ETV Bharat / sports

उम्मीद है कि IPL में दर्शकों को शामिल होने की इजाजत दी जाएगी : BCCI

बीसीसीआई को अगले महीने 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण में दर्शकों को शामिल करने पर कोई दिक्कत नहीं है.

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 7:17 PM IST

बीसीसीआई  IPL  BCCI  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  संयुक्त अरब अमीरात  अमीरात क्रिकेट बोर्ड  ईसीबी
कोषाध्यक्ष अरूण धूमल

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अगले महीने 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण में दर्शकों को शामिल करने पर कोई दिक्कत नहीं है.

इससे पहले अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के महासचिव मुबाशिर उस्मानी ने कहा था, बोर्ड बीसीसीआई और यूएई सरकार के साथ स्टेडियम में दर्शकों को शामिल करने को लेकर चर्चा करेगा. बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने कहा, बोर्ड दर्शकों को देखना पसंद करेगा. लेकिन तब जब इससे खिलाड़ियों और लोगों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं पहुंचेगा.

यह भी पढ़ें: भारत में हॉकी का भविष्य उज्जवल : मनप्रीत

धूमल ने आईएएनएस से कहा, हम इस बारे में काम कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि यूएई सरकार दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी देगी. क्योंकि यहां वैक्सीनेशन हो चुका है. देखते हैं क्या होता है, उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी मिलेगी. शेष यूएई सरकार पर निर्भर करता है.

रिपोर्ट के अनुसार, यूएई सरकार ने आईपीएल के शेष मुकाबलों के दौरान 60 फीसदी दर्शकों को शामिल करने के लिए हरी झंडी दे दी है.

यह भी पढ़ें: इस इंग्लैंड टीम में सिर्फ रूट ही शतक लगाने वाले बल्लेबाज नजर आ रहे हैं : तेंदुलकर

धूमल ने कहा कि आईपीएल 2022 में दो नई टीमें शामिल होंगी. उन्होंने कहा, सभी अब आईपीएल को देखते हैं. हमें भरोसा है कि यह यूएई में भी उत्साहित टूर्नामेंट है. यह आखिरी सीजन है. जहां आईपीएल में आठ टीमें होंगी. संभव है कि अगली बार से इसमें 10 टीमें होंगी. हम इस बारे में काम कर रहे हैं.

नई टीमों के बारे में विस्तार से पूछे जाने को लेकर बीसीसीआई कोषाध्यक्ष ने टिप्पणी करने से मना कर दिया. धूमल ने भारत को लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत पर संतोष व्यक्त किया.

धूमल ने कहा, हमारे पहले के रिकॉर्ड को देखते हुए यह बेहतरीन जीत थी. पहले हॉफ में कुछ चुनौतियां थी, लेकिन बाद में जिस तरह से मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने बल्ले और गेंद से योगदान दिया वो सराहनीय है.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अगले महीने 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण में दर्शकों को शामिल करने पर कोई दिक्कत नहीं है.

इससे पहले अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के महासचिव मुबाशिर उस्मानी ने कहा था, बोर्ड बीसीसीआई और यूएई सरकार के साथ स्टेडियम में दर्शकों को शामिल करने को लेकर चर्चा करेगा. बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने कहा, बोर्ड दर्शकों को देखना पसंद करेगा. लेकिन तब जब इससे खिलाड़ियों और लोगों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं पहुंचेगा.

यह भी पढ़ें: भारत में हॉकी का भविष्य उज्जवल : मनप्रीत

धूमल ने आईएएनएस से कहा, हम इस बारे में काम कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि यूएई सरकार दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी देगी. क्योंकि यहां वैक्सीनेशन हो चुका है. देखते हैं क्या होता है, उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी मिलेगी. शेष यूएई सरकार पर निर्भर करता है.

रिपोर्ट के अनुसार, यूएई सरकार ने आईपीएल के शेष मुकाबलों के दौरान 60 फीसदी दर्शकों को शामिल करने के लिए हरी झंडी दे दी है.

यह भी पढ़ें: इस इंग्लैंड टीम में सिर्फ रूट ही शतक लगाने वाले बल्लेबाज नजर आ रहे हैं : तेंदुलकर

धूमल ने कहा कि आईपीएल 2022 में दो नई टीमें शामिल होंगी. उन्होंने कहा, सभी अब आईपीएल को देखते हैं. हमें भरोसा है कि यह यूएई में भी उत्साहित टूर्नामेंट है. यह आखिरी सीजन है. जहां आईपीएल में आठ टीमें होंगी. संभव है कि अगली बार से इसमें 10 टीमें होंगी. हम इस बारे में काम कर रहे हैं.

नई टीमों के बारे में विस्तार से पूछे जाने को लेकर बीसीसीआई कोषाध्यक्ष ने टिप्पणी करने से मना कर दिया. धूमल ने भारत को लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत पर संतोष व्यक्त किया.

धूमल ने कहा, हमारे पहले के रिकॉर्ड को देखते हुए यह बेहतरीन जीत थी. पहले हॉफ में कुछ चुनौतियां थी, लेकिन बाद में जिस तरह से मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने बल्ले और गेंद से योगदान दिया वो सराहनीय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.