लखनऊ : अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत खेले जाने वाले मुकाबले की तैयारी में गुरुवार की शाम भारतीय क्रिकेट टीम ने जमकर पसीना बहाया. मुख्य स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले तो जमकर वार्मअप किया. इसके बाद में उन्होंने ग्राउंड में नेट प्रैक्टिस की. विराट कोहली के साथ बाकी खिलाड़ियों ने फुटबॉल की तरह वॉलीबॉल खेली. इसके साथ ही कोच राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों को बाउंड्री पर कैच करने की प्रैक्टिस कराई. कुलदीप यादव को लगातार प्रैक्टिस कराई जाती रही. टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने पिच का भी मुआयना किया.
भारतीय क्रिकेट टीम 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अपना छठा मुकाबला खेलेगी. जिसको लेकर टीम इंडिया बीती रात 8:00 बजे धर्मशाला से लखनऊ पहुंच गई थी. गुरुवार की शाम 6:00 बजे टीम इंडिया इकाना स्टेडियम पहुंची. जहां उसने सबसे पहले वार्मअप शुरू किया. मैदान के एक कोने में कुर्सियों को बीच में रखकर दोनों ओर खिलाड़ियों ने टीम बांट ली. एक ओर जहां विराट कोहली के साथ में आर अश्विन के अलावा बाकी खिलाड़ी थे, वहीं दूसरी टीम में शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी एक दूसरे का मुकाबला इस फुटबॉल नुमा खेल में कर रहे थे. लगभग 15 मिनट तक यह अभ्यास खिलाड़ियों ने किया.
इस दौरान सभी खिलाड़ी जबरदस्त उत्साह में नजर आ रहे थे. इसके बाद में टीम ने मुख्य मैदान में कैचिंग का अभ्यास शुरू किया. कैचिंग के बाद टीम भी ग्राउंड में पहुंची और यहां नेट प्रैक्टिस शुरू की. टीम के खिलाड़ियों की नेट प्रैक्टिस के दौरान एक खास बात नजर आई कि गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आए. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारतीय टीम अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी बल्लेबाजी का अभ्यास करना चाह रही है.
भारतीय क्रिकेट टीम के अभ्यास के दौरान कड़ी सुरक्षा इंतजाम किए गए थे और मीडिया को भी काफी दूर से खिलाड़ियों को नेट प्रैक्टिस करते हुए कवर करने के लिए कहा गया. भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्वकप में अपने अभी तक के पांचों मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है और लखनऊ में भी वह जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में अपना प्रवेश सुनिश्चित करना चाहेगी. भारतीय क्रिकेट टीम ने इकाना स्टेडियम में अब तक केवल एक दिवसीय मैच खेला है जोकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय क्रिकेट टीम हार के उस गम को भुलाकर इस बार विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन के क्रम को जारी रखेगी.