नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जहूर अहमद स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर छह विकेट पर 278 रन है. श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन का बल्लेबाजी के लिए आना बाकी है.
वहीं मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिस पर यकीन कर पाना आपके लिए थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है. मैच के दौरान श्रेयस अय्यर को जीवनदान मिला. इबादत हुसैन द्वारा फेंकी गई गेंद पर श्रेयस अय्यर बोल्ड हो गए थे लेकिन बेल्स गिरी नहीं जिसके चलते वह नॉटआउट दिए गए. जब यह वाक्या हुआ उस समय अय्यर 77 रन बनाकर खेल रहे थे.
-
The stumps were hit, the bails lit up, but Shreyas Iyer was still not out 👀
— ICC (@ICC) December 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Find out why 👇#BANvIND | #WTC23https://t.co/B6ZvORT3Hy
">The stumps were hit, the bails lit up, but Shreyas Iyer was still not out 👀
— ICC (@ICC) December 14, 2022
Find out why 👇#BANvIND | #WTC23https://t.co/B6ZvORT3HyThe stumps were hit, the bails lit up, but Shreyas Iyer was still not out 👀
— ICC (@ICC) December 14, 2022
Find out why 👇#BANvIND | #WTC23https://t.co/B6ZvORT3Hy
गेंदबाज, विकेटकीपर और कप्तान शाकिब अल हसन समेत कमेंटेटर तक हैरान थे कि जब गेंद स्टंप को टच करके गई तो फिर गिल्ली क्यों नहीं गिरी. वहीं अगर मैच की बात करें तो श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन का बल्लेबाजी के लिए आना बाकी है.
यह भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test : पहले दिन का खेल खत्म, भारत 278 पर 6
जाने क्या है एसीसी का 29.1 नियम
मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नियम 29.1 के अनुसार, विकेट तब ही माना जाता है जब स्टंप के ऊपर से कम से कम एक बेल (गिल्ली) पूरी तरह से हट गई हो या कम से कम एक स्टंप जमीन से उखड़ गया हो.