार शुरुआत हुई. भारतीय टीम ने पहले ही मैच में पाकिस्तान को 107 रनों से हरा दिया. खेल के बाद दोनों टीमों ने एक-दूसरे के दिल को छू लेने वाला क्षण साझा किया.

दरअसल, भारतीय महिला खिलाड़ियों का समूह पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ की सात महीने की बेटी फातिमा के आसपास इकट्ठा हो गया और उसे लाड़-प्यार दिया. बिस्माह के साथ भारत की मैत्रीपूर्ण बातचीत ने दोनों देशों के कई क्रिकेट कट्टरपंथियों का दिल जीत लिया है. कुछ भारतीय खिलाड़ियों का फातिमा के साथ समय बिताने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) हैंडल द्वारा भी पोस्ट किया गया है. आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा, नन्ही फातिमा का भारत और पाकिस्तान से क्रिकेट की भावना का पहला सबक.

वहीं, इससे पहले रविवार को बे ओवल में 2022 आईसीसी महिला विश्व कप के अपने शुरुआती मैच में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 107 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने नाबाद रिकॉर्ड को कायम रखा. उन्होंने अब तक 11 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं.

  • पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ की बेटी को प्यार करतीं भारतीय क्रिकेटर.❤️ pic.twitter.com/pHsQSimtgU

    — Awanish Sharan (@AwanishSharan) March 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूजा वस्त्राकर (59 रन पर 67 रन), स्नेह राणा (48 रन पर नाबाद 53) और स्मृति मंधाना (75 रन में 52 रन) के शानदार अर्धशतकों की मदद से भारत ने 50 ओवरों में 244/7 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. वस्त्राकर, राणा और मंधाना के अलावा, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (1/31) ने भी एक मूल्यवान पारी (57 में 40 रन) खेली.

यह भी पढ़ें: WWC: भारत ने पाकिस्तान पर हासिल की 107 रनों की बड़ी जीत

जवाब में पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका और उनकी टीम 43 ओवर में 107 रन के बड़े अंतर से हारकर 137 रन पर आउट हो गई. सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन (64 में से 30) और डायना बेग (35 में से 24) पाकिस्तान के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहीं. जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ (4/31) भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहीं.

यह भी पढ़ें: भारत ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को हराकर सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

माउंट माउंगानुई: भारत के 2022 महिला विश्व कप अभियान की रविवार को शानदार शुरुआत हुई. भारतीय टीम ने पहले ही मैच में पाकिस्तान को 107 रनों से हरा दिया. खेल के बाद दोनों टीमों ने एक-दूसरे के दिल को छू लेने वाला क्षण साझा किया.

दरअसल, भारतीय महिला खिलाड़ियों का समूह पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ की सात महीने की बेटी फातिमा के आसपास इकट्ठा हो गया और उसे लाड़-प्यार दिया. बिस्माह के साथ भारत की मैत्रीपूर्ण बातचीत ने दोनों देशों के कई क्रिकेट कट्टरपंथियों का दिल जीत लिया है. कुछ भारतीय खिलाड़ियों का फातिमा के साथ समय बिताने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) हैंडल द्वारा भी पोस्ट किया गया है. आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा, नन्ही फातिमा का भारत और पाकिस्तान से क्रिकेट की भावना का पहला सबक.

वहीं, इससे पहले रविवार को बे ओवल में 2022 आईसीसी महिला विश्व कप के अपने शुरुआती मैच में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 107 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने नाबाद रिकॉर्ड को कायम रखा. उन्होंने अब तक 11 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं.

  • पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ की बेटी को प्यार करतीं भारतीय क्रिकेटर.❤️ pic.twitter.com/pHsQSimtgU

    — Awanish Sharan (@AwanishSharan) March 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूजा वस्त्राकर (59 रन पर 67 रन), स्नेह राणा (48 रन पर नाबाद 53) और स्मृति मंधाना (75 रन में 52 रन) के शानदार अर्धशतकों की मदद से भारत ने 50 ओवरों में 244/7 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. वस्त्राकर, राणा और मंधाना के अलावा, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (1/31) ने भी एक मूल्यवान पारी (57 में 40 रन) खेली.

यह भी पढ़ें: WWC: भारत ने पाकिस्तान पर हासिल की 107 रनों की बड़ी जीत

जवाब में पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका और उनकी टीम 43 ओवर में 107 रन के बड़े अंतर से हारकर 137 रन पर आउट हो गई. सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन (64 में से 30) और डायना बेग (35 में से 24) पाकिस्तान के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहीं. जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ (4/31) भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहीं.

यह भी पढ़ें: भारत ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को हराकर सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.