नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा टेस्ट दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना हैं. शुक्रवार 17 फरवरी को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सुबह 9.30 बजे से दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होगी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले से पहले टीम में बदलाव किया है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल कर लिया है. इसकी जानकारी बीसीसीआई अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दी है. इसका मतलब साफ है कि श्रेयस अय्यर अब पूरी तरह से मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं.
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर से पोस्ट करके बताया है कि टीम इंडिया के बैट्समैन श्रेयस अय्यर फिर से टीम में वापसी करने जा रहे हैं. दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे मैच के लिए श्रेयस अय्यर को टीम इंडिाय के स्क्वाड में शामिल किया गया है. बतादें कि श्रेयस अय्यर की पीठ में गंभीर रूप से चोट लगने के कारण वह टीम में नहीं थे. इसी के चलते अय्यर मैदान से दूर थे. लेकिन अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने श्रेयस अय्यर के फिट होने की बात कही है. इसके साथ BCCI ने ट्वीट के जरिए यह भी साफ कर दिया कि श्रेयल अय्यर को टीम इंडिया में जगह मिल गई है.
-
🚨 NEWS 🚨: Shreyas Iyer to join India squad for Delhi Test. #TeamIndia | #INDvAUS
— BCCI (@BCCI) February 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details 🔽https://t.co/0KtDRJYhvg
">🚨 NEWS 🚨: Shreyas Iyer to join India squad for Delhi Test. #TeamIndia | #INDvAUS
— BCCI (@BCCI) February 14, 2023
Details 🔽https://t.co/0KtDRJYhvg🚨 NEWS 🚨: Shreyas Iyer to join India squad for Delhi Test. #TeamIndia | #INDvAUS
— BCCI (@BCCI) February 14, 2023
Details 🔽https://t.co/0KtDRJYhvg
चोटिल होने की वजह से श्रेयल अय्यर ने करीब एक महीने से कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है. इसलिए अब सवाल यह उठता है कि क्या कप्तान रोहित शर्मा अय्यर को सीधे ही दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे. इससे पहले नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
2nd टेस्ट मैच स्क्वाड
टीम इंडिया : कप्तान रोहित शर्मा, उप-कप्तान केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर केएस भरत और ईशान किशन, आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है.