हरारे: विकेटकीपर-बल्लेबाज रेजिस चकाब्वा 18 अगस्त से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे की कप्तानी करेंगे. यह सीरीज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है. इसमें 18, 20 और 22 अगस्त को होने वाले तीन वनडे मैचों में जिम्बाब्वे और भारत आमने-सामने होंगे.
नियमित कप्तान क्रेग एर्विन की अनुपस्थिति में चकब्वा घरेलू टीम के कप्तान होंगे, जो अभी भी चोट से जूझ रहे हैं. जिम्बाब्वे के मुजरबानी, तेंदई चतारा और वेलिंगटन मसाकाद्जा पहले से ही चोटों का सामना कर रहे हैं.
ईविन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टीम से बाहर हैं, जबकि मुजरबानी, चटारा और मसाकाड्ज़ा क्रमश: मांस फटने, कॉलरबोन फ्रैक्चर और कंधे की चोट के कारण बाहर हैं. सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त को होगी और तीनों मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे.
-
Zimbabwe name squad for ODI series against India
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) August 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details 👇https://t.co/cDteJIV5AZ pic.twitter.com/5tm3ecV9e2
">Zimbabwe name squad for ODI series against India
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) August 11, 2022
Details 👇https://t.co/cDteJIV5AZ pic.twitter.com/5tm3ecV9e2Zimbabwe name squad for ODI series against India
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) August 11, 2022
Details 👇https://t.co/cDteJIV5AZ pic.twitter.com/5tm3ecV9e2
जिम्बाब्वे क्रिकेट की विज्ञप्ति के अनुसार, नियमित कप्तान क्रेग इर्विन की अनुपस्थिति में चकाबवा टीम की अगुवाई करेंगे. इर्विन चोटिल होने के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. जिम्बाब्वे को ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदई चतरा और वेलिंगटन मसाकाद्जा के बिना भी खेलना पड़ेगा. ये तीनों खिलाड़ी भी चोट से उबर रहे हैं. सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद एक बजे शुरू होंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs ZIM: धवन से छिनी जिम्बाब्वे दौरे की कप्तानी, इस ओपनर को मिली टीम की कमान
जिम्बाब्वे टीम: बर्ल रयान, रेजिस चकाब्वा (कप्तान), चिवांगा तनाका, इवांस ब्रैडली, जोंगवे ल्यूक, काया इनोसेंट, कैतानो ताकुदजवानाशे, मदांडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमनी तदिवानाशे, मसारा जॉन, मुन्योंगा टोनी, नगारवा रिचर्ड, न्याउची विक्टर, सिकंदर रजा, शुंबा मिल्टन और तिरिपानो डोनाल्ड.