ETV Bharat / sports

अगर संभव हो तो मैं हमेशा KKR के लिए खेलना चाहूंगा: शुभमन गिल - Shubhman gill on KKR

गिल इस समय चोट से उबर रहे हैं जिसने उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर कर दिया. केकेआर प्रबंधन ने उन्हें रिलीज कर दिया है जबकि आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर और वरूण चक्रवर्ती को बरकरार रखा है.

If possible, I would always like to play for KKR: Shubhman Gill
If possible, I would always like to play for KKR: Shubhman Gill
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 1:35 PM IST

कोलकाता: प्रतिभाशाली क्रिकेटर शुभमन गिल ने कहा कि अगर उन्हें विकल्प दिया जाये तो वह हमेशा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिये खेलना चाहेंगे.

गिल इस समय चोट से उबर रहे हैं जिसने उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर कर दिया. केकेआर प्रबंधन ने उन्हें रिलीज कर दिया है जबकि आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर और वरूण चक्रवर्ती को बरकरार रखा है.

एक समय उन्हें केकेआर के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा था. 22 साल का यह भारतीय सलामी बल्लेबाज टीम द्वारा रिलीज किये गये इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, राहुल त्रिपाठी और नीतिश राणा जैसे खिलाड़ियों में शामिल था.

गिल ने 'लव, फेथ एंड बियोंड' नाम की शॉर्ट फिल्म में कहा, "मेरा केकेआर फ्रेंचाइजी से जिस तरह का रिश्ता है, वो मेरे लिये सचमुच खास है."

ये भी पढ़ें- भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों से निपटने में सक्षम: चेतेश्वर पुजारा

उन्होंने कहा, "एक बार आप किसी एक फ्रेंचाइजी से जुड़ जाते हो तो आप उसी के साथ जुड़े रहना चाहते हो और हमेशा उसी के लिये ही खेलना चाहते हो. अगर मुझे केकेआर के खेलने का विकल्प मिलता है तो मैं हमेशा इसके लिये खेलना चाहूंगा."

आईपीएल 2018 से पहले गिल को 1.8 करोड़ रूपये में खरीदा गया था. उन्होंने पहले ही सत्र में 13 मैचों में 146.04 के स्ट्राइक रेट से 203 रन बनाये थे.

लेकिन बाद में उनका स्ट्राइक रेट कम हो गया जिससे उनकी रन जुटाने की गति की आलोचना की गयी. उन्होंने अभी तक फ्रेंचाइजी के लिये 58 मैचों में 123 के स्ट्राइक रेट से 1417 रन जोड़े हैं.

केकेआर के एमडी और सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, "इतने सारे खिलाड़ी हैं जिन्हें आप रिटेन करना चाहते हो लेकिन यह ऐसे काम नहीं करता."

कोलकाता: प्रतिभाशाली क्रिकेटर शुभमन गिल ने कहा कि अगर उन्हें विकल्प दिया जाये तो वह हमेशा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिये खेलना चाहेंगे.

गिल इस समय चोट से उबर रहे हैं जिसने उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर कर दिया. केकेआर प्रबंधन ने उन्हें रिलीज कर दिया है जबकि आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर और वरूण चक्रवर्ती को बरकरार रखा है.

एक समय उन्हें केकेआर के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा था. 22 साल का यह भारतीय सलामी बल्लेबाज टीम द्वारा रिलीज किये गये इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, राहुल त्रिपाठी और नीतिश राणा जैसे खिलाड़ियों में शामिल था.

गिल ने 'लव, फेथ एंड बियोंड' नाम की शॉर्ट फिल्म में कहा, "मेरा केकेआर फ्रेंचाइजी से जिस तरह का रिश्ता है, वो मेरे लिये सचमुच खास है."

ये भी पढ़ें- भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों से निपटने में सक्षम: चेतेश्वर पुजारा

उन्होंने कहा, "एक बार आप किसी एक फ्रेंचाइजी से जुड़ जाते हो तो आप उसी के साथ जुड़े रहना चाहते हो और हमेशा उसी के लिये ही खेलना चाहते हो. अगर मुझे केकेआर के खेलने का विकल्प मिलता है तो मैं हमेशा इसके लिये खेलना चाहूंगा."

आईपीएल 2018 से पहले गिल को 1.8 करोड़ रूपये में खरीदा गया था. उन्होंने पहले ही सत्र में 13 मैचों में 146.04 के स्ट्राइक रेट से 203 रन बनाये थे.

लेकिन बाद में उनका स्ट्राइक रेट कम हो गया जिससे उनकी रन जुटाने की गति की आलोचना की गयी. उन्होंने अभी तक फ्रेंचाइजी के लिये 58 मैचों में 123 के स्ट्राइक रेट से 1417 रन जोड़े हैं.

केकेआर के एमडी और सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, "इतने सारे खिलाड़ी हैं जिन्हें आप रिटेन करना चाहते हो लेकिन यह ऐसे काम नहीं करता."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.