ETV Bharat / sports

WTC 2023 : फाइनल के पहले डरा रहे हैं आंकड़े, बल्लेबाजों पर ही होगा दारोमदार

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 2:10 PM IST

7 जून से शुरू होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले भारतीय टीम के पहले 5 बल्लेबाजों को फॉर्म में आना होगा. तभी भारतीय टीम फाइनल जीतकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की खिताब अपने नाम कर पाएगी...

ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून के महीने में खेला जाएगा, लेकिन भारतीय टीम को इंग्लैंड में जीत दिलाने के लिए बल्लेबाजों को जरूरत से ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी. गेंदबाजों का प्रदर्शन आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 तक के आंकड़ों में बल्लेबाजों से बेहतर है. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में एक भी भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं है. जबकि टॉप 10 गेंदबाजों में 2 गेंदबाज शामिल हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट मैच का कोई नतीजा नहीं निकला, लेकिन न्यूजीलैंड की श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का टिकट पक्का कर लिया. अहमदाबाद में खेले गए मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की और दोनों टीमों की ओर से दो-दो शतक भी बने. लगभग 2 साल बाद कोहली के बैट से टेस्ट मैच में शतक निकला. उन्होंने 186 रनों की पारी खेल कर टीम प्रबंधन को राहत की सांस दी है.

ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP Bowlers
बुमराह व अश्विन

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बल्लेबाज
अगर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के साल 2221-23 के बीच के बल्लेबाजों व गेंदबाजों के आंकड़ों को देखेंगे तो पता चलेगा कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप 20 बल्लेबाजों में केवल 2 भारतीय बल्लेबाज निचली पायदान पर काबिज हैं. 18वें नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और 20वें नंबर विराट कोहली का नाम आता है. चेतेश्वर पुजारा ने 16 मैचों में 887 रन बनाएं हैं. वहीं 20वें नंबर विराट कोहली ने 869 रन बना सके हैं. ऊपर के टॉप टेन बल्लेबाजों में एक भी भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं है. इन आंकड़ों में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट 22 मैचों की 40 पारियों में 1915 रन बनाकर सर्वोच्च स्थान पर काबिज हैं, जबकि दूसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा मौजूद हैं. उस्मान ख्वाजा ने 16 मैचों की 28 पारियों में 1608 रन बनाए हैं .

ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP RECORDS
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप बल्लेबाज

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के गेंदबाज
अगर गेंदबाजों की बात की जाए तो भारतीय टीम के 4 दिन बाद गेंदबाज टॉप 20 सूची में शामिल है. भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन 13 मैचों की 26 पारियों में 61 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर मौजूद हैं, जबकि 0वें स्थान पर जसप्रीत बुमराह 10 मैचों में 45 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं टॉप 20 गेंदबाजों में रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी का भी नाम शामिल है. 12वें स्थान पर जडेजा ने 12 मैचों की 23 पारियों में कुल 43 विकेट चटकाए हैं. वहीं भारत की ओर से तेज गेंदबाजी की कमान संभालने वाले मोहम्मद शमी 12 मैचों में 41 विकेट हासिल कर चुके हैं. वह 15वें नंबर पर हैं.

ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP RECORDS
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप गेंदबाज

इस तरह से देखा जाए तो साल 2021 से लेकर 2023 तक के आंकड़ों में भारतीय बल्लेबाजों की अपेक्षा गेंदबाजों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के के आंकड़ों में बल्लेबाजों पर गेंदबाज भारी पड़ रहे हैं. अगर भारत को इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच को जीतना है तो भारतीय बल्लेबाजों को बैटिंग में सुधार लाना होगा और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को एक बार फिर अधिक रन बनाने होंगे.

ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP batsman
विराट कोहली व पुजारा

भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ 7 जून से शुरू होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. भारतीय टीम आईपीएल 2023 की समाप्ति के 9 दिन बाद 7 से 11 जून तक ओवल में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतने के लिए जोर लगाएगी.

इसे भी पढ़ें... WTC Final 2023 : लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, न्यूजीलैंड की जीत से 'टिकट' पक्का

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून के महीने में खेला जाएगा, लेकिन भारतीय टीम को इंग्लैंड में जीत दिलाने के लिए बल्लेबाजों को जरूरत से ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी. गेंदबाजों का प्रदर्शन आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 तक के आंकड़ों में बल्लेबाजों से बेहतर है. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में एक भी भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं है. जबकि टॉप 10 गेंदबाजों में 2 गेंदबाज शामिल हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट मैच का कोई नतीजा नहीं निकला, लेकिन न्यूजीलैंड की श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का टिकट पक्का कर लिया. अहमदाबाद में खेले गए मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की और दोनों टीमों की ओर से दो-दो शतक भी बने. लगभग 2 साल बाद कोहली के बैट से टेस्ट मैच में शतक निकला. उन्होंने 186 रनों की पारी खेल कर टीम प्रबंधन को राहत की सांस दी है.

ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP Bowlers
बुमराह व अश्विन

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बल्लेबाज
अगर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के साल 2221-23 के बीच के बल्लेबाजों व गेंदबाजों के आंकड़ों को देखेंगे तो पता चलेगा कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप 20 बल्लेबाजों में केवल 2 भारतीय बल्लेबाज निचली पायदान पर काबिज हैं. 18वें नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और 20वें नंबर विराट कोहली का नाम आता है. चेतेश्वर पुजारा ने 16 मैचों में 887 रन बनाएं हैं. वहीं 20वें नंबर विराट कोहली ने 869 रन बना सके हैं. ऊपर के टॉप टेन बल्लेबाजों में एक भी भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं है. इन आंकड़ों में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट 22 मैचों की 40 पारियों में 1915 रन बनाकर सर्वोच्च स्थान पर काबिज हैं, जबकि दूसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा मौजूद हैं. उस्मान ख्वाजा ने 16 मैचों की 28 पारियों में 1608 रन बनाए हैं .

ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP RECORDS
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप बल्लेबाज

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के गेंदबाज
अगर गेंदबाजों की बात की जाए तो भारतीय टीम के 4 दिन बाद गेंदबाज टॉप 20 सूची में शामिल है. भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन 13 मैचों की 26 पारियों में 61 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर मौजूद हैं, जबकि 0वें स्थान पर जसप्रीत बुमराह 10 मैचों में 45 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं टॉप 20 गेंदबाजों में रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी का भी नाम शामिल है. 12वें स्थान पर जडेजा ने 12 मैचों की 23 पारियों में कुल 43 विकेट चटकाए हैं. वहीं भारत की ओर से तेज गेंदबाजी की कमान संभालने वाले मोहम्मद शमी 12 मैचों में 41 विकेट हासिल कर चुके हैं. वह 15वें नंबर पर हैं.

ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP RECORDS
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप गेंदबाज

इस तरह से देखा जाए तो साल 2021 से लेकर 2023 तक के आंकड़ों में भारतीय बल्लेबाजों की अपेक्षा गेंदबाजों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के के आंकड़ों में बल्लेबाजों पर गेंदबाज भारी पड़ रहे हैं. अगर भारत को इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच को जीतना है तो भारतीय बल्लेबाजों को बैटिंग में सुधार लाना होगा और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को एक बार फिर अधिक रन बनाने होंगे.

ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP batsman
विराट कोहली व पुजारा

भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ 7 जून से शुरू होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. भारतीय टीम आईपीएल 2023 की समाप्ति के 9 दिन बाद 7 से 11 जून तक ओवल में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतने के लिए जोर लगाएगी.

इसे भी पढ़ें... WTC Final 2023 : लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, न्यूजीलैंड की जीत से 'टिकट' पक्का

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.