ETV Bharat / sports

Sourav Ganguly 51st Birthday : भारतीय क्रिकेट के 'दादा' का बर्थडे आज, फैंस के लिए गांगुली का बड़ा ऐलान - सौरव गांगुली ने ऑनलाइन मास्टरक्लास का ऐलान किया

Happy Birthday Sourav Ganguly : भारतीय क्रिकेट के सफल कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली शनिवार 8 जुलाई 2023 को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिकेट प्रशंसक गांगुली को प्यार से 'दादा' और 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' के नाम से भी बुलाते हैं. देशभर में 'दादा' के फैंस की कमी नहीं हैं. वहीं, गांगुली ने अपने बर्थडे फैंस के लिए बड़ा ऐलान किया है.

Happy Birthday Sourav Ganguly
सौरव गांगुली बर्थडे
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 1:18 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 1:52 PM IST

Sourav Ganguly Birthday Special : पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली के लिए आज शनिवार का दिन खास है. 8 जुलाई को गांगुली को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. आज के दिन गांगुली ने अपने जीवन के 51 साल पूरे कर लिए हैं. देशभर में सौरव गांगुली के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश कर रहे हैं. इस कड़ी में दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल हैं और गांगुली को जन्मदिन की शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गांगुली को उनके प्रशंसक प्यार से 'दादा' कहकर भी पुकारते हैं. इसके अलावा गांगुली 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' के नाम से भी मशहूर हैं. गांगुली ने अपने बर्थडे पर क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बड़ी घोषणा की है.

सौरव गांगुली ने अपने जन्मदिन के एक दिन पहले 7 जुलाई को अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में सौरव गांगुली के क्रिकेट करियर के सफर को एक साथ दिखाया गया है. इसमें गांगुली क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही गांगुली ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि 'समर्थन और प्यार हमें आगे बढ़ाता है. अभी कुछ घंटे बाकी हैं'. इस वीडियो को 'दादा' के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. यह वीडियों इंटरनेट पर वायरल हो रहा हैं. इसे अभी तक करीब 14 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

सौरव गांगुली की मास्टरक्लास
आज 8 जुलाई को अपने जन्मदिन के मौके पर सौरव गांगुली ने क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. गांगुली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से खुद की ब्लैक ड्रेस में एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि 'अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के 16 सालों से ज्यादा समय और अनगिनत मैचों के बाद इस 51वें जन्मदिन पर मैं आपके लिए अपनी सीखों का साराशं प्रस्तुत करता हूं. वे अब आपके हैं. "सौरव गांगुली मास्टरक्लास" की घोषणा, एक ऐप जिसके नेतृत्व पर मेरा पहला ऑनलाइन पाठ्यक्रम है. इसके लिए धन्यवाद. इतने कम समय में ऐसा करने में तकनीकी सहायता के लिए और टीम, आप लोग हमेशा एक परिवार रहे हैं. क्लासप्लस और मैं मिलकर इस पाठ्यक्रम से होने वाली सारी आय वंचितों की शिक्षा के लिए दान करेंगे'.

  • 16+ years of international cricket and countless matches later… on this 51st bday, I sum up my learnings for you. They are now yours!
    Announcing “Sourav Ganguly Masterclass”, an app that has my first-ever online course on leadership - https://t.co/fX0dM4NVTb

    Thanks to… pic.twitter.com/Dek5fBzBM5

    — Sourav Ganguly (@SGanguly99) July 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

BCCI ने दी बधाई
सौरव गांगुली के जन्मदिन के मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनकी तस्वीर शेयर करके उन्हें शुभकानाएं दी हैं. इसके साथ ही गांगुली के क्रिकेट करियर की जानकारी देते हुए उनके मैच, रन और शतकों के बारे में बताया है. गांगुली ने करियर के तीनों फॉर्मेट में करीब 424 मैच खेले हैं. इन मैचों की पारियों में उन्होंने 18,575 रन बनाए हैं. इसके अलावा उनके नाम 38 शतक भी दर्ज हैं.

