ETV Bharat / sports

Kapil Dev on Rishabh Pant : पंत को क्यों तमाचा जड़ना चाहते हैं कपिल देव, बताई ये बड़ी वजह - ऋशभ पंत पर भड़के कपिल देव

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने ऋषभ पंत को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने ऋषभ पंत के ठीक हो जाने के बाद उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारने की बात कही है. आखिरकार कपिल देव पंत पर क्यों भड़क गए हैं. यह जनाने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Rishabh Pant Kapil Dev
ऋषभ पंत कपिल देव
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 2:06 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज कपिल देव टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर भड़क गए हैं. उन्होंने एक बयान में कहा है कि वे ऋषभ पंत के ठीक होने के बाद उन्हें एक जोरदार चांटा मारना चाहते हैं. आखिर कपिल देव को पंत पर इतना गुस्सा क्यों आ रहा है. इस बात का खुलासा खुद कपिल देव ने किया है. पंत ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट शेयर किया था. उसके बाद से कपिल देव पंत से नाराज चल रहे हैं. ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद से अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के बाद पंत की हालत में भी सुधार हो रहा है. इस तरह से पंत जल्द ही रिकवर हो रहे हैं.

कपिल देव के ऋषभ पंत को थप्पड़ मारने वाले बयान ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. अब हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर कपिल ऐसा क्यों करना चाहते हैं. बतादें कि 8 फरवरी को ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम से एक स्टोरी शेयर की थी. पंत ने उस स्टोरी के कैप्शन में बाहर की खुली हवा का जिक्र किया था. इसके बाद ही पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव का बयान आया कि जैसे ही पंत ठीक हो जाएंगे, तब वे उन्हें एक तमाचा लगाएंगे. यह बात कपिल देव ने गुस्से में नहीं बल्कि बड़े ही प्यार भरे अंदाज में कही थी.

कपिल देव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'मैं उसे बहुत प्यार करता हूं. मैं चाहता हूं कि ऋषभ पंत ठीक हो जाए ताकि मैं उसे थप्पड़ मार सकूं और उसे अपना ख्याल रखने के लिए बोल सकूं.' कपिल देव का कहना है कि ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की वजह से टीम इंडिया मुश्किल में आ गई है. पंत की भारतीय टीम में गैरमौजूदगी खल रही है. कपिल देव ने पंत पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आजकल के बच्चे ऐसी गलतियां क्यों करते हैं. कपिल देव ने कहा कि जैसे माता-पिता की जिम्मेदारी होती है कि बच्चे जब गलती करें तो वे उन्हें थप्पड़ मारें. ताकि वे दोबारा उस गलती को ना करें. उन्होंने पंत को थप्पड़ मारने की बात इसी लिहाज से कही है. ऋषभ पंत मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं. पंत की कई तरह की सर्जरी हुई हैं, जिनसे वो अब रिकवर हो रहे हैं. इसके चलते पंत 9 फरवरी से खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से लेकर कई अहम टूर्नामेंट्स मिस कर रहे हैं.

पढ़ें- KS Bharath : टेस्ट जर्सी मिलने पर इमोशनल हुए भरत, जानिए किसे दिया अपनी सफलता का क्रेडिट

नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज कपिल देव टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर भड़क गए हैं. उन्होंने एक बयान में कहा है कि वे ऋषभ पंत के ठीक होने के बाद उन्हें एक जोरदार चांटा मारना चाहते हैं. आखिर कपिल देव को पंत पर इतना गुस्सा क्यों आ रहा है. इस बात का खुलासा खुद कपिल देव ने किया है. पंत ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट शेयर किया था. उसके बाद से कपिल देव पंत से नाराज चल रहे हैं. ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद से अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के बाद पंत की हालत में भी सुधार हो रहा है. इस तरह से पंत जल्द ही रिकवर हो रहे हैं.

कपिल देव के ऋषभ पंत को थप्पड़ मारने वाले बयान ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. अब हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर कपिल ऐसा क्यों करना चाहते हैं. बतादें कि 8 फरवरी को ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम से एक स्टोरी शेयर की थी. पंत ने उस स्टोरी के कैप्शन में बाहर की खुली हवा का जिक्र किया था. इसके बाद ही पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव का बयान आया कि जैसे ही पंत ठीक हो जाएंगे, तब वे उन्हें एक तमाचा लगाएंगे. यह बात कपिल देव ने गुस्से में नहीं बल्कि बड़े ही प्यार भरे अंदाज में कही थी.

कपिल देव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'मैं उसे बहुत प्यार करता हूं. मैं चाहता हूं कि ऋषभ पंत ठीक हो जाए ताकि मैं उसे थप्पड़ मार सकूं और उसे अपना ख्याल रखने के लिए बोल सकूं.' कपिल देव का कहना है कि ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की वजह से टीम इंडिया मुश्किल में आ गई है. पंत की भारतीय टीम में गैरमौजूदगी खल रही है. कपिल देव ने पंत पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आजकल के बच्चे ऐसी गलतियां क्यों करते हैं. कपिल देव ने कहा कि जैसे माता-पिता की जिम्मेदारी होती है कि बच्चे जब गलती करें तो वे उन्हें थप्पड़ मारें. ताकि वे दोबारा उस गलती को ना करें. उन्होंने पंत को थप्पड़ मारने की बात इसी लिहाज से कही है. ऋषभ पंत मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं. पंत की कई तरह की सर्जरी हुई हैं, जिनसे वो अब रिकवर हो रहे हैं. इसके चलते पंत 9 फरवरी से खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से लेकर कई अहम टूर्नामेंट्स मिस कर रहे हैं.

पढ़ें- KS Bharath : टेस्ट जर्सी मिलने पर इमोशनल हुए भरत, जानिए किसे दिया अपनी सफलता का क्रेडिट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.