हैदराबाद: पूर्व भारतीय ओपनर अरुण लाल 66 साल की उम्र में दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी होने वाली वाइफ का नाम बुलबुल साहा है, जिनकी उम्र 38 साल है. यानी बुलबुल, अरुण से 28 साल छोटी हैं.
बता दें कि यह शादी 2 मई को कोलकाता के एक होटल में होनी है. बुलबुल साहा पेशे से टीचर हैं. दोनों लंबे वक्त से एक-दूसरे को जानते हैं. अरुण फिलहाल, बंगाल की रणजी टीम के कोच हैं.
अरुण लाल ने पहली शादी रीना से की थी और दोनों ने अपनी सहमति के बाद तलाक ले लिया था. क्रिकेटर ने इस शादी के लिए अपनी पहली पत्नी से भी मंजूरी ली है और उनकी रजामंदी के बाद ही बुलबुल से शादी का फैसला लिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अरुण लाल ने एक महीने पहले ही 38 साल की बुलबुल से सगाई की थी और अब दोनों शादी करने जा रहे हैं. लाल का पहली पत्नी रीना से तलाक हो गया है, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने की वजह से वो कुछ समय से उनके साथ ही रह रहे थे.
ऐसी भी जानकारी सामने आ रही है कि शादी के बाद अरुण लाल और बुलबुल बीमार रीना की देखभाल की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. उनकी शादी में भी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के पदाधिकारियों के अलावा बंगाल टीम के खिलाड़ी भी शिरकत करेंगे.
अरुण का जन्म एक अगस्त 1955 को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था. उन्होंने भारत के लिए 16 टेस्ट और 13 वनडे खेले. इसमें उन्होंने 729 और 122 रन बनाए. अरुण इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके. उन्होंने फर्स्ट क्लास में 156 मैच खेले, जिसमें 30 शतक जमाते हुए कुल 10,421 रन बनाए. उनके पिता, चाचा और चेचेरे भाइयों ने भी रणजी ट्रॉफी खेली थी. अरुण को 6 साल पहले कैंसर हो गया था. इसी वजह से उन्होंने कॉमेंट्री छोड़ दी थी. इससे उबरने के बाद उन्होंने दोबारा मैदान में वापसी की, लेकिन कोच के रूप में.
अरुण लाल की कोचिंग में बंगाल टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार आया और टीम 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेली थी. इस साल भी टीम ने नॉकआउट स्टेज के लिए क्वॉलीफाई किया था.
यह भी पढ़ें: IPL Point Table: बेबस मुंबई को 'नवाबों' के हराने के बाद बदला प्वाइंट टेबल का समीकरण