ETV Bharat / sports

IND vs SL 1st T-20: श्रीलंका के सामने 200 रनों का लक्ष्य, ईशान और श्रेयस ने जड़े अर्धशतक

भारत ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 199 रन का स्कोर खड़ा किया. ईशान किशन ने 56 गेंद में 89 और श्रेयस अय्यर ने 28 गेंद में नाबाद 57 रन की पारी खेली.

IND Vs SL 1st T-20  Match Report  IND Vs SL  Sports News  Cricket News
IND Vs SL 1st T-20
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 8:46 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 9:03 PM IST

लखनऊ: ईशान किशन (89) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 57) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 200 रनों का लक्ष्य दिया है. भारतीय टीम ने 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए. टीम की ओर कप्तान रोहित शर्मा और ईशान ने 71 गेंदों में 111 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा और कप्तान दासुन शनाका ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बढ़िया रही, सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पॉवरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाबी की, जिससे भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 58 रन जोड़े. इस बीच, दोनों ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी भी की. इसके बाद, ईशान ने विस्फोट अंदाज में 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं दूसरी छोर पर कप्तान रोहित भी जमे हुए थे. 10 ओवरों के बाद भारत ने बिना विकेट खोए 98 रन बनाए.

भारतीय सलामी जोड़ी श्रीलंकाई गेंदबाजों पर हावी नजर आ रही थी, क्योंकि दोनों बल्लेबाज तेज गति से रन बटोर रहे थे. 11वें ओवर में कप्तान रोहित और ईशान के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई. लेकिन भारत को पहला झटका 111 रनों पर लगा, जब लाहिरू की गेंद पर कप्तान रोहित दो चौके और एक छक्के की मदद से 32 गेंदों में 44 रन बनाकर बोल्ड हो गए. इसके साथ ही कप्तान रोहित और ईशान के बीच 71 गेंदों में 111 रनों की साझेदारी की अंत भी हो गया.

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से

तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर ने ईशान के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. इस बीच, दोनों ने मिलकर लाहिरू के चौथे और पारी के 16वें ओवर में 17 रन बटोर लिए, जिससे भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 147 रन हो गया. लेकिन अगले ओवर में ईशान 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 56 गेंदों में 89 रन बनाकर शनाका की गेंद पर कैच आउट हो गए, जिससे दोनों के बीच 31 गेंदों में 44 रनों की साझेदारी भी टूट गई. 17 ओवर में भारत ने दो विकेट खोकर 155 रन जोड़े.

यह भी पढ़ें: 'आईपीएल से राहुल और चहल में प्रभावशाली परिवर्तन आया'

चौथे नंबर पर आए रवींद्र जडेजा ने श्रेयस के साथ मिलकर आखिरी के कुछ ओवरों में तेज गति से रन बनाए. वहीं, 19वें ओवर में दोनों ने मिलकर 18 रन बनाए. इस बीच, श्रेयस ने 25 गेंदों में तेजी से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, जिससे भारत ने 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 199 रन बनाए. श्रेयस पांच चौके और दो छक्के की मदद से 28 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए और जडेजा भी (3) रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों के बीच 18 गेंदों में नाबाद 44 रनों की साझेदारी हुई. अब श्रीलंका को जीतने के लिए 200 रन बनाने होंगे.

लखनऊ: ईशान किशन (89) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 57) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 200 रनों का लक्ष्य दिया है. भारतीय टीम ने 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए. टीम की ओर कप्तान रोहित शर्मा और ईशान ने 71 गेंदों में 111 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा और कप्तान दासुन शनाका ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बढ़िया रही, सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पॉवरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाबी की, जिससे भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 58 रन जोड़े. इस बीच, दोनों ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी भी की. इसके बाद, ईशान ने विस्फोट अंदाज में 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं दूसरी छोर पर कप्तान रोहित भी जमे हुए थे. 10 ओवरों के बाद भारत ने बिना विकेट खोए 98 रन बनाए.

भारतीय सलामी जोड़ी श्रीलंकाई गेंदबाजों पर हावी नजर आ रही थी, क्योंकि दोनों बल्लेबाज तेज गति से रन बटोर रहे थे. 11वें ओवर में कप्तान रोहित और ईशान के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई. लेकिन भारत को पहला झटका 111 रनों पर लगा, जब लाहिरू की गेंद पर कप्तान रोहित दो चौके और एक छक्के की मदद से 32 गेंदों में 44 रन बनाकर बोल्ड हो गए. इसके साथ ही कप्तान रोहित और ईशान के बीच 71 गेंदों में 111 रनों की साझेदारी की अंत भी हो गया.

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से

तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर ने ईशान के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. इस बीच, दोनों ने मिलकर लाहिरू के चौथे और पारी के 16वें ओवर में 17 रन बटोर लिए, जिससे भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 147 रन हो गया. लेकिन अगले ओवर में ईशान 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 56 गेंदों में 89 रन बनाकर शनाका की गेंद पर कैच आउट हो गए, जिससे दोनों के बीच 31 गेंदों में 44 रनों की साझेदारी भी टूट गई. 17 ओवर में भारत ने दो विकेट खोकर 155 रन जोड़े.

यह भी पढ़ें: 'आईपीएल से राहुल और चहल में प्रभावशाली परिवर्तन आया'

चौथे नंबर पर आए रवींद्र जडेजा ने श्रेयस के साथ मिलकर आखिरी के कुछ ओवरों में तेज गति से रन बनाए. वहीं, 19वें ओवर में दोनों ने मिलकर 18 रन बनाए. इस बीच, श्रेयस ने 25 गेंदों में तेजी से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, जिससे भारत ने 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 199 रन बनाए. श्रेयस पांच चौके और दो छक्के की मदद से 28 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए और जडेजा भी (3) रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों के बीच 18 गेंदों में नाबाद 44 रनों की साझेदारी हुई. अब श्रीलंका को जीतने के लिए 200 रन बनाने होंगे.

Last Updated : Feb 24, 2022, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.