डबलिन : भारत और आयरलैंड के बीच अब तक कुल पांच T20 मैच खेले गए हैं और सभी मैच भारतीय क्रिकेट टीम ने ही जीते हैं. ऐसे में आयरलैंड को अभी भी पहली जीत का इंतजार है. अगर दोनों टीमों के आंकड़ों को देखा जाए तो सारे आंकड़े भारतीय क्रिकेट टीम के पक्ष में ही दिखाई देते हैं. नए कप्तान जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में आयरलैंड पहुंची टीम के खिलाड़ियों के ऊपर इस बात की जिम्मेदारी है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के इस जीत के रिकॉर्ड को मेंटेन रखें.
-
💬 💬 "Very happy to be back."
— BCCI (@BCCI) August 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Captain Jasprit Bumrah - making a comeback - takes us through his emotions ahead of the #IREvIND T20I series. #TeamIndia | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/IR9Rtp26gi
">💬 💬 "Very happy to be back."
— BCCI (@BCCI) August 17, 2023
Captain Jasprit Bumrah - making a comeback - takes us through his emotions ahead of the #IREvIND T20I series. #TeamIndia | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/IR9Rtp26gi💬 💬 "Very happy to be back."
— BCCI (@BCCI) August 17, 2023
Captain Jasprit Bumrah - making a comeback - takes us through his emotions ahead of the #IREvIND T20I series. #TeamIndia | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/IR9Rtp26gi
अब तक खेले गए मैचों की कहानी
भारत और आयरलैंड के बीच पहला मुकाबला आए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में 2009 में खेला गया था, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम में आठ विकेट से जीत हासिल की थी. इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम दो बार आयरलैंड के दौरे पर गई और वहां पर दो दो मैचों की T20 सीरीज खेली थी. इन दोनों सीरीज में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 2-0 से हराया था. 2018 में खेली गई पहली T20 मैचों की सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहला मैच 76 रनों से जीता था. वहीं दूसरे मैच में 143 रनों से शानदार जीत हासिल की थी. इसके बाद 2022 में जब भारतीय टीम दोबारा आयरलैंड के दौरे पर गई तो उसने पहले मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे मैच में कांटे की टक्कर में भारतीय टीम को 4 रनों से आखिरी ओवर में जीत मिली थी.
अगर आखिरी मैच को छोड़ दिया जाए तो इसके पहले के सारे मुकाबले एकतरफा रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे आयरलैंड की टीम के युवा खिलाड़ी अपना प्रदर्शन सुधारने लगे हैं और युवाओं से भरी भारतीय क्रिकेट टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है. इसके पहले भी ये टीम उलट फेर कर चुकी है.
-
Doublin’ the intensity in Dublin ft. #TeamIndia 😎#IREvIND pic.twitter.com/xcOzf2e0oO
— BCCI (@BCCI) August 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Doublin’ the intensity in Dublin ft. #TeamIndia 😎#IREvIND pic.twitter.com/xcOzf2e0oO
— BCCI (@BCCI) August 16, 2023Doublin’ the intensity in Dublin ft. #TeamIndia 😎#IREvIND pic.twitter.com/xcOzf2e0oO
— BCCI (@BCCI) August 16, 2023
पिछले दौरे पर शतकवीर बने थे हुडा
भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए मैचों में अभी तक भारतीय खिलाड़ियों की ओर से एकमात्र शतक दीपक हुडा के द्वारा लगाया गया है. दीपक हुडा ने 2022 के दौरे पर मालाहाइड में खेले गए मैच में 57 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली थी. T20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का मालाहाइड के इस मैदान पर अपना सर्वाधिक स्कोर 225/7 रन बना रखा है, जबकि दोनों टीमों के बीच सबसे अधिक रनों का चेज भी भारतीय क्रिकेट टीम के द्वारा किया गया है. दोनों देशों के बीच पहले मैच में भारतीय टीम ने 15.3 ओवर में 113 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था और नाटिंघम में 8 विकेट से जीत हासिल की थी.
आयरलैंड की टीम भारत के खिलाफ एक बार 70 रन पर ऑल आउट हो गई थी. 2018 में खेले गए इस मैच में आयरलैंड की पूरी टीम केवल 70 रन बना सकी थी. इस तरह से आयरलैंड का यही सबसे कम स्कोर है. आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने दो अर्धशतक जड़े हैं, जबकि आयरलैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दीपक हुडा के नाम है. उन्होंने दो पारियों में 151 रन बनाए हैं.
मैच पर बारिश का साया
भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले आज के मैच पर बारिश का साया है. यह मैच आयरलैंड के टाइम के अनुसार 3:00 बजे खेला जाएगा और भारत में यह मैच शाम 7:30 बजे देखा जा सकता है. आज के मैच में 67 प्रतिशत बारिश की संभावना है. आज के मैच के दौरान येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि बारिश की वजह से मैच में थोड़ी देर हो सकती है.