मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की टूर एंड फिक्सचर कमेटी ने सिफारिश की है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज अहमदाबाद और कोलकाता में खेली जाए. 6 से 20 फरवरी तक खेले जाने वाले छह मैच छह स्थानों अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता, कटक, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में खेले जाने थे. हालांकि, देश में कोविड-19 मामलों के बढ़ने के साथ, बीसीसीआई से सीरीज के लिए स्थानों की संख्या कम करने की सिफारिश की गई है.
एक या दो केंद्रों पर मैच खेलने से खिलाड़ी अधिक यात्रा करने से बच सकेंगे और कोविड-19 मामलों में भी कमी आएगी. समिति द्वारा अहमदाबाद और कोलकाता में मैच आयोजित करने की सिफारिश बुधवार शाम पदाधिकारियों को दी गई. क्रिकबज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी मैचों को अंतिम रूप नहीं दिया गया है.
यह भी पढ़ें: विदेशी सरजमीं पर कोहली ने तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड
इससे पहले, क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने कहा था कि उन्हें स्थानों में बदलाव के साथ कोई समस्या नहीं है और कम केंद्रों में पूरी सीरीज खेलने के विचार को लेकर तैयार हैं.
सीडब्ल्यूआई के प्रमुख रिकी स्केरिट ने कहा था, इस तरह के बदलाव का प्रस्ताव अभी तक मेरे पास नहीं पहुंचा है. लेकिन हम स्थानीय बोर्ड द्वारा इस तरह की कार्रवाई को स्वीकार करते हैं, जो कोविड के नए प्रोटोकॉल को लागू करने के लिए सबसे अच्छा है.
यह भी पढ़ें: अंडर-19 के कप्तान सहित 5 अन्य खिलाड़ी कोरोना संक्रमित : बीसीसीआई
बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार, वेस्टइंडीज टीम 1 फरवरी को आने वाली है और 3 फरवरी तक वे क्वारंटीन में रहेंगे. टीम 4 और 5 फरवरी को नेट में अभ्यास करेगी और मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा.