ETV Bharat / sports

India vs Sri Lanka : भारत ने श्रीलंका को 2 रन से हराया, शिवम ने चार विकेट चटकाए - शुभमन गिल

भारत ने श्रीलंका को तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

भारत बनाम श्रीलंका पहली टी20 मैच
भारत बनाम श्रीलंका
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 8:41 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 2:02 PM IST

नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच पहला टी20 क्रिकेट मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. भारत ने श्रीलंका को 163 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन श्रीलंका की पूरी टीम 20 ओवर में 160 रन पर ढेर हो गई. भारत के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने अपने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट लिये. हर्षल, अक्षर और उमरान मलिक ने दो-दो विकेट लिये. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.

भारत की पारी की शुरुआत ईशान किशन और शुभमन गिल ने की थी, लेकिन गिल पांच गेंद पर सात रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गए. उनके बाद सूर्यकुमार यादव आये लेकिन वो भी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं पाए और 10 गेंद पर सात रन बनाकर पेवेलियन लौट गए. तीन नंबर पर संजू सैमसन बैटिंग करने के लिए आए लेकिन वो भी जल्द ही चलते बने.

संजू ने छह गेंद पर पांच रन बनाए. वहीं, ईशान किशन ने 29 गेंद पर 37 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए. कप्तान हार्दिक पांड्या भी अपना जलवा नहीं दिखा पाए और 27 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने भारतीय पारी को संभाला और 35 गेंद पर 68 रन जोड़े.

हुड्डा-पटेल ने खेली धमाकेदार पारी
दीपक हुड्डा ने धमाकेदार पारी खेली और 23 गेंदों पर 41 रन ठोक कर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और छह छक्के लगाए. अक्षर पटेल ने 20 गेंदों पर 31 रन बनाए. पटेल ने 3 चौके और एक छक्की जड़ा.

श्रीलंका की पारी 20 ओवर बाद 160/10
पहला विकेट पथुम निसंका का गिरा. शिवम मावी ने उन्हें एक रन पर बोल्ड किया.
दूसरा विकेट डी सिल्वा को मावी ने लिया. वो संजू सैमसन को कैच दे बैठे.

तीसरा विकेट असलंका का उमरान मलिक ने लिया.
चौथा विकेट मेंडिस का हर्षल पटेल ने लिया.
पांचवां विकेट भानुका राजपक्षा का हर्षल पटेल ने लिया. राजपक्षे ने हार्दिक पांड्या को कैच थमा दिया.
छठा विकेट हसरंगा का गिरा उन्हें शिवम ने आउट किया.
सातवां विकेट दसून शानका का गिरा. शानका को उमरान मलिक ने अपना शिकार बनाया.
आठवां विकेट महीश तीक्षणा को मावी ने लिया. तीक्षणा ने लॉन्ग ऑफ पर सूर्यकुमार यादव को कैच थमा दिया.
नौवां विकेट कसुन रजिथा का गिरा. वो दो रन लेने के चक्कर में आउट हुए. उन्हें दीपक हुड्डा के तेज थ्रो पर अक्षर पटेल ने रन आउट किया.
दसवां विकेट करुणारत्ने का गिरा. दीपक के थ्रो पर किशन ने उन्हें रनआउट किया.

भारत की पारी 20 ओवर बाद 162/5

पहला विकेट शुभमन गिल का महेश तीक्षणा ने लिया. गिल पांच गेंद पर सात रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

दूसरा विकेट सूर्यकुमार यादव को करुणारत्ने ने लिया. यादव भनुका राजपक्षे को कैच थमा बैठे. यादव दस गेंद पर सात रन बनाकर पवेलियन लौटे.

तीसरा विकेट संजू सैमसन का डी सिल्वा ने लिया. सैमसन मदुशंका के हाथ कैच दे बैठे.

चौथा विकेट ईशान किशन का गिरा. वो भी डी सिल्वा का शिकार बने. किशन ने 29 गेंद पर 37 रन बनाए.

पांचवां विकेट हार्दिक पांड्या का गिरा. दिलशान मंदुशंका ने पांड्या को मेंडिस के हाथ कैच करवाया.

शुभमन गिल और शिवम मावी का हुआ डेब्यू

बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज शिवम मावी को टीम में जगह मिली. मावी ने पहले ही मैच में चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया.

हेड टू हेड

भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच अब तक 26 टी20 मैच खेले गए हैं. इनमें से 17 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि श्रीलंका ने आठ मैच जीते हैं. एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है. 2022 में दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली गई थी. इसे भारतीय टीम ने 3-0 से जीता था.

