ETV Bharat / sports

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा से 33 लाख की ठगी, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी और उनके बेटे पर मुकदमा - हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा से इनवेस्टमेंट के नाम पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी और उनके बेटे ने कई लाख (Akash Chopra Hyderabad fraud case) रुपये ले लिए. इसके बाद रुपये नहीं लौटाए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Akash Chopra Hyderabad fraud cas
Akash Chopra Hyderabad fraud cas
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 6:47 PM IST

आगरा : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के साथ 33 लाख की धोखाधड़ी की गई है. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी और उनके बेटे पर आरोप लगा है. पूर्व क्रिकेटर ने थाना हरीपर्वत में आरोपियों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कराया है. वहीं क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता भी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करा चुके हैं.

मुनाफे का वादा कर की गई ठगी : हरीपर्वत थाने में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और आगरा निवासी आकाश चोपड़ा ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी और उनके बेटे के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है, इससे पहले आगरा के ही क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता भी आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी और बहू को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा चुके हैं. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक पारीक स्पोर्ट्स एंड शॉप के मालिक ध्रुव पारीक और उनके पिता कमलेश पारीक का जूते का व्यवसाय है. आरोपी ध्रुव पारीक ने अपने स्पोर्ट्स शूज के व्यवसाय में इन्वेस्टमेंट के तौर पर 57.80 लाख रुपये लिए थे. आकाश चौपड़ा को मुनाफा देने का वादा करके रकम व्यवसाय में इन्वेस्टमेंट कराई गई थी.

इनवेस्टमेंट के नाम पर ली गई थी रकम.
इनवेस्टमेंट के नाम पर ली गई थी रकम.

आरोपी नहीं उठा रहे फोन : पीड़ित आकाश चोपड़ा की ओर से लगाए गए आरोप के अनुसार विश्वास के तौर पर ध्रुव से लिखित एग्रीमेंट भी हस्ताक्षर कराया था. एग्रीमेंट की शर्तों के अनुसार 30 दिन के अंदर 20 प्रतिशत लाभ के साथ ध्रुव की फर्म को रकम वापस करनी थी. ध्रुव ने पोस्ट डेटेड चेक भी दिए थे. मगर तय समय अनुसार रकम नहीं लौटाई गई. 12 महीने में केवल 24.5 लाख रुपए वापस किए गए. इस बात की शिकायत आकाश चोपड़ा ने ध्रुव के पिता कमलेश पारीक से की. इस पर उन्होंने बेटे द्वारा ली गई रकम की जल्द भरपाई करने की बात कही, लेकिन अब कमलेश पारीक और ध्रुव पारीक फोन भी नहीं उठा रहे हैं. दोनों कॉल के साथ मेसेज का भी कोई रिप्लाई नहीं दे रहे हैं. इससे तंग आकर दोनों पिता-पुत्र के खिलाफ थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

क्रिकेटर दीपक चाहर भी दर्ज करा चुके हैं मुकदमा.
क्रिकेटर दीपक चाहर भी दर्ज करा चुके हैं मुकदमा.

पोस्ट डेटेड चेक भी हुए बाउंस : पूर्व क्रिकेटर आकाश चौपड़ा ने पुलिस को बताया कि ध्रुव ने बकाया 33.30 लाख की रकम के पोस्ट डेटेड चेक दिए थे वह भी बाउंस हो गए हैं. उनका कहन है कि 33.30 लाख की रकम फंस गई है. वहीं हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी पिता और पुत्र के खिलाफ क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता ने भी धोखाधड़ी और बहू जया चाहर को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा चुके हैं. दीपक चाहर की पत्नी जया चाहर से व्यवसाय के नाम पर ध्रुव और उसके पिता कमलेश ने 10 लाख रुपए लिए थेस लेकिन रुपये नहीं लौटाए. थाना हरीपर्वत प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : नीदरलैंड में लोग क्रिकेट को क्यों नहीं अपनाते? आकाश चोपड़ा ने दिया यह जवाब

आगरा : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के साथ 33 लाख की धोखाधड़ी की गई है. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी और उनके बेटे पर आरोप लगा है. पूर्व क्रिकेटर ने थाना हरीपर्वत में आरोपियों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कराया है. वहीं क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता भी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करा चुके हैं.

मुनाफे का वादा कर की गई ठगी : हरीपर्वत थाने में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और आगरा निवासी आकाश चोपड़ा ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी और उनके बेटे के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है, इससे पहले आगरा के ही क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता भी आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी और बहू को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा चुके हैं. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक पारीक स्पोर्ट्स एंड शॉप के मालिक ध्रुव पारीक और उनके पिता कमलेश पारीक का जूते का व्यवसाय है. आरोपी ध्रुव पारीक ने अपने स्पोर्ट्स शूज के व्यवसाय में इन्वेस्टमेंट के तौर पर 57.80 लाख रुपये लिए थे. आकाश चौपड़ा को मुनाफा देने का वादा करके रकम व्यवसाय में इन्वेस्टमेंट कराई गई थी.

इनवेस्टमेंट के नाम पर ली गई थी रकम.
इनवेस्टमेंट के नाम पर ली गई थी रकम.

आरोपी नहीं उठा रहे फोन : पीड़ित आकाश चोपड़ा की ओर से लगाए गए आरोप के अनुसार विश्वास के तौर पर ध्रुव से लिखित एग्रीमेंट भी हस्ताक्षर कराया था. एग्रीमेंट की शर्तों के अनुसार 30 दिन के अंदर 20 प्रतिशत लाभ के साथ ध्रुव की फर्म को रकम वापस करनी थी. ध्रुव ने पोस्ट डेटेड चेक भी दिए थे. मगर तय समय अनुसार रकम नहीं लौटाई गई. 12 महीने में केवल 24.5 लाख रुपए वापस किए गए. इस बात की शिकायत आकाश चोपड़ा ने ध्रुव के पिता कमलेश पारीक से की. इस पर उन्होंने बेटे द्वारा ली गई रकम की जल्द भरपाई करने की बात कही, लेकिन अब कमलेश पारीक और ध्रुव पारीक फोन भी नहीं उठा रहे हैं. दोनों कॉल के साथ मेसेज का भी कोई रिप्लाई नहीं दे रहे हैं. इससे तंग आकर दोनों पिता-पुत्र के खिलाफ थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

क्रिकेटर दीपक चाहर भी दर्ज करा चुके हैं मुकदमा.
क्रिकेटर दीपक चाहर भी दर्ज करा चुके हैं मुकदमा.

पोस्ट डेटेड चेक भी हुए बाउंस : पूर्व क्रिकेटर आकाश चौपड़ा ने पुलिस को बताया कि ध्रुव ने बकाया 33.30 लाख की रकम के पोस्ट डेटेड चेक दिए थे वह भी बाउंस हो गए हैं. उनका कहन है कि 33.30 लाख की रकम फंस गई है. वहीं हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी पिता और पुत्र के खिलाफ क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता ने भी धोखाधड़ी और बहू जया चाहर को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा चुके हैं. दीपक चाहर की पत्नी जया चाहर से व्यवसाय के नाम पर ध्रुव और उसके पिता कमलेश ने 10 लाख रुपए लिए थेस लेकिन रुपये नहीं लौटाए. थाना हरीपर्वत प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : नीदरलैंड में लोग क्रिकेट को क्यों नहीं अपनाते? आकाश चोपड़ा ने दिया यह जवाब

Last Updated : Nov 4, 2023, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.