हैदराबाद: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों का आयोजन किया जाना है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 19 जनवरी बुधवार से खेला जाएगा. चोट की वजह से रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में टीम इंडिया की कप्तानी की कमान केएल राहुल संभालेंगे.
बता दें, एकदिवसीय सीरीज के आगाज से पहले अगर दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी है. हालांकि, पिछले वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को भारत ने हराने का काम किया था, जिस कारण भारतीय टीम बढ़े हुए मनोबल के साथ इस सीरीज में अपने कदम रखेगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 84 वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें भारत ने 35 मुकाबले जीते हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 46 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: पहले ODI में कौन करेगा Opening...और किसको मिलेगा डेब्यू का मौका?
ऐसे में अगर साउथ अफ्रीका में खेले गए वनडे सीरीज की बात करें तो यहां भी भारत पर अफ्रीकी टीम भारी रही है. दक्षिण अफ्रीका में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 34 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 10 मुकाबले जीते हैं. वहीं मेजबन टीम ने 22 मुकाबले अपने नाम किए हैं और दो मैच बेनतीजा रहा है.
भारत भले ही इतिहास में अफ्रीका के खिलाफ कमजोर रहा हो, लेकिन पिछले कुछ साल में टीम ने वनडे क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. लिहाजा, यहां वह दक्षिण अफ्रीका को हराने का भरपूर प्रयास करती नजर आएगी.
यह भी पढ़ें: रोहित की गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग करेंगे राहुल
पिछले साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की थी. इस बार भी भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचते हुए नजर आ सकती है. वहीं इस सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के कप्तान तेम्बा बावुमा का मानना है कि भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में जीत से घरेलू टीम के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. साल 1992/93 के बाद से भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका में पांच वनडे सीरीज खेली है, जिसमें एक बार ही जीत मिली है. साल 2018 के दौरे पर वनडे सीरीज में भारत ने साउथ अफ्रीका को 5-1 के अंतर से हराया था.
कोहली का प्रदर्शन
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास दक्षिण अफ्रीका में खेलने का अनुभव है, जो कि इस सीरीज में उनके काम आएगा. विराट ने यहां खेले अब तक 17 मैचों में 877 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 87.7 का औसत बरकरार रखा. दिलचस्प बात यह है कि कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में तीन शतक भी लगाए हैं. अगर कोहली के ओवर ऑल प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले कुल 27 मैचों में 1,287 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में बल्लेबाज कोहली पर होंगी नजरें
बताते चलें, भारत की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैचों में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 57 मैचों में 2001 रन बनाए हैं. खासबात यह है कि सचिन ने इस दौरान पांच शतक और आठ अर्धशतक भी लगाए हैं. वहीं सौरव गांगुली ने 29 मैचों में 1,313 रन बनाए हैं. गांगुली ने भी तीन शतक और आठ शतक जड़े हैं. राहुल द्रविड़ ने 36 मैचों में 1,309 रन बनाए हैं. उन्होंने 14 अर्धशतक भी लगाए हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद सिराज, जयंत यादव और नवदीप सैनी.
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उप-कप्तान), क्विंटन डिकॉक, जुबैर हमजा, मार्को जैनसेन, जानेमैन मलान, सिसांडा मगाला, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, वायने पार्नेल, एंडिले फेहलुकावायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रैसी वॉन डेर डुसेसन और कायले वेरियने.