ETV Bharat / sports

Ind vs SA T20: विश्व कप को ध्यान में रखकर खिलाड़ियों को परखने उतरेगा भारत

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज कल यानी 9 जून से दिल्ली में हो रहा है. इस टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे धुरंधर जलवा दिखाते नजर आएंगे.

India vs South Africa  Ind vs SA t20 Series  Sports News  Cricket News  kl Rahul  Cricket world cup  भारत बनाम साउथ अफ्रीका  केएल राहुल  टी20 सीरीज  क्रिकेट न्यूज  खेल समाचार  India vs South Africa T20 Match
India vs South Africa
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 5:04 PM IST

नई दिल्ली: इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अदद टीम तैयार करने के लिए भारत गुरुवार से मजबूत दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ शुरू हो रही पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में नए और पुराने कई खिलाड़ियों को परखने की कोशिश करेगा. भारत ने अभी लगातार 12 मैच जीते हैं और वह लगातार 13वां टी-20 जीतकर नया रिकॉर्ड बनाने का भी प्रयास करेगा.

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मुख्य उद्देश्य हालांकि अक्टूबर में होने वाले विश्व कप के लिए टीम तैयार करना होगा. इसके लिए दक्षिण अफ्रीका से बेहतर प्रतिद्वंद्वी नहीं हो सकता है, जिसने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को विश्राम दिया गया है, लेकिन कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं. उनके लिए हालांकि अपने सलामी जोड़ीदार के रूप में रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन में से किसी एक का चयन करना आसान नहीं होगा. ये दोनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन उन्हें लय में लौटने का मौका देना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: Mithali Raj Retirement: 22 गज की पिच और 23 साल के सफर को मिताली राज ने कहा अलविदा

श्रेयस अय्यर को सूर्यकुमार यादव की अनुपस्थिति में तीसरे नंबर पर उतारा जा सकता है. लेकिन अच्छी फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. क्योंकि उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए तीसरे नंबर पर प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. ऋषभ पंत और टीम में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे. पंत अपनी लय हासिल करने की कोशिश करेंगे, जबकि यह देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक आईपीएल की अपनी फॉर्म को बरकरार रख पाते हैं या नहीं. हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन वह यहां फिनिशर की भूमिका में वापसी करने के लिए तैयार होंगे.

द्रविड़ ने कहा, कई बार आप राष्ट्रीय टीम में वही भूमिका निभाते हो, जो अपनी फ्रेंचाइजी टीम के लिए निभाते हो. लेकिन कभी-कभी भूमिकाएं बदल जाती हैं. भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करेंगे, जिसमें उनका साथ डेथ ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल पटेल देंगे. ये दोनों अपनी काबिलियत साबित करने की कोशिश करेंगे, क्योंकि विश्व कप के लिए तेज गेंदबाजों में केवल जसप्रीत बुमराह का चयन पक्का है. आवेश खान तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे, लेकिन यदि वह नहीं चलते तो फिर अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: उमरान मलिक के खेलने को लेकर संशय, जानें कोच द्रविड़ ने क्या कहा...

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी साल 2019 के बाद पहली बार टीम में वापसी कर रही है. चोटिल रवींद्र जडेजा का विश्व कप के लिए चयन निश्चित माना जा रहा है और चहल को भी बाहर नहीं किया जा सकता है. ऐसे में रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और कुलदीप को दमदार प्रदर्शन करके अपना दावा मजबूत करना होगा.

दक्षिण अफ्रीका ने साल 2010 से भारत में सीमित ओवरों की सीरीज नहीं गंवाई है और उसने इस बार भी अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारी है. दक्षिण अफ्रीका के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे डेविड मिलर, क्विंटन डिकॉक और एडेन मार्कराम की भूमिका अहम होगी. गेंदबाजी विभाग में उसका दारोमदार तबरेज शम्सी और केशव महाराज की स्पिन जोड़ी तथा कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्किया की तेज गेंदबाजी जोड़ी पर टिका रहेगा.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डेर डूसन और मार्को यानसेन.

नई दिल्ली: इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अदद टीम तैयार करने के लिए भारत गुरुवार से मजबूत दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ शुरू हो रही पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में नए और पुराने कई खिलाड़ियों को परखने की कोशिश करेगा. भारत ने अभी लगातार 12 मैच जीते हैं और वह लगातार 13वां टी-20 जीतकर नया रिकॉर्ड बनाने का भी प्रयास करेगा.

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मुख्य उद्देश्य हालांकि अक्टूबर में होने वाले विश्व कप के लिए टीम तैयार करना होगा. इसके लिए दक्षिण अफ्रीका से बेहतर प्रतिद्वंद्वी नहीं हो सकता है, जिसने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को विश्राम दिया गया है, लेकिन कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं. उनके लिए हालांकि अपने सलामी जोड़ीदार के रूप में रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन में से किसी एक का चयन करना आसान नहीं होगा. ये दोनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन उन्हें लय में लौटने का मौका देना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: Mithali Raj Retirement: 22 गज की पिच और 23 साल के सफर को मिताली राज ने कहा अलविदा

श्रेयस अय्यर को सूर्यकुमार यादव की अनुपस्थिति में तीसरे नंबर पर उतारा जा सकता है. लेकिन अच्छी फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. क्योंकि उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए तीसरे नंबर पर प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. ऋषभ पंत और टीम में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे. पंत अपनी लय हासिल करने की कोशिश करेंगे, जबकि यह देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक आईपीएल की अपनी फॉर्म को बरकरार रख पाते हैं या नहीं. हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन वह यहां फिनिशर की भूमिका में वापसी करने के लिए तैयार होंगे.

द्रविड़ ने कहा, कई बार आप राष्ट्रीय टीम में वही भूमिका निभाते हो, जो अपनी फ्रेंचाइजी टीम के लिए निभाते हो. लेकिन कभी-कभी भूमिकाएं बदल जाती हैं. भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करेंगे, जिसमें उनका साथ डेथ ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल पटेल देंगे. ये दोनों अपनी काबिलियत साबित करने की कोशिश करेंगे, क्योंकि विश्व कप के लिए तेज गेंदबाजों में केवल जसप्रीत बुमराह का चयन पक्का है. आवेश खान तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे, लेकिन यदि वह नहीं चलते तो फिर अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: उमरान मलिक के खेलने को लेकर संशय, जानें कोच द्रविड़ ने क्या कहा...

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी साल 2019 के बाद पहली बार टीम में वापसी कर रही है. चोटिल रवींद्र जडेजा का विश्व कप के लिए चयन निश्चित माना जा रहा है और चहल को भी बाहर नहीं किया जा सकता है. ऐसे में रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और कुलदीप को दमदार प्रदर्शन करके अपना दावा मजबूत करना होगा.

दक्षिण अफ्रीका ने साल 2010 से भारत में सीमित ओवरों की सीरीज नहीं गंवाई है और उसने इस बार भी अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारी है. दक्षिण अफ्रीका के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे डेविड मिलर, क्विंटन डिकॉक और एडेन मार्कराम की भूमिका अहम होगी. गेंदबाजी विभाग में उसका दारोमदार तबरेज शम्सी और केशव महाराज की स्पिन जोड़ी तथा कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्किया की तेज गेंदबाजी जोड़ी पर टिका रहेगा.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डेर डूसन और मार्को यानसेन.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.