भुवनेश्वर: भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 12 जून को बाराबती स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को ओडिशा पहुंच गए. दोनों टीम दोपहर करीब 2 बजे भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची और सैकड़ों क्रिकेट प्रशंसक उनके स्वागत के लिए वहां मौजूद थे.
क्रिकेट प्रेमी हवाई अड्डे, उनके होटल के बाहर और दोनों जगह के रास्ते में सड़क के दोनों ओर अपने क्रिकेट सितारों की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दिए. ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) के सदस्यों ने हवाई अड्डे पर खिलाड़ियों का स्वागत किया और उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष बसों में होटल ले जाया गया.
-
Hello Cuttack 👋#TeamIndia | #INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/928W93aWXs
— BCCI (@BCCI) June 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Hello Cuttack 👋#TeamIndia | #INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/928W93aWXs
— BCCI (@BCCI) June 10, 2022Hello Cuttack 👋#TeamIndia | #INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/928W93aWXs
— BCCI (@BCCI) June 10, 2022
रविवार को होने वाले मैच से पहले ओडिशा पुलिस के महानिदेशक एसके बसंल ने पुलिस के सीनियर अधिकारियों के साथ और जिला प्रशासन ने बाराबती स्टेडियम के इंतजाम का जायजा लिया. बसंल ने पत्रकारों से कहा, खिलाड़ियों को फूलप्रूफ सुरक्षा प्रदान करने, रविवार को मैच के सुचारू आयोजन और शनिवार को अभ्यास के लिए सभी इंतजाम किए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: अगर ऐसा हुआ तो Hotstar में नहीं, बल्कि Amazon Prime में देखेंगे आईपीएल मैच
कटक में टी-20 में भारत का मिक्स्ड रिजल्ट
भारतीय टीम ने कटक में अब तक दो टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें से एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है. खास बात यह है कि 5 अक्टूबर 2015 को हुए इस मैच में भारत को साउथ अफ्रीका से ही शिकस्त मिली थी. इस मैच में टीम इंडिया 17.2 ओवर में महज 92 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इस मुकाबले को अफ्रीकी टीम ने 17.1 ओवर में 6 विकेट से जीत लिया था.