ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर भारत ने सीरीज पर जमाया कब्जा - टेस्ट मैच

भारत ने जयंत यादव की शानदार गेंदबाजी से दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन सोमवार को सुबह पहले घंटे में ही न्यूजीलैंड के बाकी बचे पांच विकेट निकालकर 372 रन की रिकार्ड जीत से दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की.

India vs New Zealand  Indian Team  Cricket News  Sports News  New Zealand Team  खेल समाचार  टेस्ट मैच  भारत न्यूजीलैंड मैच
India vs New Zealand
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 11:38 AM IST

मुंबई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में चौथे दिन बल्लेबाजी कर रही न्यूजीलैंड टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 56.3 ओवर में 167 रन पर रोक दिया. इस तरह दूसरे और सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 372 रनों से विजयी होकर सीरीज पर कब्जा जमाया हैं.

दूसरी पारी में तीसरे दिन टीम इंडिया ने सात विकेट खोकर 267 रनों पर पारी समाप्त की थी और न्यूजीलैंड की टीम को जीतने के लिए 540 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. जवाब में न्यूजीलैंड दस विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई. भारतीय टीम के गेंदबाज आर अश्विन ने 22.3 ओवर में चार विकेट लिए, जयंत यादव ने 14 ओवर में चार विकेट लिए और अक्षर पटेल ने पारी में एक विकेट लिया.

स्कोर:

दूसरी पारी में-

न्यूजीलैंड 167/10 (डेरिल मिशेल 60 (आउट), हेनरी निकोल्स 44; आर अश्विन 4/34, जयंत यादव 4/49).

भारत 276/7 (मयंक अग्रवाल 62, चेतेश्वर पुजारा 47; एजाज पटेल 4/106, रचिन रविंद्र 3/56).

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान चैपल ने कहा, कप्तान के रूप में कमिंस सही विकल्प

पहली पारी-

भारत 325/10 (मयंक अग्रवाल 150, अक्षर पटेल 52, शुभनम गिल 44; एजाज पटेल 10/119).

न्यूजीलैंड 62/10 (काइल जैमीसन 17, टॉम लैथम 10; आर अश्विन 4/8, मोहम्मद सिराज 3/19).

मुंबई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में चौथे दिन बल्लेबाजी कर रही न्यूजीलैंड टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 56.3 ओवर में 167 रन पर रोक दिया. इस तरह दूसरे और सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 372 रनों से विजयी होकर सीरीज पर कब्जा जमाया हैं.

दूसरी पारी में तीसरे दिन टीम इंडिया ने सात विकेट खोकर 267 रनों पर पारी समाप्त की थी और न्यूजीलैंड की टीम को जीतने के लिए 540 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. जवाब में न्यूजीलैंड दस विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई. भारतीय टीम के गेंदबाज आर अश्विन ने 22.3 ओवर में चार विकेट लिए, जयंत यादव ने 14 ओवर में चार विकेट लिए और अक्षर पटेल ने पारी में एक विकेट लिया.

स्कोर:

दूसरी पारी में-

न्यूजीलैंड 167/10 (डेरिल मिशेल 60 (आउट), हेनरी निकोल्स 44; आर अश्विन 4/34, जयंत यादव 4/49).

भारत 276/7 (मयंक अग्रवाल 62, चेतेश्वर पुजारा 47; एजाज पटेल 4/106, रचिन रविंद्र 3/56).

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान चैपल ने कहा, कप्तान के रूप में कमिंस सही विकल्प

पहली पारी-

भारत 325/10 (मयंक अग्रवाल 150, अक्षर पटेल 52, शुभनम गिल 44; एजाज पटेल 10/119).

न्यूजीलैंड 62/10 (काइल जैमीसन 17, टॉम लैथम 10; आर अश्विन 4/8, मोहम्मद सिराज 3/19).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.