भारत की टीम : हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.

श्रीलंका की टीम : दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश ठीकशाना, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका.

नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच पहला टी20 क्रिकेट मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. भारत ने श्रीलंका को 163 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन श्रीलंका की पूरी टीम 20 ओवर में 160 रन पर ढेर हो गई. भारत के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने अपने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट लिये. हर्षल, अक्षर और उमरान मलिक ने दो-दो विकेट लिये. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.

भारत की पारी की शुरुआत ईशान किशन और शुभमन गिल ने की थी, लेकिन गिल पांच गेंद पर सात रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गए. उनके बाद सूर्यकुमार यादव आये लेकिन वो भी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं पाए और 10 गेंद पर सात रन बनाकर पेवेलियन लौट गए. तीन नंबर पर संजू सैमसन बैटिंग करने के लिए आए लेकिन वो भी जल्द ही चलते बने.

संजू ने छह गेंद पर पांच रन बनाए. वहीं, ईशान किशन ने 29 गेंद पर 37 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए. कप्तान हार्दिक पांड्या भी अपना जलवा नहीं दिखा पाए और 27 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने भारतीय पारी को संभाला और 35 गेंद पर 68 रन जोड़े.

हुड्डा-पटेल ने खेली धमाकेदार पारी
दीपक हुड्डा ने धमाकेदार पारी खेली और 23 गेंदों पर 41 रन ठोक कर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और छह छक्के लगाए. अक्षर पटेल ने 20 गेंदों पर 31 रन बनाए. पटेल ने 3 चौके और एक छक्की जड़ा.

श्रीलंका की पारी 20 ओवर बाद 160/10
पहला विकेट पथुम निसंका का गिरा. शिवम मावी ने उन्हें एक रन पर बोल्ड किया.
दूसरा विकेट डी सिल्वा को मावी ने लिया. वो संजू सैमसन को कैच दे बैठे.

तीसरा विकेट असलंका का उमरान मलिक ने लिया.
चौथा विकेट मेंडिस का हर्षल पटेल ने लिया.
पांचवां विकेट भानुका राजपक्षा का हर्षल पटेल ने लिया. राजपक्षे ने हार्दिक पांड्या को कैच थमा दिया.
छठा विकेट हसरंगा का गिरा उन्हें शिवम ने आउट किया.
सातवां विकेट दसून शानका का गिरा. शानका को उमरान मलिक ने अपना शिकार बनाया.
आठवां विकेट महीश तीक्षणा को मावी ने लिया. तीक्षणा ने लॉन्ग ऑफ पर सूर्यकुमार यादव को कैच थमा दिया.
नौवां विकेट कसुन रजिथा का गिरा. वो दो रन लेने के चक्कर में आउट हुए. उन्हें दीपक हुड्डा के तेज थ्रो पर अक्षर पटेल ने रन आउट किया.
दसवां विकेट करुणारत्ने का गिरा. दीपक के थ्रो पर किशन ने उन्हें रनआउट किया.

भारत की पारी 20 ओवर बाद 162/5

पहला विकेट शुभमन गिल का महेश तीक्षणा ने लिया. गिल पांच गेंद पर सात रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

दूसरा विकेट सूर्यकुमार यादव को करुणारत्ने ने लिया. यादव भनुका राजपक्षे को कैच थमा बैठे. यादव दस गेंद पर सात रन बनाकर पवेलियन लौटे.

तीसरा विकेट संजू सैमसन का डी सिल्वा ने लिया. सैमसन मदुशंका के हाथ कैच दे बैठे.

चौथा विकेट ईशान किशन का गिरा. वो भी डी सिल्वा का शिकार बने. किशन ने 29 गेंद पर 37 रन बनाए.

पांचवां विकेट हार्दिक पांड्या का गिरा. दिलशान मंदुशंका ने पांड्या को मेंडिस के हाथ कैच करवाया.

शुभमन गिल और शिवम मावी का हुआ डेब्यू

बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज शिवम मावी को टीम में जगह मिली. मावी ने पहले ही मैच में चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया.

हेड टू हेड

भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच अब तक 26 टी20 मैच खेले गए हैं. इनमें से 17 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि श्रीलंका ने आठ मैच जीते हैं. एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है. 2022 में दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली गई थी. इसे भारतीय टीम ने 3-0 से जीता था.

भारत की टीम : हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.

श्रीलंका की टीम : दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश ठीकशाना, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका.

Last Updated : Jan 4, 2023, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.