बेसिन रिजर्व (वेलिंगटन): इंग्लैंड क्रिकेट टीम आईसीसी महिला विश्व कप 2022 की तीसरी सेमीफाइनलिस्ट बन गई है. इंग्लैंड ने आखिरी लीग मुकाबले में बांग्लादेश को 100 रन के बड़े अंतर से हराया और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली.
बता दें कि इंग्लैंड को नॉकआउट में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत की जरूरत थी और उसने भी इसमें अपनी पूरी जान लगा दी. वेलिंग्टन में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए और फिर बांग्लादेश को 134 रन पर समेट दिया.
-
England beat Bangladesh by 100 runs and secure a place in the #CWC22 semi-finals 👏#CWC22 pic.twitter.com/3wGuGCanir
— ICC (@ICC) March 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">England beat Bangladesh by 100 runs and secure a place in the #CWC22 semi-finals 👏#CWC22 pic.twitter.com/3wGuGCanir
— ICC (@ICC) March 27, 2022England beat Bangladesh by 100 runs and secure a place in the #CWC22 semi-finals 👏#CWC22 pic.twitter.com/3wGuGCanir
— ICC (@ICC) March 27, 2022
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उसकी शुरुआत बेहद खराब हुई और उसने 26 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए. डेनिएल वैट और कप्तान हीथर नाईट छह-छह रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद टैमी ब्यूमोंट (33) और नैट सिवर (40) ने मिलकर पारी को संभाला और 60 रनों की साझेदारी की. लेकिन खिलाड़ी 10 रन के अंदर पवेलियन लौट गईं और इंग्लैंड ने 96 के स्कोर पर ही अपने चार प्रमुख खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिए.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: जब अनोखे अंदाज में डांस करने लगे Dwayne Bravo
इनके आउट होने के बाद एमी जोन्स (31) और सोफिया डंकले (67) ने टीम को संभाला और 71 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 168 पर पहुंचाया. आखिरी में कैथरीन ब्रंट (24*), सोफी इक्लेक्स्टन (17*) ने भी अहम साझेदारी निभाई और टीम के स्कोर को 234 तक पहुंचाने में कामयाब रहीं.
टॉप फोर में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड के लिए बांग्लादेश को हराना जरूरी था और ये काम उसने बखूबी किया. टूर्नामेंट में इंग्लैंड की ये सफलता इसलिए भी सराहनीय है, क्योंकि उसने ऐसा शुरुआती तीन मुकाबलें गंवाने के बाद कर दिखाया है. इंग्लैंड ने लीग स्टेज पर शुरुआत के तीन मैच हारने के बाद अगले चारों मैच शानदार अंदाज में जीते. अब उनके आठ अंक हैं और वो ठाठ से सेमीफाइनल में हैं.
-
Defending champions England book a spot in the #CWC22 semi-finals in the final group game 👏 pic.twitter.com/QGbt0UhgZF
— ICC (@ICC) March 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Defending champions England book a spot in the #CWC22 semi-finals in the final group game 👏 pic.twitter.com/QGbt0UhgZF
— ICC (@ICC) March 27, 2022Defending champions England book a spot in the #CWC22 semi-finals in the final group game 👏 pic.twitter.com/QGbt0UhgZF
— ICC (@ICC) March 27, 2022
इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं चौथे और आखिरी स्थान को लेकर निगाहें क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे भारत और साउथ अफ्रीका के मैच पर टिकी है. सेमीफाइनल में जाने के लिए इंग्लैंड की ही तरह भारत को भी अपना ये मैच जीतना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: WWC 2022, Ind vs SA: शेफाली, स्मृति और मिताली ने जड़ा फिफ्टी, भारत ने SA को दिया 275 रन का लक्ष्य
सेमीफाइनल में इंग्लैंड, अब भारत की बारी
बांग्लादेश को हराकर इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अब भारत की बारी है, जिसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 275 रन का स्कोर डिफेंड करना है. भारत अगर ऐसा कर लेता है तो सेमीफाइनल में उसका भी स्थान पक्का हो जाएगा.