ETV Bharat / sports

हर बार शेन वॉर्न के बारे में सोचकर भावुक हो जाता हूं: रिकी पोंटिंग - शेन वॉर्न

शेन वॉर्न को भावुक श्रृद्धांजलि देते हुए पोंटिंग ने कहा कि वह अभी भी अपने करीबी दोस्त की अप्रत्याशित मौत के दुख से उबर नहीं पा रहे हैं.

I get emotional every time I think of Warne: Ricky Ponting
I get emotional every time I think of Warne: Ricky Ponting
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 7:39 PM IST

दुबई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को शेन वॉर्न से इतना प्यार है कि पिछले कुछ दिनों में दिवंगत स्पिनर की आवाज सुनने के बाद वह टीवी बंद कर देते हैं क्योंकि वह अभी भी यह नहीं मानते कि उनके साथी खिलाड़ी अब नहीं रहे.

शेन वॉर्न को भावुक श्रृद्धांजलि देते हुए पोंटिंग ने कहा कि वह अभी भी अपने करीबी दोस्त की अप्रत्याशित मौत के दुख से उबर नहीं पा रहे हैं.

उन्होंने ICC रिव्यू पर इशा गुहा से कहा, "जब भी उसके बारे में बोलना होता है या अपने साझे सफर के अनुभव बताने होते हैं तो मेरे पास शब्द नहीं रहते."

उन्होंने कहा, "आज भी जब मैं टीवी पर श्रृद्धांजलि देखता हूं और उनकी आवाज सुनता हूं तो टीवी बंद कर देता हूं."

ये भी पढ़ें- Women Day: ये हैं भारत की महिलाएं, जिनके कारनामे से दुनिया में बजता है भारत का डंका

पोंटिंग ने कहा, "पिछले कुछ दिन कठिन रहे हैं लेकिन इससे जागरूकता मिली है कि किन बातों पर और ध्यान देने की जरूरत है . हम सभी के लिये यह सीख है."

पोंटिंग और वॉर्न मेलबर्न में एक ही इलाके में रहते थे और कभी कभार साथ में गोल्फ खेलते थे. पोंटिंग ने कहा कि एक बात वह वॉर्न को कभी नहीं बता सके.

उन्होंने आंसू पोछते हुए कहा, "मैं उससे यह नहीं कह सका कि उससे कितना प्यार करता हूं. काश कहा होता."

दुबई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को शेन वॉर्न से इतना प्यार है कि पिछले कुछ दिनों में दिवंगत स्पिनर की आवाज सुनने के बाद वह टीवी बंद कर देते हैं क्योंकि वह अभी भी यह नहीं मानते कि उनके साथी खिलाड़ी अब नहीं रहे.

शेन वॉर्न को भावुक श्रृद्धांजलि देते हुए पोंटिंग ने कहा कि वह अभी भी अपने करीबी दोस्त की अप्रत्याशित मौत के दुख से उबर नहीं पा रहे हैं.

उन्होंने ICC रिव्यू पर इशा गुहा से कहा, "जब भी उसके बारे में बोलना होता है या अपने साझे सफर के अनुभव बताने होते हैं तो मेरे पास शब्द नहीं रहते."

उन्होंने कहा, "आज भी जब मैं टीवी पर श्रृद्धांजलि देखता हूं और उनकी आवाज सुनता हूं तो टीवी बंद कर देता हूं."

ये भी पढ़ें- Women Day: ये हैं भारत की महिलाएं, जिनके कारनामे से दुनिया में बजता है भारत का डंका

पोंटिंग ने कहा, "पिछले कुछ दिन कठिन रहे हैं लेकिन इससे जागरूकता मिली है कि किन बातों पर और ध्यान देने की जरूरत है . हम सभी के लिये यह सीख है."

पोंटिंग और वॉर्न मेलबर्न में एक ही इलाके में रहते थे और कभी कभार साथ में गोल्फ खेलते थे. पोंटिंग ने कहा कि एक बात वह वॉर्न को कभी नहीं बता सके.

उन्होंने आंसू पोछते हुए कहा, "मैं उससे यह नहीं कह सका कि उससे कितना प्यार करता हूं. काश कहा होता."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.