नई दिल्ली : भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होने जा रहा है. इसके चलते सभी टीमें अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं. टीम इंडिया के लिए 2023 की शुरुआत काफी अच्छे तरीके से हुई है. 3 जनवरी को खेले गए पहले वनडे में ही इंडिया ने श्रीलंका पर 2 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की घरेलू सीरीज खेली गई, जिसमें भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था. 2023 के वनडे मैचों में कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप से पहले ही दोनों सलामी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अब तक 2023 में कुल 5 वनडे मैचों में पारी शुरुआत कर चुके हैं. इनमें से कुल तीन मैचों में दोनों ने 50 प्लस और एक बार 100 का भी आकड़ा पार किया है. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने पहले विकेट के लिए 143 रन बटोरे थे. इसके बाद दूसरे मैच में दोनों ने पहले विकेट के लिए 33 और तीसरे मैच में 95 रन बनाए. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और शुभमन गिल एक बार फिर शानदार फॉर्म में नजर आए. सीरीज के पहले मैच में दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े. इसके बाद दूसरे वनडे मैच में दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रन बटोरे. पांच वनडे मैचों की बात करें तो रोहित और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने 143, 33, 95, 60, 72 रनों का स्कोर बनाया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक लगाया था. उनकी शानदार फॉर्म उन्हें वर्ल्ड कप प्रबल दावेदार बना रही है.
विश्व कप 2023 स्टेडियम लिस्ट
भारत के 13 स्टेडियमों में विश्व कप 2023 के सभी मैच खेले जाएंगे. मुंबई में वानखेड़े, कोलकाता में ईडन गार्डन्स, दिल्ली में अरुण जटेली, बैंगलोर में एम चिन्नास्वामी, चेन्नई में एमए चिंदबरम, अहमदाबाद में सरदार पटेल, मोहाली में पीसीए, हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल, नागपुर में वीसीए, पुणे में एमसीए, कानपुर में ग्रीन पार्क, गुजरात में नरेंद्र मोदी, असम के गुवाहाटी में गांधी स्टेडियमों में मुकाबला होगा.
-
5⃣0⃣-run stand! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A superb start in the chase for #TeamIndia, courtesy captain @ImRo45 & @ShubmanGill 👌👌
Follow the match ▶️ https://t.co/tdhWDoSwrZ #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/ONqchNnIzf
">5⃣0⃣-run stand! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
A superb start in the chase for #TeamIndia, courtesy captain @ImRo45 & @ShubmanGill 👌👌
Follow the match ▶️ https://t.co/tdhWDoSwrZ #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/ONqchNnIzf5⃣0⃣-run stand! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
A superb start in the chase for #TeamIndia, courtesy captain @ImRo45 & @ShubmanGill 👌👌
Follow the match ▶️ https://t.co/tdhWDoSwrZ #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/ONqchNnIzf
पढ़ें- Rohit Sharma : रोहित को इंटरनेशनल सेंचुरी का इंतजार, बताई ये बड़ी वजह