ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया): भारत की एक और महिला क्रिकेटर वुमेंस बिग बैश लीग (Womens Big Bash League) में हिस्सा लेंगी. दिग्गज स्पिनर पूनम यादव वुमेंस बिग बैश लीग के आगामी सीजन में हिस्सा लेंगी. पूनम को ब्रिस्बेन हीट ने न्यूजीलैंड की क्रिकेटर अमेलिया केर की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है.
बता दें, पूनम यादव का बिग बैश लीग में ये पहला सीजन होगा. टी-20 में पूनम का रिकॉर्ड काफी शानदार है और इस फॉर्मेट में गेंदबाजों की रैंकिंग में वो 8वें पायदान पर हैं.
यह भी पढ़ें: WBBL Schedule: 7 भारतीय खिलाड़ी भी लेंगी हिस्सा
ब्रिस्बेन हीट के हेड कोच एश्ले नॉफ्के ने अमेलिया केर के टीम से बाहर होने को एक बड़ा झटका बताया है. हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई है कि पूनम यादव इस मौके का पूरा फायदा उठाएंगी. उनके मुताबिक कप्तान जेस जोनासन पूनम को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, जब अमेलिया केर टूर्नामेंट से बाहर हुई थीं, तब हमें विश्वास था कि हम उनका बेहतरीन रिप्लेसमेंट हासिल करेंगे.
यह भी पढ़ें: IPL: आज और पहली बार एक ही समय पर होंगे 2 आईपीएल मैच
लेकिन पूनम राउत जैसी खिलाड़ी का मिलना हमारे लिए काफी बड़ी बात है. वो अमेलिया से काफी अलग तरह की गेंदबाज हैं और हमारे पास पूरी प्लानिंग है कि हम किस तरह से उनका पूरा फायदा उठा सकते हैं. जेस जोनासन ने उनके खिलाफ खेला है और एक कप्तान के तौर पर वो पूनम यादव के साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक हैं.
गौरतलब है, WBBL की शुरुआत 14 अक्टूबर से होगी और लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 21 नवंबर को खेला जाएगा. प्ले ऑफ मुकाबलों में एलिमिनेटर 24 नवंबर, चैलेंजर 25 नवंबर और फाइनल मुकाबला 27 नवंबर को आयोजित होगा. इस टूर्नामेंट में कुल 59 मुकाबले खेले जाएंगे. लीग स्टेज में सभी टीमें एक दूसरे के साथ दो-दो मुकाबले खेलेंगी.
यह भी पढ़ें: अंशु ने रचा इतिहास, World Championship में रजत जीतने वाली पहली महिला रेसलर बनीं
भारत की तरफ से पूनम यादव समेत कुल आठ खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, राधा यादव, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर को वुमेंस बिग बैश लीग के आगामी सीजन के लिए साइन किया गया है.
(एएनआई)