धर्मशाला: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का अगला मैच 28 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच शनिवार को वर्ल्ड कप मैच का महा मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमें मैच के लिए धर्मशाला पहुंची हुई है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप में 5-5 मैच खेल चुकी है और अब अंक तालिका में वर्चस्व की लड़ाई का सवाल बना हुआ है.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने की प्रैक्टिस: शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सुबह ही एचपीसीए मैदान में पहुंचकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम जहां प्रैक्टिस के साथ मैदान की परिस्थितियों को समझ रही है. वहीं, खिलाड़ियों ने बैटिंग-बोलिंग और फील्डिंग की प्रैक्टिस की, ताकि शनिवार को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मैच में जीत हासिल कर सकें.
दोनों टीमों के मैच पॉइंट: 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. न्यूजीलैंड की टीम यहां पर पहले ही भारत के साथ मुकाबला खेल चुकी है और धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड की परिस्थितियों से रूबरू भी हो चुकी है. जहां न्यूजीलैंड की टीम के 8 पॉइंट हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम के 6 पॉइंट है. दोनों टीमों के बीच दो अंक हासिल करना करने को लेकर महा मुकाबला होगा. दोनों टीमें मैच के दौरान अंक तालिका में खुद को मजबूत करना चाहेंगी. इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों ने आज जमकर नेट प्रैक्टिस की.
डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस ने की प्रैक्टिस: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी नेट प्रैक्टिस के दौरान बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए नजर आए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस भी नेट प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी करते हुए देखे गए.