ETV Bharat / sports

मेरी और धोनी की कप्तानी के तरीके में काफी समानता है: फाफ डुप्लेसी - cricket news

डुप्लेसी (37 वर्ष) 2012 से ही धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा रहे हैं और वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिये भी खेले थे जो अब खत्म हो चुकी है.

I and Dhoni are same kind of captain says FAF du plessis
I and Dhoni are same kind of captain says FAF du plessis
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 6:08 PM IST

बेंगलुरू: पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी की अगुआई करने को तैयार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के नव नियुक्त कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि उनके नेतृत्व का तरीका काफी कुछ ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही है.

डुप्लेसी (37 वर्ष) 2012 से ही धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा रहे हैं और वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिये भी खेले थे जो अब खत्म हो चुकी है.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने फ्रेंचाइजी की वेबसाइट में कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मैं क्रिकेट में अपनी यात्रा में कुछ शानदार कप्तानों के साथ खेला. मैं ग्रीम स्मिथ के साथ खेलते हुए बड़ा हुआ जो दक्षिण अफ्रीका के अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं."

उन्होंने कहा, "और फिर 10 साल एमएस और स्टीफन फ्लेमिंग के साथ, दोनों शानदार कप्तान."

ये भी पढ़ें- Women World Cup: झूलन गोस्वामी ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

डुप्लेसी ने कहा, "मुझे लगता है कि एमएस और मेरी कप्तानी के तरीके में समानता है क्योंकि हम दोनों ही बहुत शांत व्यक्तित्व वाले हैं."

उन्होंने कहा, "लेकिन मेरे लिये दिलचस्प चीज है कि जब मैंने चेन्नई के साथ शुरूआत की थी तो दक्षिण अफ्रीका में कप्तानी संस्कृति को देखते हुए मुझे एमएस पूरी तरह से इसके विपरीत लगे थे."

डुप्लेसी ने कहा, "और जब मैं यहां ऐसे माहौल में आया तो मैंने जो सोचा था, वह पूरी तरह से अलग निकले."

उन्होंने कहा, "मुझे फिर पता चला कि कप्तानी के अलग तरीके हो सकते हैं, लेकिन अपना तरीका होना महत्वपूर्ण है. क्योंकि जब दबाव आता है तो खुद का तरीका ही मदद करता है. इसलिये मैं विराट कोहली की कप्तानी की शैली नहीं अपना सकता क्योंकि मैं विराट कोहली नहीं हूं. मैं एमएस धोनी की तरह की कप्तानी की कोशिश भी नहीं कर सकता."

डुप्लेसी ने कहा, "लेकिन मैंने कुछ चीजें सीखी हैं जिससे मेरी कप्तानी की शैली में मदद मिली. मैं इस यात्रा के लिये शुक्रगुजार हूं. एमएस (धोनी) शानदार कप्तान हैं और दुनिया के किसी अन्य कप्तान की तुलना में शायद उन्हें सबसे ज्यादा सफलतायें मिली हैं. इस यात्रा का हिस्सा होना सम्मान की बात है."

आरसीबी आईपीएल में अपना अभियान 27 मार्च को मुंबई में पंजाब किंग्स के खिलाफ शुरू करेगी.

बेंगलुरू: पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी की अगुआई करने को तैयार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के नव नियुक्त कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि उनके नेतृत्व का तरीका काफी कुछ ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही है.

डुप्लेसी (37 वर्ष) 2012 से ही धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा रहे हैं और वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिये भी खेले थे जो अब खत्म हो चुकी है.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने फ्रेंचाइजी की वेबसाइट में कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मैं क्रिकेट में अपनी यात्रा में कुछ शानदार कप्तानों के साथ खेला. मैं ग्रीम स्मिथ के साथ खेलते हुए बड़ा हुआ जो दक्षिण अफ्रीका के अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं."

उन्होंने कहा, "और फिर 10 साल एमएस और स्टीफन फ्लेमिंग के साथ, दोनों शानदार कप्तान."

ये भी पढ़ें- Women World Cup: झूलन गोस्वामी ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

डुप्लेसी ने कहा, "मुझे लगता है कि एमएस और मेरी कप्तानी के तरीके में समानता है क्योंकि हम दोनों ही बहुत शांत व्यक्तित्व वाले हैं."

उन्होंने कहा, "लेकिन मेरे लिये दिलचस्प चीज है कि जब मैंने चेन्नई के साथ शुरूआत की थी तो दक्षिण अफ्रीका में कप्तानी संस्कृति को देखते हुए मुझे एमएस पूरी तरह से इसके विपरीत लगे थे."

डुप्लेसी ने कहा, "और जब मैं यहां ऐसे माहौल में आया तो मैंने जो सोचा था, वह पूरी तरह से अलग निकले."

उन्होंने कहा, "मुझे फिर पता चला कि कप्तानी के अलग तरीके हो सकते हैं, लेकिन अपना तरीका होना महत्वपूर्ण है. क्योंकि जब दबाव आता है तो खुद का तरीका ही मदद करता है. इसलिये मैं विराट कोहली की कप्तानी की शैली नहीं अपना सकता क्योंकि मैं विराट कोहली नहीं हूं. मैं एमएस धोनी की तरह की कप्तानी की कोशिश भी नहीं कर सकता."

डुप्लेसी ने कहा, "लेकिन मैंने कुछ चीजें सीखी हैं जिससे मेरी कप्तानी की शैली में मदद मिली. मैं इस यात्रा के लिये शुक्रगुजार हूं. एमएस (धोनी) शानदार कप्तान हैं और दुनिया के किसी अन्य कप्तान की तुलना में शायद उन्हें सबसे ज्यादा सफलतायें मिली हैं. इस यात्रा का हिस्सा होना सम्मान की बात है."

आरसीबी आईपीएल में अपना अभियान 27 मार्च को मुंबई में पंजाब किंग्स के खिलाफ शुरू करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.