हैदराबाद: साल 2012 में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीताने वाले उन्मुक्त चंद मौजूदा समय में चर्चा का एक बड़ा केंद्र बने हुए हैं. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज समी असलम ने एक दावा किया है कि उन्मुक्त अमेरिका आए थे और अब वहीं अपने रहकर अपने करियर को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं.
मगर अब इस पर स्वयं उन्मुक्त चंद ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, वह बस अमेरिका अपने रिश्तेदारों से मिलने गए थे. चंद ने कहा कि, निश्चित रूप से जब वो वहां गए थे तो वह सिर्फ अभ्यास के लिए गए थे. एक वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा, मगर मैंने अमेरिका में कुछ भी साइन नहीं किया है.
बता दें कि, एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए समी असलम ने कहा था कि, "हाल ही में 30-40 विदेशी खिलाड़ी अमेरिका आए हैं. पूर्व अंडर-19 भारतीय खिलाड़ी भी आए हैं, जिसमें उन्मुक्त चंद, समित पटेल और हरमीत सिंह शामिल हैं.''
समी असलम को काफी समय से पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम से नजरअंदाज किया जा रहा था, जिसके बाद उन्होंने पिछले साल पाकिस्तान क्रिकेट को छोड़ने का फैसला किया था और अमेरिका चले गए थे. वह अब निवास अवधि पूरी करने के बाद अमेरिका क्रिकेट टीम के लिए खेलने के योग्य होंगे.
टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे को लेकर द्रविड़ ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा '3-2 से जीतेगा भारत'
समी के अलावा कोरी एंडरसन और डॉन पीट ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी बना ली है और अब वह अमेरिका में मेजर टी-20 लीग खेलेंगे. वहीं भारत से समित पटेल और हरमीत सिंह ने भी मेजर लीग क्रिकेट अभ्यास मैचों में हिस्सा लिया है.
उन्मुक्त चंद की बात करें तो उनकी अगुआई में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2012 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था, लेकिन उसके बाद उनके करियर का ग्राफ लगातार नीचे गिरता चला गया.