  • 4️⃣2️⃣4️⃣ intl. matches
    1️⃣8️⃣5️⃣7️⃣5️⃣ intl. runs 👌🏻
    3️⃣8️⃣ intl. centuries 💯

    Here's wishing former #TeamIndia Captain and former BCCI President @SGanguly99 a very Happy Birthday. 👏 🎂 pic.twitter.com/fd1IdQzy24

    — BCCI (@BCCI) July 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खेल की खबरें पढ़ें :

Sourav Ganguly Birthday Special : पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली के लिए आज शनिवार का दिन खास है. 8 जुलाई को गांगुली को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. आज के दिन गांगुली ने अपने जीवन के 51 साल पूरे कर लिए हैं. देशभर में सौरव गांगुली के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश कर रहे हैं. इस कड़ी में दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल हैं और गांगुली को जन्मदिन की शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गांगुली को उनके प्रशंसक प्यार से 'दादा' कहकर भी पुकारते हैं. इसके अलावा गांगुली 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' के नाम से भी मशहूर हैं. गांगुली ने अपने बर्थडे पर क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बड़ी घोषणा की है.

सौरव गांगुली ने अपने जन्मदिन के एक दिन पहले 7 जुलाई को अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में सौरव गांगुली के क्रिकेट करियर के सफर को एक साथ दिखाया गया है. इसमें गांगुली क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही गांगुली ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि 'समर्थन और प्यार हमें आगे बढ़ाता है. अभी कुछ घंटे बाकी हैं'. इस वीडियो को 'दादा' के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. यह वीडियों इंटरनेट पर वायरल हो रहा हैं. इसे अभी तक करीब 14 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

सौरव गांगुली की मास्टरक्लास
आज 8 जुलाई को अपने जन्मदिन के मौके पर सौरव गांगुली ने क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. गांगुली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से खुद की ब्लैक ड्रेस में एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि 'अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के 16 सालों से ज्यादा समय और अनगिनत मैचों के बाद इस 51वें जन्मदिन पर मैं आपके लिए अपनी सीखों का साराशं प्रस्तुत करता हूं. वे अब आपके हैं. "सौरव गांगुली मास्टरक्लास" की घोषणा, एक ऐप जिसके नेतृत्व पर मेरा पहला ऑनलाइन पाठ्यक्रम है. इसके लिए धन्यवाद. इतने कम समय में ऐसा करने में तकनीकी सहायता के लिए और टीम, आप लोग हमेशा एक परिवार रहे हैं. क्लासप्लस और मैं मिलकर इस पाठ्यक्रम से होने वाली सारी आय वंचितों की शिक्षा के लिए दान करेंगे'.

  • 16+ years of international cricket and countless matches later… on this 51st bday, I sum up my learnings for you. They are now yours!
    Announcing “Sourav Ganguly Masterclass”, an app that has my first-ever online course on leadership - https://t.co/fX0dM4NVTb

    Thanks to… pic.twitter.com/Dek5fBzBM5

    — Sourav Ganguly (@SGanguly99) July 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

BCCI ने दी बधाई
सौरव गांगुली के जन्मदिन के मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनकी तस्वीर शेयर करके उन्हें शुभकानाएं दी हैं. इसके साथ ही गांगुली के क्रिकेट करियर की जानकारी देते हुए उनके मैच, रन और शतकों के बारे में बताया है. गांगुली ने करियर के तीनों फॉर्मेट में करीब 424 मैच खेले हैं. इन मैचों की पारियों में उन्होंने 18,575 रन बनाए हैं. इसके अलावा उनके नाम 38 शतक भी दर्ज हैं.

  • 4️⃣2️⃣4️⃣ intl. matches
    1️⃣8️⃣5️⃣7️⃣5️⃣ intl. runs 👌🏻
    3️⃣8️⃣ intl. centuries 💯

    Here's wishing former #TeamIndia Captain and former BCCI President @SGanguly99 a very Happy Birthday. 👏 🎂 pic.twitter.com/fd1IdQzy24

    — BCCI (@BCCI) July 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खेल की खबरें पढ़ें :

Last Updated : Jul 8, 2023, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.